Postlar filtri


Q. श्रीलंका की राजधानी क्या है❓❓


ठीक 5 मिनट बाद लिंक डिलीट होगा जल्दी जुड़े l




🔴संयुक्त राष्ट्र संघ UNO प्रश्न...✍

1. U.N.O. का फुलफॉर्म क्या है?
— United Nation Organisation

2. संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
— 24 अक्टूबर

3. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
— अटल बिहारी वाजपेयी

4. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना किस वर्ष हुई?
— 1945 में

5. संयुक्त राष्ट्र संघ के ध्वज की पृष्ठभूमि श्वेत रंग, जैतून की दो ऊपर की ओर खुली हुई शाखाएँ , बीच में विश्व का मानचित्र, हल्की नीली पृष्ठभूमि। यू. एन. ओ. ने इस ध्वज को कब अंगीवमत किया ?
— अक्टूबर 1947 में

6. संयुक्त राष्ट्र संघ की अधिवमत भाषाएं-अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, अरबी, रूसी तथा स्पेनिश है। कार्य करने की कौनसी भाषाएं हैं?
— अंग्रेजी और फ्रेंच

7. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ हैं?— न्यूयार्क

8. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
— एंटोनियो गुटेरेस।

9. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य राष्ट्रों की कुल संख्या कितनी हैं?
— 193

10. लैंगिक समानता व महिला सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के तहत एक नए निकाय का गठन किस नाम से किया गया है?
— यू.एन.विमन

11. भारत यू. एन. ओ. का सदस्य किस वर्ष से है?
— 1945 से

12. कौन से दो देश यू. एन. ओ. के सदस्य देश नहीं हैं?
— वेटिकन सिटी और ताइवान

13. संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
— श्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित

14. संयुक्त राष्ट्र संघ में ‘वीटो’ का अधिकार किसे प्राप्त हैं?
— सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को

15. संयुक्त राष्ट्र संघ में वीटो का क्या अर्थ है?
— मैं मना करता हूँ यानि निषेधात्मक वोट

16. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का मुख्य उददेश्य क्या हैं?
— अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना

17. संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थायी सदस्य कौन-कौन से देश है?
— सं. रा. अमरीका, यूनाइटेड किंगडम ( यू.के. ), रूस, चीन और फ्रांस

18. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?
— हेग ( नीदरलैण्डस )

19. संयुक्त राष्ट्र संघ की लाइब्रेरी किस नाम से जानी जाती है?
— हैमरशोल्ड लाइब्रेरी

20. संयुक्त राष्ट्र घोषणा-पत्र की मूल प्रति कहाँ सुरक्षित रखी गई है?
— अमरीका के राष्ट्रीय पुरालेखागार में

21. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग कौन-कौन से हैं?
— महासभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक-सामाजिक परिषद, सचिवालय, अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय, न्यासी परिषद

22. संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय बाल संकट कोष ( UNICEF) का मुख्यालय कहा है?
— न्यूयार्क ( अमरीका )

23. संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यपालिका को क्या कहते हैं?
— सुरक्षा परिषद

24. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितने शब्द, धाराएं व अध्याय है?
— 10 हजार शब्द, 111 धाराएं, 19 अध्याय

25. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय हेतु भूमि किसने दान में दी थी?
— जान डी. राकफेलर ने

26. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय कब बनकर तैयार हुआ?
— 1952 में

27. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में कितने कर्मचारी कार्यरत हैं?
— 10. हजार

28. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?
— महासचिव

29. महासचिव का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
— 5 वर्ष

30. संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रमुख व्यवस्थापिका का नाम बताएं?
— महासभा

31. संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़ा पहला विशिष्ट संगठन कौन-सा है?
— अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन



---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/104
---------------------------------------------------------


*प्यारे छात्र छात्राओं 𝚆𝚑𝚊𝚝𝚜𝚊𝚙𝚙 𝚃𝚘𝚙 𝙲𝚑𝚊𝚗𝚗𝚎𝚕𝚜 से जुड़े..!👇*

*🔥 𝐊𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐢𝐫 𝐆𝐤*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazEO72AjPXFDZJFCR0T/104*

