❤️शायरों की महफ़िल❤️ (shayaro ki Mahfil)


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Другое


Love Romantic Emotional Sad Shayari
https://t.me/love_shyari

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Другое
Статистика
Фильтр публикаций


आखिर किस कदर खत्म कर सकते है, उनसे
रिश्ते...

जिनको सिर्फ महसूस करने से, हम दुनिया भूल जाते है..!!


पत्थर भी आजकल बचने लगे हैं मुझ से,
कहते हैं कि अब तो ठोकर खाना छोड़ दे.


प्रेम एक जुड़ाव है कोई बंधन नहीं ,क्यों कि
बाँधने के लिए लाजिमी है गाँठ लगाना ।
और,जहाँ गाँठ है वहाँ बंधन तो हो सकता है
परन्तु प्रेम नही ।।


हक़ वही दिखना चाहिए जहाँ हमारे शब्दो और भावनाओं की कद्र हो।


कोई तो होगी...
जो
सादगी पर मरती होगी..
💛🤍


मैं रज़ामंद हूँ मग़र रजा तुम्हारी भी चाहिए,

अगर मैं हाथ जो पकडूँ तो पकड़ तुम्हारी भी चाहिए।


जो आपकी भावनाओं को जानकर भी आपको तकलीफ दे वो कभी अपना हो ही नहीं सकता !
🙏😊


मुझे तो पगली के नाम के नोटिफिकेशन से भी प्यार हैं..।। 😘


जरा सा टकरा गया तो बोली

देख कर
नहीं चल सकता क्या

मैं बोला

परायी स्त्री को नहीं देखता मैं


एक खुली हुई
क़िताब ही तो है ...

समझ वही सकता है
ज़िसके दिल में
फ़रेब ना हो.।

🙏🌹🙏


अनमोल है वो सभी पुरुष जो अपने निश्छल प्रेम में तिरस्कार पाकर भी,बिना कोई दुर्व्यवहार किये अपने सर्वप्रिय के जीवन से अदृश्य हो गए...
❤️🌻


खता तो तब हो के हम हाले दिल किसीसे कहे।

किसीको चाहते रहना कोई खता तो नहीं।


हर बार कोई ना कोई गलती कर देता हु

हर बार कोई खफा हो जाता है मुझसे।


तुम्हारी और मेरी मोहब्बत में फर्क सिर्फ इतना रहा मैने सारे काम छोड़कर तुमसे बात की।

और तुमने सारे काम निपटाकर मुझसे बात की।
😊❤️


इतना संस्कार वाला कलयुग
आ गया है कि
लड़की कि विदाई के वक्त
माँ-बाप से ज्यादा
तो
मोहल्ले के लड़के
रो देते हैं…


बेटियाँ इसलिए भी
ज्यादा खास होती हैं
क्योंकि
माता पिता बेटी को बेटा
भी कह लेते हैं !!
मगर बेटे को बेटी नहीं ....

🙏🏻


तुम सुन्दर हो
इसलिए नहीं की तुम दिखते सुंदर हो !
तुम सुन्दर हो क्योंकि
तुम्हारा दिल दूसरो का दर्द महसूस करता है!!
तुम सुंदर हो क्योंकि..
तुम दूसरो के लिए सोचते हो!!
तुम सुंदर हो क्योंकि.....
तुम्हारी वजह से कोई परेशान नही होता...!!
तुम सुन्दर हो क्योंकि....
तुम्हारी सोच सुंदर है,..!!
तुम सुन्दर हो क्योंकि
तुम्हारे दिल में औरों के लिए प्यार है.....!!


मैंने ठीक वैसे विलीन किया है स्वयं को तुझमें
जैसे अस्थियाँ विलीन होती हैं पवित्र गंगा जी में,,,

गोरी मेम


कोई दस्तक नहीं होती
इन पर
तुम्हारे आने की...

मेरे घर के दरवाज़े
कुछ उदास से
रहने लगे हैं अब ।।

गोरी मेम


लोगों का आना जाना लगा रहेगा
बस एक तुम आना ठहरने के लिए

गोरी मेम

Показано 20 последних публикаций.