29 December 2024 Current Affairs
GK GS QUIZ
➼ भारत में हर वर्ष 28 दिसंबर को ‘कांग्रेस स्थापना दिवस’ मनाया जाता है। बता दें कि कांग्रेस का पहला अधिवेशन 28 दिसंबर, 1885 को हुआ था।
➼ मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान भारती द्वारा संयुक्त रूप से ‘11वां भोपाल विज्ञान मेला’27 से 30 दिसंबर तक जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा।
➼ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 117वीं कड़ी होगी।
➼ हाल ही में मध्य प्रदेश के ‘बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व’(Bandhavgarh Tiger Reserve) में फेस-44 की गणना शुरू हुई है। इसमें टाइगर रिजर्व के 9 परिक्षेत्रों में 640 स्थानों पर 1200 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इस गणना के बाद आँकड़ों को एकत्रित कर वाइल्ड-लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजा जाएगा।
➼ उत्तराखंड की ‘साहसिक खेल‘ पर आधारित झांकी ‘गणतंत्र दिवस परेड-2025’ में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाएगी। इस झांकी में रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बन्जी जम्पिंग, ट्रैकिंग जैसे साहसिक खेलों को प्रदर्शित किया जाएगा।
➼ निशानेबाजी में ओलंपियन ‘विजयवीर सिद्धू’ ने 67वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
➼ भारत के बैंकों का लाभ लगातार छठे वर्ष 2023-24 में भी बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत के बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और यह बैंकों के ऋण और जमा में लगातार वृद्धि से भी उजागर होती है।
➼ देश में 2023-24 में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन हुआ है। वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन वर्ष 2022-23 में 893.191 मिलियन टन की तुलना में 997.826 मिलियन टन हुआ है, जो कि लगभग 11.71 प्रतिशत अधिक है।
➼ भारतीय सेना दल 29 दिसंबर को 18वें बटालियन स्तर के संयुक्त सैन्य ‘अभ्यास सूर्य किरण’ (Exercise Surya Kiran) में भाग लेने के लिए नेपाल रवाना हुआ है। इस दल में 334 सैनिक शामिल हैं। इस अभ्यास का आयोजन नेपाल के सलझंडी में 31 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 तक होगा।
GK GS QUIZ
➼ भारत में हर वर्ष 28 दिसंबर को ‘कांग्रेस स्थापना दिवस’ मनाया जाता है। बता दें कि कांग्रेस का पहला अधिवेशन 28 दिसंबर, 1885 को हुआ था।
➼ मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान भारती द्वारा संयुक्त रूप से ‘11वां भोपाल विज्ञान मेला’27 से 30 दिसंबर तक जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा।
➼ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 117वीं कड़ी होगी।
➼ हाल ही में मध्य प्रदेश के ‘बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व’(Bandhavgarh Tiger Reserve) में फेस-44 की गणना शुरू हुई है। इसमें टाइगर रिजर्व के 9 परिक्षेत्रों में 640 स्थानों पर 1200 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इस गणना के बाद आँकड़ों को एकत्रित कर वाइल्ड-लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजा जाएगा।
➼ उत्तराखंड की ‘साहसिक खेल‘ पर आधारित झांकी ‘गणतंत्र दिवस परेड-2025’ में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाएगी। इस झांकी में रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बन्जी जम्पिंग, ट्रैकिंग जैसे साहसिक खेलों को प्रदर्शित किया जाएगा।
➼ निशानेबाजी में ओलंपियन ‘विजयवीर सिद्धू’ ने 67वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
➼ भारत के बैंकों का लाभ लगातार छठे वर्ष 2023-24 में भी बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत के बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और यह बैंकों के ऋण और जमा में लगातार वृद्धि से भी उजागर होती है।
➼ देश में 2023-24 में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन हुआ है। वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन वर्ष 2022-23 में 893.191 मिलियन टन की तुलना में 997.826 मिलियन टन हुआ है, जो कि लगभग 11.71 प्रतिशत अधिक है।
➼ भारतीय सेना दल 29 दिसंबर को 18वें बटालियन स्तर के संयुक्त सैन्य ‘अभ्यास सूर्य किरण’ (Exercise Surya Kiran) में भाग लेने के लिए नेपाल रवाना हुआ है। इस दल में 334 सैनिक शामिल हैं। इस अभ्यास का आयोजन नेपाल के सलझंडी में 31 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 तक होगा।