हिंदी मंच - सकारात्मक भाव


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Образование


अगर आप रोजमर्रा की भागम भाग ज़िन्दगी से परेशान हो और आसान उपाय की खोज में हो,
तो हम आपकी दिमाग की थकान का एकदम सटीक इलाज करेंगे,
जी हां हमारे पोस्ट आपको कभी थकान महसूस नहीं होने देंगे, और जीवन में सफल होने के लिए कारगर साबित होंगे।

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Образование
Статистика
Фильтр публикаций




हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿यदि आप प्रेम को नहीं चुनते, तो उदासी और दुःख..आप को चुन लेते हैं🌷🌿
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿प्रेमी विदा हो जाते हैं...
प्रेम नहीं🌷🌿
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷:::::कामयाब मुहब्बत के लिए,
बहुत कुछ नहीं,
बस इतना ही तो करना होता है

बस इतना कि,

बस, थोड़ा सा वक्त
बस, थोड़ा सा सम्मान
बस, थोड़ा सा ख़ास होने का एहसास
बस, थोड़ा सा माफ़ी माँग लेना
बस,थोड़ा सा माफ़ कर देना

बस, थोड़ा सा अपने ,
अहम और वहम को ,
दोनों को दरकिनार करना

बस, थोड़ा सा ईमानदार रहना
बस ,थोड़ा सा रूठ जाना और
बस, थोड़ा सा मना लेना

और अक्सर लोग,
बहुत कुछ करते हैं
नहीं कर पाते,तो

बस इतना सा प्यार:::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

होली की मस्ती 🎶

(Verse 1)
आई होली, संग लाई खुशियाँ,
रंगों से भरी हैं सबकी गालियाँ।
पिचकारी चले, छलके गुलाल,
राधा संग नाचे कान्हा लाल।

(Chorus)
होली आई, रंग बरसाए,
हर घर में अब धूम मचाए।
बच्चे हँसे, बड़ों की खुशी,
प्यार में भीगे दुनिया सारी।

(Verse 2)
गली-गली में मच गया शोर,
अबीर-गुलाल उड़े चारों ओर।
माँ के हाथों मीठी गुजिया,
संग अपनों की छूटे ना डोर।

(Chorus Repeat)
होली आई, रंग बरसाए,
हर घर में अब धूम मचाए।
बच्चे हँसे, बड़ों की खुशी,
प्यार में भीगे दुनिया सारी।

(Outro)
कृष्ण संग सब खेलें होली,
राधा के रंग में भीगे टोली।
खुशियों के ये रंग सदा यूँ छाए,
प्यार की बूँदें हर दिल तक जाए।

कैसा लगा यह गाना? कुछ एडिट चाहिए?
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷:::::ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त ज़रुर होना चाहिए, जिससे आप जब चाहें कॉल कर सकें, मैसेज कर सकें, सलाह-मशवरा ले सकें, सुख-दुःख बाँट सकें, डांट सकें, लड़ सकें, कंधे पर सिर रख कर रो सकें, खुलकर हँस सकें, घूम सकें, जब चाहें मिल सकें, बेझिझक होकर निःसंकोच सब कुछ उसे बता सकें बिना इस बात की परवाह किये कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोचेगा...? अगर ऐसा दोस्त आपके पास है तो वाकई आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान हैं..

हो सके तो किसी के अच्छे दोस्त बनिए, किसी को सुनने का प्रयास करिए, क्योंकि अधिकांश लोग अकेलेपन के अवसाद से ग्रसित हैं, आये दिन लोग गलत कदम उठा लेते हैं, कभी सोचा है क्यों?? क्योंकि इनके पास सुनाने वाले तो बहुत हैं पर सुनने वाला कोई नहीं:::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

दिन‌ भर टेलीग्राम पर Time

खराब करने वाले लोगों😉

कान खोलकर सुन लो🙄🙄🙄

मे भी आपके साथ हूं 😉😂😂🙊😜

Good morning dosto 🥱🥱🥱
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿हमारे बीच पानी तक नहीं है
मगर हम दो किनारे जी रहे हैं🌷🌿
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram
हिंदी कविता कहानी विशेष


─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷:::::अब ज़िंदगी वैसी नही रही जैसी पहले थी. काफ़ी कुछ बदल गया है.. दोस्त भी, हालात भी और हाँ तुम भी. कभी - कभी लगता है वो ज़िंदगी बेहतर थी जो तुम्हारे आने से पहले थी.. और कभी - कभी सोचता हूँ की काश पल वही रुक जाते जब तुम थी. तुम्हारे जाने के बाद तो ज़िंदगी से वो सब भी चला गया तो जो तुम्हारे आने से पहले था.

आज सुबह जैसे ही घर से निकला तो पास से एक कार गुज़री जिसके पीछे तुम्हारा नाम लिखा हुआ था और न चाहते हुए भी चेहरे पर एक मुस्कान आ गई. ऐसे इत्तेफ़ाक न जाने कितनी ही बार हुए हैं ज़िंदगी में. जब भी कहीं किसी सिलसिले में  किसी और जगह जाना होता है.. तब बस में या और कहीं किसी जगह कोई क्यूट सी बच्ची  का नाम पूछता हूँ तो न जाने क्यूँ हर बार वो तुम्हारा ही नाम होता है।

दिल बहलाने के सारे उपाय बेअसर रहते हैं. अनगिनत किस्से हैं तेरी यादों के, वादों के.. किस - किस को जाकर सुनाऊँ. कोई ऐसा मिल नही पाता जो तुझसे जुड़ी हर बात झेल ले और समझ भी ले. ये रिश्ता ही कुछ ऐसा हो गया कि समझाना नामुमकिन सा है. जब कोई ख्याल तुम्हारा दिमाग में  आता है तो अपने पेज पर या प्रोफाइल पर पोस्ट कर देता हूँ. तेरी यादों को शब्दों में ढालने की कोशिश करता रहता हूँ, लेखक तो हूँ नहीं पर हाँ ऐसा करना सुकून देता है मुझे.

