♦️03 January 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on January 2, 'World Introvert Day' is celebrated all over the world. The purpose of this day is to honor the uniqueness of introverts and raise awareness towards them.
हर वर्ष 02 जनवरी को दुनियाभर में ‘विश्व अंतर्मुखी दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य अंतर्मुखी व्यक्तियों की अद्वितीयता का सम्मान करना और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
➼ Sale of tickets for the Republic Day parade and Beating Retreat will begin from January 2. According to the Defence Ministry, tickets can be purchased from Sena Bhawan, Shastri Bhawan, Jantar Mantar, Pragati Maidan and Rajiv Chowk metro station by showing original photo ID.
गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकटों की बिक्री 2 जनवरी से शुरू हो रही है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार टिकट सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर-मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से मूल फोटो पहचान पत्र दिखाकर खरीदी जा सकती हैं।
➼ Air Marshal Jeetendra Mishra took over the Western Command of the Indian Air Force from Wednesday, January 1. He replaced Air Marshal Pankaj Sinha, who retired after over 39 years of service.
एयर मार्शल जितेन्द्र मिश्रा (Air Marshal Jeetendra Mishra) ने बुधवार 1 जनवरी से भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान का कार्यभार संभाला है। उन्होंने एयर मार्शल पंकज सिन्हा का स्थान लिया है, जो 39 वर्ष से अधिक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं।
➼ Union Home Minister Amit Shah will attend the book release program as the chief guest in New Delhi on January 2. The book Jammu Kashmir and Ladakh: Throughthe Ages presents a history of three thousand years of Jammu Kashmir and Ladakh in seven volumes.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 जनवरी को नई दिल्ली में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख : थ्रू द एजेज़ पुस्तक के सात खंडों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तीन हजार वर्षों का इतिहास प्रस्तुत किया गया है।
➼ In the month of December last year, the total Goods and Services Tax- GST collection increased by 7.3 percent as compared to the same period of the year 2023 and it has reached Rs one lakh 77 thousand crore .
पिछले वर्ष दिसंबर महीने में कुल वस्तु और सेवाकर- GST संग्रह में, वर्ष 2023 की इसी अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह एक लाख 77 हजार करोड़ रुपये हो गया है।
➼ The Gujarat government has approved the creation of a new district called Vav-Thradby splitting the existing Banaskantha district in North Gujarat . This will be the 34th district of Gujarat, with its headquarters at Tharad.
गुजरात सरकार ने उत्तर गुजरात के मौजूदा बनासकांठा जिले को विभाजित करके वाव-थराद नामक एक नया जिला बनाने को मंजूरी दी है। यह गुजरात का 34वां जिला होगा, जिसका मुख्यालय थराद में होगा।
➼ Senior IPS officer of 1993 batch 'Vitul Kumar' has been appointed as the new Director General (DG) of the Central Reserve Police Force (CRPF). He will replace IPS Anish Dayal Singh, who retired from the post of CRPF DG on December 31, 2024.
1993 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘वितुल कुमार’ को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। वह 31 दिसंबर, 2024 को CRPF डीजी के पद से रिटायर हुए आईपीएस अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे।
Daily Current Affairs & Gk Quiz For UPSC SSC BPSC Railway Banking Other Exams
https://whatsapp.com/channel/0029Va4YWrFBFLgOJN5R6b3e
Share जरूर करें ‼️.......
➼ Every year on January 2, 'World Introvert Day' is celebrated all over the world. The purpose of this day is to honor the uniqueness of introverts and raise awareness towards them.
हर वर्ष 02 जनवरी को दुनियाभर में ‘विश्व अंतर्मुखी दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य अंतर्मुखी व्यक्तियों की अद्वितीयता का सम्मान करना और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
➼ Sale of tickets for the Republic Day parade and Beating Retreat will begin from January 2. According to the Defence Ministry, tickets can be purchased from Sena Bhawan, Shastri Bhawan, Jantar Mantar, Pragati Maidan and Rajiv Chowk metro station by showing original photo ID.
गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकटों की बिक्री 2 जनवरी से शुरू हो रही है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार टिकट सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर-मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से मूल फोटो पहचान पत्र दिखाकर खरीदी जा सकती हैं।
➼ Air Marshal Jeetendra Mishra took over the Western Command of the Indian Air Force from Wednesday, January 1. He replaced Air Marshal Pankaj Sinha, who retired after over 39 years of service.
एयर मार्शल जितेन्द्र मिश्रा (Air Marshal Jeetendra Mishra) ने बुधवार 1 जनवरी से भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान का कार्यभार संभाला है। उन्होंने एयर मार्शल पंकज सिन्हा का स्थान लिया है, जो 39 वर्ष से अधिक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं।
➼ Union Home Minister Amit Shah will attend the book release program as the chief guest in New Delhi on January 2. The book Jammu Kashmir and Ladakh: Throughthe Ages presents a history of three thousand years of Jammu Kashmir and Ladakh in seven volumes.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 जनवरी को नई दिल्ली में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख : थ्रू द एजेज़ पुस्तक के सात खंडों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तीन हजार वर्षों का इतिहास प्रस्तुत किया गया है।
➼ In the month of December last year, the total Goods and Services Tax- GST collection increased by 7.3 percent as compared to the same period of the year 2023 and it has reached Rs one lakh 77 thousand crore .
पिछले वर्ष दिसंबर महीने में कुल वस्तु और सेवाकर- GST संग्रह में, वर्ष 2023 की इसी अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह एक लाख 77 हजार करोड़ रुपये हो गया है।
➼ The Gujarat government has approved the creation of a new district called Vav-Thradby splitting the existing Banaskantha district in North Gujarat . This will be the 34th district of Gujarat, with its headquarters at Tharad.
गुजरात सरकार ने उत्तर गुजरात के मौजूदा बनासकांठा जिले को विभाजित करके वाव-थराद नामक एक नया जिला बनाने को मंजूरी दी है। यह गुजरात का 34वां जिला होगा, जिसका मुख्यालय थराद में होगा।
➼ Senior IPS officer of 1993 batch 'Vitul Kumar' has been appointed as the new Director General (DG) of the Central Reserve Police Force (CRPF). He will replace IPS Anish Dayal Singh, who retired from the post of CRPF DG on December 31, 2024.
1993 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘वितुल कुमार’ को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। वह 31 दिसंबर, 2024 को CRPF डीजी के पद से रिटायर हुए आईपीएस अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे।
Daily Current Affairs & Gk Quiz For UPSC SSC BPSC Railway Banking Other Exams
https://whatsapp.com/channel/0029Va4YWrFBFLgOJN5R6b3e
Share जरूर करें ‼️.......