लॉस एंजेलिस में आग लगने की वजह निम्न है 👇👇
• तेज़ और शुष्क हवाओं के साथ-साथ बारिश की कमी मौजूदा स्थिति का कारण हैं।
• कैलिफ़ोर्निया समेत अमेरिका के पश्चिमी इलाक़े बीते दशक भर से सूखे के हालात का सामना कर रहे हैं।
• विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती गर्मी, लंबे समय तक सूखा और हवा में आद्रता की कमी सहित जलवायु परिवर्तन के कारण आग की संभावना लगातार बढ़ रही है।
• सेंटा एना हवाएँ ज़मीन से समंदर की ओर बहती हैं. तेज़ गति से चलने वाली इन हवाओं ने आग को और भड़काया।
• ये हवाएं पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा से दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के पहाड़ों से होती हुई तट की ओर बहती हैं।
• ये हवाएं आमतौर पर सितंबर के अंत से मई तक चलती हैं।
• लॉस एंजेलिस में आग से हुई तबाही के लिए इन हवाओं को ज़िम्मेदार माना जा रहा है।
कैसे है हालात
• जंगलों में फैली ये आग मंगलवार को पैसिफ़िक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी
• क़रीब 1,79,000 लोगों को घर खाली करने को कहा गया है
• दो लाख लोगों को चेतावनी दी गई है कि उन्हें भी घर खाली करना पड़ सकता है।
•हॉलीवुड हिल्स इलाक़े में 5,300 से ज़्यादा इमारतें और पूरे लॉस एंजेलिस में 10,000 इमारतें नष्ट हो गई है।
#_Opm