*💙 𝐒𝐜𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐁𝐨𝐨𝐬𝐭𝐞𝐫*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VaynprXKrWR0ueXQk20c/103*

*🚨 𝐎𝐧𝐞 𝐥𝐢𝐧𝐞𝐫 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐆𝐤*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/103*

*⏸ 𝐆𝐊 𝐐𝐮𝐢𝐳 𝐇𝐮𝐛*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazThch7tkj18iQZUv07/101*

*▶️ 𝐍𝐂𝐄𝐑𝐓 सामान्य अध्ययन*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazHZ2qBvvspAQWUUF34/103*

*🔍 𝐔𝐏𝐒𝐂 𝐆𝐊*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029Vaz1Rg34SpkHrnFsRB3j/101*

*🟢 𝐒𝐒𝐂 𝐆𝐤*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazSLV9D8SDwmjywYM2j/101*

*⛔️ 𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VauPvKDCRs1omkKFrY0g/102*

*⛔️ 𝐋𝐮𝐜𝐞𝐧𝐭 𝐆𝐤*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029Vaypuxc05MUgv4jZ1p40/103*

*🙂 𝐑𝐚𝐢𝐥𝐰𝐚𝐲*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazMJMvAu3aGZOhFsi3M/103*

*सभी जल्दी से 𝚆𝚑𝚊𝚝𝚜𝚊𝚙𝚙 𝚃𝚘𝚙 𝟏𝟎 𝙲𝚑𝚊𝚗𝚗𝚎𝚕𝚜 से जुड़े..!☝️*


Q.  रेगिस्तान का जहाज़ किस जानवर को कहा जाता है ?
उत्तर -: ऊँट

Q.  -: सत्यार्थ प्रकाश की रचना किसने की थी ?
उत्तर -: स्वामी दयानन्द सरस्वती

Q. उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन था ?
उत्तर -: रॉबर्ट पियरी

Q. किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया था ?
उत्तर -: संपत्ति का अधिकार

Q. कागज का आविष्कार करने वाले देश का नाम क्या है ?
उत्तर -: चीन

प्रश्‍न – स्‍कूटर को आविष्‍कारक है-
उत्‍तर – ब्राड शॉ

प्रश्‍न – सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है-
उत्‍तर – हाइग्रोमीटर से

प्रश्‍न – निम्‍न में से किसका उपयोग ऊंचाई नामने के लिये किया जाता है।
उत्‍तर – अल्‍टीमीटर

प्रश्‍न – सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्‍या कहते  है-
उत्‍तर – एक्टिनोमीटर

प्रश्‍न – थर्मोस्‍टेट का प्रयोजन क्‍या है-
उत्‍तर – तापमान को  स्थिर रखना

प्रश्‍न – एक छड़ चुम्‍बक द्वारा उत्‍पन्‍न चुम्‍बकीय बल रेखाऍ -
उत्‍तर – बिल्‍कुल प्रतिच्‍छेद  नही करती है

प्रश्‍न – जब एक्‍स किरणें उत्‍पादित होती है तो -
उत्‍तर – लक्ष्‍य पर प्रकाश स्थिर रहता है।

प्रश्‍न – एक अवतल दर्पण के वक्रता केन्‍द्र पर रखे वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब कहॉं बनेगा
उत्‍तर – वक्रता केन्‍द्र पर

प्रश्‍न – एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्‍या क्‍या है।
उत्‍तर – अनन्‍त

प्रश्‍न – अल से भरे एक बीकर में एक सिक्‍का ऊपर उठा प्रतीत होता है यह परिघटना किस गुण के कारण होती है।
उत्‍तर – प्रकाश का अपवर्तन

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
     Join ➦ ---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/104
---------------------------------------------------------
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
      🚸 Share & Support Us 🚸


🔺 आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं


☆☞ [BANK] ☜☆


☆☞ [SSC] ☜☆


☆☞ [STATE PSC] ☜☆


☆☞ [UPSC] ☜☆


☆☞ [RAILWAY] ☜☆


☆☞ [REET] ☜☆


☆☞ [OTHER EXAMS] ☜☆



📵'मात्र 30 मिनट मे 50 स्टूडेंट चाहिए...✍️


दैनिक सामान्य ज्ञान  सभी परिक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

