𝗔𝗦𝗛𝗨 𝗚𝗞 𝗧𝗥𝗜𝗖𝗞 dan repost
💥राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वी. रामासुब्रमण्यन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
💥सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रियांक कानूनगो और डॉ. बिद्युत रंजन सारंगी को आयोग का सदस्य बनाया गया है।
💥 यह नियुक्ति पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा के इस वर्ष पहली जून को आयोग के अध्यक्ष पद के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद हुई है।
🎯भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) एक केंद्रीय मानवाधिकार संस्था है ।
👉 इसमें एक अध्यक्ष व पांच सदस्य होते हैं। आयोग का अध्यक्ष भारत का कोई रिटायर चीफ जस्टिस होना चाहिए। एक सदस्य सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत या रिटायर जस्टिस और एक हाईकोर्ट में कार्यरत या रिटायर चीफ जस्टिस होना चाहिए। दो अन्य सदस्यों को मानवाधिकार से संबंधित जानकारी या काम का अनुभव होना चाहिए। आयोग में एक महिला सदस्य भी होनी चाहिए। इन सदस्यों के अतिरिक्त आयोग में चार अन्य पदेन सदस्य होते हैं ।
🎓Join now @ashugktrick