बैंकनिफ्टी का डेटा तो पॉजिटिव बन गया है लेकिन निफ़्टी का नेगेटिव+फ्लैट ही पड़ा है इसलिए मैंने कल वीडियो में निफ़्टी से दूर रहने को बोला था क्योंकि हम पहले ही बात कर चुके है निफ़्टी में दोनो साइड से प्रीमीयम खाने के लिए ऑपरेटर शुरुवाती आधे घण्टे में बड़ा मूव देकर फिर ज्यादातर समय रेंज में फँसा देगा।