प्रश्‍न 𝟭– रक्‍त का थक्‍का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है?
उत्‍तर – विटामिन K

प्रश्‍न 𝟮 – एम्पियर सेकेण्‍ड मात्रक है?
उत्‍तर – आवेश की मात्रा

प्रश्‍न 𝟯 – HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ?
उत्‍तर –AIDS एड्स

प्रश्‍न 𝟰 सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
उत्‍तर – विटामिन D

प्रश्‍न 𝟱 किन तरंगों की सहायता से चमगादडें (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
उत्‍तर – पराश्रव्‍य  तरंग

प्रश्‍न  𝟲 – स्फिग्‍नोमैनोमीटर  नामक यंत्र से क्‍या नापते हैं?
उत्‍तर – रक्‍त दाब

प्रश्‍न  𝟳 – एनाटॉमी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है:
उत्‍तर – जानवरों एवं पौधों की संरचना

प्रश्‍न 𝟴 –  भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:
उत्‍तर –  कैलोरी में

प्रश्‍न 𝟵 – सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
उत्‍तर  – हाइग्रोमीटर

प्रश्‍न 10– दूध का घनत्व मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
उत्‍तर – लैक्टोमीटर

प्रश्‍न 11– स्‍वेज नहर की लम्‍बाई है?
उत्‍तर – 166 किमी

प्रश्‍न 12– किस क्षेत्र को विश्‍व की छत (Roof of the workd) कहा जाता है? उत्‍तर – पामीर के पठार को

प्रश्‍न 13– अर्जेन्‍टीना के पास के मैदान कहलाते हैं? 
उत्‍तर – पम्‍पास (Pampas)

प्रश्‍न 14– इन्दिरा गांधी नहर ने किस क्षेत्र का भूदृश्‍य (Landscape) बदल दिया है?उत्‍तर – उत्‍तरी-पश्चिमी राजस्‍थान का

प्रश्‍न 15– ‘कैगा’ किसके उत्‍पादन के जाना जाता है?
उत्‍तर – नाभिकीय ऊर्जा के उत्‍पादन के लिए

प्रश्‍न 16– किस उपग्रह का आकार पृथ्‍वी के आकार के लगभग बराबर है?
उत्‍तर – शुक्र (Venus) का

प्रश्‍न 17– भारत में स्थित सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते हैं?
उत्‍तर – अवशिष्‍ट पर्वत श्रेणी में

प्रश्‍न 18– उत्‍तराखण्‍ड की किस नदी पर हिरी बाँध का निर्माण किया गया है?
उत्‍तर – भागीरथी और मिलंगना के संगम स्‍थल से नीचे

प्रश्‍न 19– लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है?
उत्‍तर – अर्जेण्‍टीना

प्रश्‍न 20– सहारा मरूस्‍थल से भूमध्‍यसागरीय प्रदेश की ओर बहने वाला गर्म धूल से लदा हुआ पवन कहा जाता है?
उत्‍तर – मिस्‍ट्रल

प्रश्‍न 21– तिब्‍बत का पठार विश्‍व में सबसे बड़ा एवं ऊँचा हैं, यह जिन पर्वत श्रेणियों के मध्‍य स्थित है, वे हैं?
उत्‍तर – कुनलुन-हिमालय

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Join ➦ ---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/104
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
      🚸 Share & Support Us 🚸


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


🌐 आप कौनसे विषय से संबंधित WhatsApp चैनल प्राप्त करना चाहते हो ?


