कलाम Pre REET Exam 2025: परीक्षा से पहले एक परीक्षा इस परीक्षा का
प्रमुख उद्देश्य परीक्षा से पहले विद्यार्थी की तैयारी को बोर्ड द्वारा आयोजित होने जा रही पात्रता परीक्षा के स्तर के अनुरूप जांचना तथा परीक्षा से पहले अपनी कमियों में सुधार कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना है।
चूँकि REET एक पात्रता परीक्षा है जिसमें नकारात्मक अंकन नहीं है अतः टीम कलाम द्वारा एक नवीन पहल करते हुए
लगभग 120 अंको की GIST बुकलेट्स तैयार की गई है जिसे 4 से 5 दिनों में पढ़ा जा सकता है तथा परीक्षा से पहले रिवीजन की एक शृंखला बनाई जा सकती है जो निश्चित रूप से कम समय में समग्र तैयारी के लिए कारगर साबित होगी।
प्री REET में रजिस्टर्ड सभी अभ्यर्थियों तथा REET टास्क आधारित टेस्ट सीरीज के सभी अभ्यर्थियों को ये बुकलेट्स यथासमय निर्धारित स्थलों पर वितरित की जाएगी।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी: • परीक्षा के स्तर: Level-I एवं Level-II (SST एवं Science)
• परीक्षा तिथि:
16 फरवरी 2025 • आवेदन प्रारंभ तिथि:
3 फरवरी 2025 • आवेदन की अंतिम तिथि:
12 फरवरी 2025 • परीक्षा शुल्क:
₹200 + GST (GIST बुकलेट सहित)
नोट- REET टास्क आधारित ऑफलाइन टेस्ट सीरीज में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिए Pre REET परीक्षा निःशुल्क होगी। परीक्षा की विशेषताएँ: 1
भाषा विकल्प: परीक्षा में भाषा प्रथम एवं भाषा द्वितीय के रूप में
हिंदी, अंग्रेज़ी एवं संस्कृत के विकल्प उपलब्ध होंगे।
2
GIST बुकलेट: अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र तथा विषय से संबंधित संक्षिप्त व सटीक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
3
द्विभाषी प्रश्न पत्र: परीक्षा का प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा।
आवेदन करने के लिए क्लिक करें:
🔗
Apply Here : - https://kalam.academy/reet/pre-reet-exam-2025धन्यवाद!
टीम कलाम