Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
70 वीं BPSC Pre परीक्षा रद्द कराने के लिए कुछ बच्चे भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। बिहार के सभी अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठे इन लोगों को समर्थन दें, चाहे आप किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हों।
जो भी लोग पटना या उसके आसपास के इलाकों से आते हैं वो दिन में 3 से 4 घंटे का समय निकाल कर, धरना स्थल तक जरूर जाएं।
जो भी लोग पटना या उसके आसपास के इलाकों से आते हैं वो दिन में 3 से 4 घंटे का समय निकाल कर, धरना स्थल तक जरूर जाएं।