जानता हूँ की मुझसे दूर रह कर तुम खुश हो.. और मैं भी यही चाहता हूँ की तुम जहाँ भी रहो खुश रहो.. पर इन यादों का क्या.. इन्हें क्यूँ मेरे पास रख छोड़ा है..? सोचता हूँ किसी दिन उठूं और तुझसे जुड़ी हर चीज़ भूल जाऊं.. या की किसी वैद्य के पास जाऊं और ऐसा कोई नुस्खा ले आऊं जिससे दवाई बनाकर पियूँ तो कुछ याद न रहे.. कुछ भी नही.. या फिर तुम कभी ले जाओ इन सारी यादों को..

इसी बहाने.. बस एक बार,
तुम आओ तो सही:::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢



─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷::::::::::मैं उनसे बात करते हुए उन्हें देख रहा था। वे बिल्कुल मेरे सामने खड़ी थीं। उन्हें कोई चीज़ परेशान कर रही थी। उन्होंने ब्लाउज़ को कुछ ठीक करना चाहा। मैं समझ गया। मेरी नज़रें झुक गईं।

यह कुल तीन सेकंड्स का वाक़या था।

इसके बाद फिर बातें शुरू हो गईं।

इस बार उनके चेहरे पर एक पानी की परत थी। जैसे वो कह रही हों कि तुमने मेरी लाज रख ली। जैसे वो कह रही हों कि थैंक्यू वेरी मच।

एक स्त्री इतने में ही सहज हो जाती है।

फिर चाहे आप उससे खुल जाइए। वह खुल जाएगी। क्योंकि उस ने परख लिया है कि आप के मन में मैल है भी तो घिनौने क़िस्म का मैल नहीं है।

इतना तो वह जानती ही है कि बिना उस मैल के कोई पुरुष हो ही नहीं सकता।

फिर भी एक स्त्री इतने में ही सहज हो जाती है:::::::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷::::::::::मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है कि ईश्वर की भक्ति करते मैं तुम्हें स्मरण करने लग जाता हूं न चाहते हुए भी ख्यालो में तुम्हें ला देता हूं... पर मैं जानता हूं इससे ईश्वर कभी बुरा नहीं मानेगा वो जानता है मैं प्रेम पूज रहा होता हूं::::::::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Tag you brother 👩‍❤️‍👨

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿:::::मेरे हिस्से प्रेम नहीं आया
मेरे हिस्से आए वो लोग
जिन्होंने मुझे प्रेम जैसी भावनाओं से सदा के लिए दूर कर दिया:::::🌷🌿
💔
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

*हो सकता है आज दिन में आप कहीं रास्ते में जा रहे हों... और अचानक से सनसनाता हुआ पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरे....*

*तो गुस्सा न हों, न उन बच्चों को डांटे...*
*बल्कि खुद को भाग्यशाली समझें...कि आपको उन नादान हाथों ने चुना है, जो हमारी संस्कृति को जिन्दा रखे हुए हैं... जो उत्सव को जिन्दा रखे हुए हैं...*

*ऐसे कम ही नासमझ मिलेंगे...वैसे भी सारे समझदार बच्चे विडियोगेम, डोरेमोन और एंड्रॉइड के अंदर घुसे होंगे..*

*तो कृपया इन्हें हतोत्साहित न करें...*

*बल्कि यदि आप उन्हें छुपा देख लें तो जानबूझ कर वही से निकलें..*

*आपकी शर्ट ज़रूर ख़राब हो सकती है, पर जब उनकी इस शरारत का जबाब आप मुस्कुराहट से देंगे तो उनकी ख़ुशी आपको ख़ुशी रिटर्न करेगी, और...*

*होली ज़िन्दा रहेगी...*🙂🙂
*रंग ज़िन्दा रहेंगे...*🌸🌸
*उत्सव ज़िन्दा रहेगा....*🎊
*बचपन ज़िन्दा रहेगा....*♥️

*आपको ओर आपके पूरे परिवार को रंगों और उल्लास के पर्व होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy holi.
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं। आज के टेस्ट के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ! पूरा मन लगाकर प्रयास करें और होली की खुशियों के साथ अपनी तैयारी को और मजबूत करें। Good luck!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌺 आज का सुविचार 🌺

इतना बेहतर भी
मत खोजो,
की बेहतरीन को ही
खो दो

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

आज का मोटिवेशनल थॉट:

"सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, मेहनत ही वह सीढ़ी है जो आपको ऊंचाइयों तक ले जाती है।"

अपने लक्ष्य पर ध्यान दें और निरंतर प्रयास करते रहें!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷:::::मैं कुछ भी हो सकता था
श्रमिक, अधिपति, कर्ता या विधाता।
मैं कुछ भी चुन सकता था
ऐश्वर्य, भोग, सुख या
संभवतः ईश्वरत्व!
किंतु मैं हुआ तुम्हारा प्रेमी
और मैंने चुना, तुम्हे प्रेम करना
मेरे लिए इससे सुंदर कुछ नहीं इस संसार में
तुम्हे प्रेम करने से अधिक सुखमय कुछ नही है
तुम्हारा प्रेमी होने से अधिक वैभवशाली
कोई उपमा नहीं
प्रियतमा! तुम्हारे प्रेम से वंचित ईश्वरत्व भी
नहीं चाहिए मुझे:::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot

Показано 20 последних публикаций.