📌 Current Affairs 🔜 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘


🔖 SSC All Exams 🔜 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘


🚨 Railway NTPC 🔜 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘


▶️ GK GS & CA 🔜 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘


🔴 𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘 🔴


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


✅ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय दिवस

• थल सेना दिवस-15 जनवरी
• गणतंत्र दिवस-26 जनवरी
• शहीद दिवस-30 जनवरी
• अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-8 मार्च
• विश्व वानिकी दिवस-21 मार्च

• विश्व जल दिवस-22 मार्च
• विश्व टब दिवस-24 मार्च
• विश्व स्वास्थ्य दिवस-7 अप्रैल
• विश्व श्रमिक दिवस-1 मई
• रेडक्रॉस दिवस-8 मई

• विश्व नर्स दिवस-12 मई
• विश्व दूरंसचार दिवस-17 मई
• विश्व तम्बाकू रोधी दिवस -31 मई
• विश्व पर्यावरण दिवस-5 जून
• विश्व रक्तदान दिवस -15 जून

• राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस -29 जून
• विश्व जनसंख्या दिवस-11 जुलाई
• विश्व स्तनपान दिवस-1 अगस्त
• स्वतन्त्रता दिवस-15 अगस्त
• राष्ट्रीय खेल दिवस-29 अगस्त

• शिक्षक दिवस-5 सितम्बर
• अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस -8 सितम्बर
• हिन्दी दिवस-14 सितम्बर
• ओजोन परत रक्षण दिवस-16 सितम्बर
• विश्व पर्यटन दिवस-27 सितम्बर

• अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस -1 अक्टूबर
• विश्व वन्यप्राणी दिवस-6 अक्टूबर
• वायुसेना दिवस-8 अक्टूबर
• विश्व डाक दिवस-9 अक्टूबर
• विश्व खाद्य दिवस-16 अक्टूबर

• संयुक्त राष्ट्र दिवस-24 अक्टूबर
• बाल दिवस-14 नवम्बर
• विश्व मधुमेह दिवस-14 नवम्बर
• विश्व एड्स दिवस-1 दिसम्बर
• नौसेना दिवस-4 दिसम्बर

• नागरिक सुरक्षा दिवस-6 दिसम्बर
• झंडा दिवस -7 दिसम्बर
• अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस-10 दिसम्बर
• किसान दिवस-23 दिसम्बर
• राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस-24 दिसम्बर



---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/104
---------------------------------------------------------


✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

Download PDF for


🚨 Railway & SSC Exams 🚨
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
             ▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓




PDF for All Exams
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
             ▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓




🔖Backup PDF Collection 🔖
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
  ▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓



✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️


PART -1 संविधान के अनुच्छेद!

1. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?
[A] 378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[B] 390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां ✔️
[D] 398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां

2. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
[A] 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियां
[B] 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां ✔️
[C] 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
[D] 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां

3. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है -
[A] 356
[B] 448 ✔️
[C] 404
[D] इनमें से कोई नहीं

4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?
[A] अनुच्छेद-1✔️
[B] अनुच्छेद-2
[C] अनुच्छेद-3
[D] अनुच्छेद-4

5. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
[A] परिसंघ
[B] महासंघ
[C] परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
[D] राज्यों का संघ✔️

6. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?
[A] अनुच्छेद 1-5
[B] अनुच्छेद 5-11✔️
[C] अनुच्छेद 12-35
[D] अनुच्छेद 36-51

7. निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है
[A] अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा ✔️
[B] अनुच्छेद 12 से 30 तक द्वारा
[C] अनुच्छेद 15 से 35 तक द्वारा
[D] अनुच्छेद 14 से 32 तक द्वारा

8. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
[A] अनुच्छेद 14
[B] अनुच्छेद 16 ✔️
[C] अनुच्छेद 17
[D] अनुच्छेद 23

9. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
[SSC, 2013]
[A] अनुच्छेद-15
[B] अनुच्छेद-16
[C] अनुच्छेद-17 ✔️
[D] अनुच्छेद-18

10. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
[A] अनुच्छेद 52
[B] अनुच्छेद 54
[C] अनुच्छेद 55
[D] अनुच्छेद 57 ✔️




---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/104
---------------------------------------------------------


*प्यारे छात्र छात्राओं 𝚆𝚑𝚊𝚝𝚜𝚊𝚙𝚙 𝚃𝚘𝚙 𝙲𝚑𝚊𝚗𝚗𝚎𝚕𝚜 से जुड़े..!👇*

*🔥 𝐊𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐢𝐫 𝐆𝐤*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazEO72AjPXFDZJFCR0T/104*

