♦️
09 March 2025 Current Affairs in English & Hindi ➼ In March 2025, Punjab state government launched '
Project Hifazat' to strengthen women and child safety.
मार्च 2025 में, पंजाब राज्य सरकार ने महिला एवं बाल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए '
प्रोजेक्ट हिफाजत' शुरू किया है।
➼ Recently '
NaMo Hospital' has been inaugurated by Prime Minister Narendra Modi.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा '
नमो अस्पताल' का उद्धाटन किया गया है।
➼ Recently HDFC Bank has launched
Project HAQ (Hawaii Veterans Wellness Center).
हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने
प्रोजेक्ट हक (हवाई अनुभवी कल्याण केंद्र) लॉन्च किया है।
➼ According to '
The Wealth Report 2025', Fourth rank of India in the global wealth ranking.
‘
द वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, वैश्विक संपत्ति रैंकिंग में भारत का चौथा स्थान है।
➼ Recently '
Sahitya Akademi's Literature Festival 2025' was organized in New Delhi.
हाल ही में नई दिल्ली में '
साहित्य अकादमी’ का साहित्य महोत्सव 2025' को आयोजित किया गया।
➼ The theme of International Women's Day 2025 is: '
Accelerating Action'
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की थीम है:
'कार्रवाई में तेजी' ➼ Recently Uttarakhand state government has approved the Integrated Pension Scheme and New Excise Policy 2025 of the Central Government.
हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की एकीकृत पेंशन योजना और नई आबकारी नीति 2025 को मंजूरी दे दी है। ➼ Recently Hyderabad IIT institute and Coal India Limited have partnered to set up a clean coal energy and net zero center.
हाल ही में हैदराबाद आईआईटी संस्थान और कोल इंडिया लिमिटेड ने स्वच्छ कोयला ऊर्जा तथा नेट जीरो केंद्र स्थापित करने के लिए साझेदारी की है। ➼ Recently, for the first time in Bihar, a live display of the military might of the armed forces, Shaurya Vedna Utsav, was organised.
हाल ही में बिहार में पहली बार सशस्त्र बलों की सैन्य शक्ति का जीवंत प्रदर्शन, शौर्य वेदना उत्सव, आयोजित हुआ है। ➼ Recently Bengaluru City University has been renamed after Dr. Manmohan Singh.
हाल ही में बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा गया है। ➼ Recently Ministry of Panchayati Raj has launched a new campaign to promote real leadership of women and eliminate the 'Sarpanch pati' culture.
हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय ने महिलाओं के वास्तविक नेतृत्व को बढ़ावा देने और 'सरपंच पति' संस्कृति को खत्म करने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है। ➼ Recently Fisheries Startup Conclave 2.0 was organized in Hyderabad.
हाल ही में हैदराबाद में मत्स्य पालन स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन हुआ है। ➼ Recently Himachal Pradesh has signed an agreement for India's first API, green hydrogen and ethanol facility.
हाल ही में हिमाचल प्रदेश ने भारत की पहली एपीआई, हरित हाइड्रोजन और इथेनॉल सुविधा के लिए समझौता किया है। ➼ According to the Brand Finance Insurance 2025 report, Life Insurance Corporation of India has been ranked as the third strongest insurance brand in the world.
ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 2025 रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जीवन बीमा निगम को दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड माना गया है। ➼ Recently Maharashtra government will set up a '
Media Monitoring Centre' to monitor news content.
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने समाचार सामग्री की निगरानी के लिए एक 'मीडिया निगरानी केंद्र' स्थापित करेगी।
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
JOIN ☞ @PratapStudyPoint
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️.......