🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢
(((( भाईदूज - यमद्वितीया ))))
.
सभी बहन भाईयों, मित्रों तथा देशवासियों को भाईदूज तथा यमद्वितीया के पावन पर्व पर मंगल बधाई 🌺 तथा हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
.
दिवाली के तीसरे दिन भाई दूज अर्थात यम द्वितीया का पर्व मनाया जाता है। सूर्यदेव की पत्नी छाया से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ।
.
यमुना अपने भाई यमराज से स्नेहवश निवेदन करती थी कि वे उसके घर आकर भोजन करें। लेकिन यमराज व्यस्त रहने के कारण यमुना की बात को टाल जाते थे।
.
कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना अपने द्वार पर अचानक यमराज को खड़ा देखकर हर्ष-विभोर हो गई। प्रसन्नचित्त हो भाई का स्वागत-सत्कार किया तथा भोजन करवाया।
.
इससे प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से वर मांगने को कहा।
.
तब बहन यमुना ने भाई से कहा कि आप प्रतिवर्ष इस दिन मेरे यहां भोजन करने आया करेंगे.. तथा इस दिन जो बहन अपने भाई को टीका करके भोजन खिलाए उसे आपका भय न रहे। यमराज 'तथास्तु' कहकर यमपुरी चले गए।
.
भाई दूज के दिन भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
.
इस दिन बहने अपने भाई को तिलक लगाकर और नारियल देकर सभी देवी-देवताओं से भाई की सुख-समृद्धि और दिर्घायु की कामना करती है. उसके बाद भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करते है
.
यह पर्व बहन भाई के स्नेह का पर्व है। इस दिन हर बहन रोली, अक्षत से अपने भाई का तिलक कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है व आशीष देती है एव भाई अपनी बहन को उपहार देता है।
.
किवदंती है कि यमदेवता ने अपनी बहन यमी (यमुना) को इसी दिन दर्शन दिए थे, जो बहुत समय से मिलने को आतुर थी।
.
यम के आगमन पर यमुना ने प्रफुल्लित मन से उसकी आवभगत की। यम ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया कि इस दिन यदि भाई बहन दोनों एक साथ यमुना मे स्नान करेंगे, उनकी मुक्ति हो जाएगी।
.
इसी कारण इस दिन यमुना में स्नान का बड़ा महत्व है।
.
इसके अलावा यमुना ने अपने भाई से यह भी बचन लिया कि जिस प्रकार आज के दिन उसका भाई उसके घर आया है, उसी प्रकार हर भाई अपने बहन के घर जाए। तभी से भाईदूज मनाने की प्रथा चली आ रही है।
.
सभी गुरूजनों, अनुजो दोस्तों, रिश्तेदारों तथा देशवासियों को भाईदूज के पावन पर्व के अवसर पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं
.
Bhakti Kathayen भक्ति कथायें.
~~~~~
((((((( जय जय श्री राधे )))))))
~~~~~
─❀⊰╯ join 🔻
@hindi_manch @anand_bhav @smile8086╨──────────────────━❥