*💙 𝐒𝐜𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐁𝐨𝐨𝐬𝐭𝐞𝐫*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VaynprXKrWR0ueXQk20c/103*

*🚨 𝐎𝐧𝐞 𝐥𝐢𝐧𝐞𝐫 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐆𝐤*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/103*

*⏸ 𝐆𝐊 𝐐𝐮𝐢𝐳 𝐇𝐮𝐛*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazThch7tkj18iQZUv07/101*

*▶️ 𝐍𝐂𝐄𝐑𝐓 सामान्य अध्ययन*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazHZ2qBvvspAQWUUF34/103*

*🔍 𝐔𝐏𝐒𝐂 𝐆𝐊*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029Vaz1Rg34SpkHrnFsRB3j/101*

*🟢 𝐒𝐒𝐂 𝐆𝐤*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazSLV9D8SDwmjywYM2j/101*

*⛔️ 𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VauPvKDCRs1omkKFrY0g/102*

*⛔️ 𝐋𝐮𝐜𝐞𝐧𝐭 𝐆𝐤*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029Vaypuxc05MUgv4jZ1p40/103*

*🙂 𝐑𝐚𝐢𝐥𝐰𝐚𝐲*
*➺ https://whatsapp.com/channel/0029VazMJMvAu3aGZOhFsi3M/103*

*सभी जल्दी से 𝚆𝚑𝚊𝚝𝚜𝚊𝚙𝚙 𝚃𝚘𝚙 𝟏𝟎 𝙲𝚑𝚊𝚗𝚗𝚎𝚕𝚜 से जुड़े..!☝️*


❇️प्रमुख संगठन तथा उनके मुख्यालय❇️

1). गैट (GATT) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जेनेवा (1947)

2). G-8 देशों की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1975

3). अंकटाड (UNCTAD) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जेनेवा (1964)

4). अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – वाशिंगटन (1945)

5). खाद्य एवं कृति संगठन (FAO) कहां स्थित है?
उत्तर – रोम (1945)

6). विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जिनेवा 1948

7). रेड क्रॉस का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जिनेवा (1863)

8). विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – वाशिंगटन (1945)

9). G-15 देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जेनेवा (1989)

10). विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जेनेवा (1995)

11). नाटो (NATO) देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – ब्रुसेल्स (1949)

12). सार्क (SAARC) देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – काठमांडू (1985)

13). एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – मनीला (1966)

14). अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहां स्थित है?
उत्तर – हेग (1946)

15). इंटरपोल कहां स्थित है? 

उत्तर – पेरिस (1923)


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/104
---------------------------------------------------------


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


🌐 आप कौनसे विषय से संबंधित WhatsApp चैनल प्राप्त करना चाहते हो ?


📌 Current Affairs 🔜 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘


🔖 SSC All Exams 🔜 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘


🚨 Railway NTPC 🔜 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘


▶️ GK GS & CA 🔜 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘


🔴 𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘 🔴


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


► कंकाल तंत्र (Skeleton System) : कंकाल तंत्र (Skeleton System) के अध्यन को - Osteology (ओस्टियोलॉजी) कहते है |

• Skeleton System हमारे शरीर के भीतरी अंगो जैसे हृदय, spinal cord, Liver की रक्षा करता है |

मानव शरीर का ढांचा हड्डियों (Bones) का बना होता है, हड्डियों के उपर मांसपेशिया (Muscles) होती है इसी के कारन हम हड्डियों को हिला डुला सकते है |

• हमारे शरीर मे कुल कितनी मांसपेशियाँ = 656

► V imp Points :

1) हड्डियों को मांसपेशियों से Connect करने वाला Tissue (ऊतक) - टेंडन

2) हड्डियों को हड्डियों से Connect करने वाला Tissue - लिगामेन्ट 

♦ Mammals मेमल्स - बकरी ,बन्दर , शेर, हाथी मनुष्य. ऐंफ़ीबिया |

♦ Endo-Skeleton System 2 भागो से मिलकर बना होता है - Bone (अस्थि), Cartilage (उपास्थि) |

