Broken Shayari


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


जब खामोश आँखों से बात होती है,🌺
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,🌹🌹🌹
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
https://telega.io/c/Broken_Heart_Shayari
📞 |➛ @Rishavvk 👥

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri




मोहब्बत की रात में तुम्हारा साथ है,
दिल की धड़कनों में तुम्हारा नाम है।
तुम्हारी आँखों का समंदर मैं पी जाऊँ,
तुम्हारे प्यार में मैं खुद को भी भूल जाऊँ।

दिल की दुनिया तुम्हारे लिए बनी है,
मोहब्बत की बातें तुम्हारे लिए हैं।
तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी का साथ है,
तुम्हारी याद मेरे दिल की दुआ है।


💞💋💝💗🌷💘❤💓💔💕💖🌺




नहीं चाहता लौटना अब किसी किरदार में,
मैं चाहता हूं कि अब ये कहानी खत्म हो जाए..!🥹❤️




प्यार करना सिखा है

नफ़रतो की कोई जगह नही

बस तु ही तु है इस दिल मे दुसरा कोई और नही

गुजर रही है जिन्दगी ये बड़े ही नाजुक दोर से

मिलता ही नही सुकून

तेरे सिवा किसी और से                             




दिल नही लगता आपको देखे बिना

           दिल नही लगता

आपके बारे मे सोचे बिना,,,!!

आखे भर जाती हे यह सोच कर

किस हाल मे होंगे आप हमारे
               बिना !!




माना तुमसे है चेहरे की मुस्कान
मगर दिल की उदासी भी तुम्हीं से है




हुए हैं जिंदगी में कुछ ऐसे हादसे,
जिन्होंने जान भी ली और जिंदा भी छोड़ दिया..!❤️🥹


〰️〰️〰️〰️


खास होने का भ्रम ना पाले, आपको पाकर भी लोग आपसे बेहतर की तलाश में रहते हैं..!


〰️〰️〰️〰️〰️


ढूंढते हो "खामियाँ " तो बता दूं
   हजार है मुझमे !!

मगर "जमीर" और  "वफा "
    कमाल है मुझमे !!




दीवानी से कहो दीवानों सा हाल बनाए

पहले जख्म तो खाएं फिर नमक लगाए




मुझे खरोच देना नहीं आया

लोग ज़ख्मों पे ज़ख्म दे देते है

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.