दिलोंके दरमियाँ😍❤️


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: не указана


लफ़्जों मे ताक़त होती हैं , जज्बात बताने की
इसीलिए हर शायर की शायरी पर सुनाई देती हैं बौछार तालियों की।
Collection of thoughts, mixture of feelings
We write to touch your bottom of heart through what we feel, what we experience 💓

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


जज्बात बदलते हैं या जज्बे बदलते हैं,
इंसान बदलता हैं या हालात बदलते हैं,
वक्त बदलता हैं या किस्मत बदलती हैं,
मंजिल बदलती हैं या रास्ते अपना रुख बदल लेते हैं,
ये सब सोचते क्यों रहना हैं,
हम सोचते रह जाते हैं और कोई और अपना कल बदल लेता हैं।

❤️ वृंदा ❤️


काश तुम कभी मुझे समझ पाते,
काश तुम कभी मिले ही नही होते,
काश मै कभी तुम्हे अपनाती ही नहीं,
काश मै अपना दिल तुमको देती ही नहीं,
तो आज यू तन्हाइयो में मै रोती नही,
सबके बीच हो कर भी कभी खुदको अकेली समझती नहीं,
टूट कर इस तरह बिखर जाती नहीं।

❤️ वृंदा ❤️


सब कुछ कर लेना पर कभी मुहोब्बत ना करना,
चलो हो ही गई मुहोब्बत तो फिर इजहार ना करना,
इजहार भी कर दिया...?
अब तुम ऐसा करो,
आदत डाल लो,
अब तो चलता ही रहेगा रूठना, मनाना, रोना , मुस्कुराना, बैचेन रहना , मदहोश होना ।


❤️ वृंदा ❤️


मुझे नही पता हैं,
कोई मुझे खोकर खुश है ,
कोई मुझे पाकर दुःखी हैं,
खोना पाना तो चलता रहता हैं,
जिंदगी में आए थे तब भी अकेले थे,
विदा लेंगे तो भी अकेले ही रहेंगे,
तुमने मुझे छोड़ना चाहा हैं तो,
यकीनन नुकसान तुम्हारा हैं,
मैं तुम्हे मुस्कुराती ही मिलूंगी,
हर पल खुश ही दिखूंगी,
अपने अंदर पूरी दुनिया को समेटे ही,
मैं तुम्हे दुनिया की सबसे खुश इंसान दिखूंगी।

❤️ वृंदा ❤️




माना सौ मर्ज हैं मेरी इस जिंदगी में,
पर मेरे हर मर्ज की दवा इक तुम हो।
माना अश्क आंखोंसे निकलनेको कई वजह हैं,
पर जो मेरी मुस्कान और अश्कों को मिला सके वो तिलिस्म इक तुम हो।

❤️🖤 वृंदा 🖤❤️


हमने तो क़िर्तास पर महज आसुओंकी कुछ बूंदे छलकाई थी,
न जाने क्यों लोगोने नादानी में वाहवाही कर दी।

❤️ वृन्दा ❤️

#Repost


तमीज से बात कीजिए जनाब,
तहजीब हम भी नही भूलेंगे।

❤️ वृंदा ❤️


माना की तुमसे बेपनाह, बेहद मुहोब्बत करते हैं,
पर बात दर असल ये हैं की,
हम को खुदसे जरा जादा ही मुहोब्बत हैं|

❤️ वृंदा ❤️


ये दिल्लगी का आलम है साहब,
जानते हैं जल जाएंगे,
पर फिर भी दिल तुमसे ही हम लगाएंगे जनाब।

❤️ वृंदा ❤️


किसीको फरक नही पड़ता है की,
तुम कैसे हालात में हो,
क्या सोचते हो,
इसीलिए खुदके लिए जियो,
खुद के दम पर जियो।

❤️ वृंदा ❤️


वो आफाक के पसारे से मुझे तिलिस्म ढूंढ निकाल ना हैं,
के मेरी मां फिर मेरे पास लौट आए ऐसा कोई करिश्मा करके दिखलाना हैं।

❤️ वृंदा ❤️


तरब का माहौल हैं हर तरफ,
हम एक तरफ है, हमारी जान एक तरफ।

❤️ वृंदा ❤️

Tarab - Joy


रात गहरी होती जायेगी,
यादें और ज्यादा तेजी से हावी होती जायेगी।

शुभ रात्रि दोस्तों।

❤️ वृंदा ❤️


लो आज तो हद ही होगई,
मेरे गैर मौजूदगी मै तो उसके बाल उसके लबों को छू ही लेते हैं,
आज मेरे सामने उन्होंने ये हिम्मत करली,
शामत तो आनी ही थी ना..।

❤️ वृंदा ❤️


उसके लबों पर कुछ हीरे जैसा चमक रहा था,
मैने चुरा लिया।🙈🙈🙈

❤️ वृंदा ❤️


वो कुछ बता रही थी,
पर मैं उसके कांपते होठों को देख रहा था,
सवाल पूछा उसने की सुन भी रहे हो बताओ क्या बोला मैंने?
बचना चाहता था, उसके लबों को ही कैद कर लिया मैने।

❤️ वृंदा ❤️


हाथोंसे तो तुम किसे भी छू लोगे,
किसीको अपनी अदाओंसे छू पाओ तो बताना,
मुहोब्बत तो किसीसे भी करलोगे ,
खुदसे मुहोब्बत बेपनाह निभा पाओ तो बताना।

❤️ वृंदा
❤️


मै रोना चाहती हूं,
पर रोया कैसे जाता हैं भूल गई हूं।

❤️ वृंदा ❤️


पता नही क्यों पर खुद को ही बदली बदली सी लगती हूं,
अपनों में ही हूं, फिर भी ना जाने क्यों पराई सी लगती हूं,
हूं तो दृश्य ही , फिर भी ना जाने क्यों परछाई सी लगती हूं,
यू तो लाखोंकी भीड़ हैं आसपास , फिर भी ना जाने क्यों अकेली सी हूं।

❤️ वृंदा ❤️

Показано 20 последних публикаций.

4 000

подписчиков
Статистика канала