► Bone : एक प्रकार का Connective Tissue (संयोजी ऊतक) होता है |

• शरीर को Protection और Movements प्रदान करती है |

• RBC और WBC के Formation करने का काम करती है |

• Bone अपने अंदर मिनरल्स को Store करके रखती है |

• इसमें उपस्थित Cells - ऑस्टियोसाइट कहलाती है जिसे Mature Bone Cells भी कहते है |

► Cartilage : एक प्रकार का Connective Tissue (संयोजी ऊतक) होता है |

• हड्डियों की तरह कठोर नहीं होता है थोड़ा soft होता है ,इसे आसानी से तोडा जा सकता है |

 Cartilage में उपस्थित जीवित Cells को Chondriocyte (क्रोन्ड्रियोसाइट) कहते है |

 Matrix के बीच बीच में खली जगह होती है जिस में छोटी छोटी थेलिया पाई जाती है जिन्हे कहते है लेकुनी ये जीवित Cells इन्ही में पाई जाती है |

• यह हड्डियों के Joints पर पाया जाता है जैसे elbows, knees .

► Note : मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी '' स्टेप्स '' कान में ही पायी जाती है |

► v.Imp Points -

♦ महारंध्र (Foramen Magnum) : मनुष्य की खोपड़ी के नीचे की और एक छिद्र होता है जिसे Spinal Cord Pass होती है उसे ही महारंध्र कहते है |

♦ मानव मस्तिष्क का औसत वजन होता है लगभग  = 1.36 kg

♦ ओडोंटोलोजी : दांतों की बीमारियों और संरचना के अध्यन को कहते है |



---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/104
---------------------------------------------------------


🔥 आप सभी जिस विषय का पीडीएफ लेना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें


🚨 करंट अफेयर्स ➡️ Click Here

🚨 English ➡️ Click Here

🚨 गणित ➡️ Click Here

🚨 रीजनिंग ➡️ Click Here

🚨 कम्प्यूटर ➡️ Click Here

🚨 अर्थव्यवस्था ➡️ Click Here

🚨 भूगोल ➡️ Click Here

🚨 हिन्दी ➡️ Click Here

🚨 इतिहास ➡️ Click Here

🚨 विज्ञान ➡️ Click Here

🚨 संविधान ➡️ Click Here


LUCENT Science History Polity Quiz हिंदी dan repost
*बजट 2025 भाषण की मुख्य बातें*

*लाइव*

1. किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान
2. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख रुपए की
3. बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा
4. स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ के फंड की घोषणा
5. MSME के लिए लोन की राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए की
6. खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना बनेगी
7. लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
8. डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
9. असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
10. पीएम धनधान्य योजना लायेंगे, 100 जिलों को मिलेगा फायदा
11. मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे
12. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते होंगे
13. मोबाइल फोन सस्ते होंगे
14. अगले हफ्ते आयेगा आयकर बिल
15. कस्टम रेट कम किया जाएगा
16. कैंसर की 36 दवाएं सस्ती होंगी
17. KYC प्रकिया और आसान होगी
18. इलेक्ट्रिक कार सस्ती होंगी
19. वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स छूट बढ़ाई
20. 12 लाख रुपए की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं

Important fact budget 2025_26

❤️❤️👍👍👍❤️👍👍❤️❤️👍


बस Ek like ❤️ और Share चाहिए अभी 👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VasQUF2CBtxLqUESWA37/134




1.: - रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans : - -लोहा

2.: - किण्वन का उदाहरण है
Ans : - -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

3.: - निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
Ans : - पनीर

4.: - निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
Ans : - ड्रेको

5.: - घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans : - किंग कोबरा

6.: - भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
Ans : - ह्वेल शार्क

7.: - दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
Ans : - प्रोटीन

8.: - देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
Ans : - डाइएसिटिल के कारण

9.: - इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans : - लाल रंग

10.: - टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans : - जे. एल. बेयर्ड


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VazDSCh4yltVLgNRtV3W/104
---------------------------------------------------------

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.