📱📱 मैं मोबाइल हूँ 📱📱
मै बच्चों का बचपन खा गया😅
मैं जवानों की जवानी खा गया
नहीं मिटी भूख मेरी.. मैं दादा-दादी
नाना-नानी की कहानी खा गया !!
मैं रेडियो खा गया.. मैं घड़ी को खा गया
मैं टीवी को भी खा गया
मैं कम्प्यूटर को खा गया
मैंने चिट्ठी पत्र को तो नष्ट ही कर दिया !!
मैं किताबे खा गया.. मैं केलकुलेटर खा गया😅
बहुत छोटा सा हूँ मगर
मैंने बडे पर्दे वाले सिनेमाघरों को भी खा लिया है
आजकल मैं बड़ा काम कर रहा हूँ..
दुकानों और रोजगार को खा रहा हूँ!
मेरे द्वारा ऑनलाइन सामान आ रहे हैं
बाजारों में सन्नाटे छा रहे हैं !! 🧐😅
न आपके पास खेलने का टाइम छोडूंगा,
न आपके पास कसरत करने का
यहाँ तक की आपकी
कार्यक्षमता भी आधी कर दूँगा❗️ 😎
मैं ज्ञान का भंडार हूँ
मगर मेरा इश्तेमाल सावधानी से करना!
मैं नींदे चुरा लेता हूँ
मैं चैन चुरा लेता हूँ
मैं आंखों की रोशनी ही मिटा देता हूँ !!
क्यूंकि मैं #Mobile हूँ.. हाँ मैं मोबाइल हुँ!
मै बच्चों का बचपन खा गया😅
मैं जवानों की जवानी खा गया
नहीं मिटी भूख मेरी.. मैं दादा-दादी
नाना-नानी की कहानी खा गया !!
मैं रेडियो खा गया.. मैं घड़ी को खा गया
मैं टीवी को भी खा गया
मैं कम्प्यूटर को खा गया
मैंने चिट्ठी पत्र को तो नष्ट ही कर दिया !!
मैं किताबे खा गया.. मैं केलकुलेटर खा गया😅
बहुत छोटा सा हूँ मगर
मैंने बडे पर्दे वाले सिनेमाघरों को भी खा लिया है
आजकल मैं बड़ा काम कर रहा हूँ..
दुकानों और रोजगार को खा रहा हूँ!
मेरे द्वारा ऑनलाइन सामान आ रहे हैं
बाजारों में सन्नाटे छा रहे हैं !! 🧐😅
न आपके पास खेलने का टाइम छोडूंगा,
न आपके पास कसरत करने का
यहाँ तक की आपकी
कार्यक्षमता भी आधी कर दूँगा❗️ 😎
मैं ज्ञान का भंडार हूँ
मगर मेरा इश्तेमाल सावधानी से करना!
मैं नींदे चुरा लेता हूँ
मैं चैन चुरा लेता हूँ
मैं आंखों की रोशनी ही मिटा देता हूँ !!
क्यूंकि मैं #Mobile हूँ.. हाँ मैं मोबाइल हुँ!