JOB ALERT


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Martaba


Founder अमन रस्तोगी
" विश्वास ही हमारी पहचान है आपका अपना चैंनल जॉब अलर्ट अमन के साथ "👍👍👍👍
Website: https://findjobalert.com/
https://youtube.com/@JOBALERT14?si=5nt3d6qIN5WruQCv

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
Martaba
Statistika
Postlar filtri


यूपी में टीचर भर्ती अभी हाल फिलहाल में कोई उम्मीद नहीं है जो यूट्यूब पे चल रहा है इस मंथ आएगी उस मंथ आएगी तो अभी ऐसा कुछ नहीं हैं

हां ये उम्मीद जरूर दिख रही है कि इस साल के अंत तक यूपी में एक टीचर भर्ती देखने को मिल सकती हैं

यूपी TET जुलाई बाद ही उम्मीद करिएगा इससे पहले कोई उम्मीद नहीं है यदि उम्मीद बनेगी तो बता दिया जाएगा

हाल फिलहाल में अभी TGT PGT के लिए एक लेटर वायरल हुआ था जिसमें रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा गया था उसकी भी संभावना अभी जल्दी में बिल्कुल नहीं है

लेकिन पुरानी TGT PGT पेपर हो जाने के बाद इसकी भी एक भर्ती देखने को मिलेगी लेकिन कब आएगी इसकी अभी कोई क्लियरेंस नहीं है

बाकी आप लोग OTHER स्टेट भी देखते रहिए यूपी के सहारे पूरी तरह मत रहिएगा ये यूपी है यहां भर्ती केवल पेपरों में ही ज्यादा देखने को मिलती हैं

जब तक चीजे पूरी तरह क्लियर नहीं होती है तब तक जॉब अलर्ट पे पोस्ट नहीं आती है जब क्लियर हो जाएगा तो बता दिया जाएगा तब तक आप लोग किसी अन्य एग्जाम की तैयारी करके एक जॉब को सिक्योर कर लीजिए!!!

अमन रस्तोगी

#UP #TEACHER #BHARTI

ज्वाइन
@jobalert678


शाम तक आपकी भर्ती से रिलेटेड जानकारी मिलेगी


यूपी टीचर भर्ती वाले कितने लोग है अपने चैनल पर??

👍👍👍




भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होगे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो...!!

#Imp_Current

ज्वाइन
@jobalert678


चित्रकूट में बनेगा रामायण पार्क
श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी


नव भारत का महाकुंभ शुरू❤️❤️


पीआरडी जवानों को अब मिलेगा 500 रुपए भत्ता-योगी


यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती मेडिकल में मांगी रिश्वत




उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ईडी और एसटीएफ को कई दस्तावेज सौंपे


अग्नि वीर भर्ती रैली में आज लखनऊ की bari


अब 1296 रुपए में हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे महाकुंभ के दर्शन


जो मिल जाता है वो आम हो ही जाता हैं,

खास वही है जो काश में है!!

अमन रस्तोगी

JOIN
@JOBALERT678


VPO एग्जाम को लेकर आयोग में कोई चर्चा नहीं है क्लियर होते ही बता दिया जाएगा!!

बस एक संभावना है लोगों कि मार्च में अप्रैल में या मई में हो जाएगा बाकी आयोग में ऐसा कुछ भी नहीं डिसाइड हैं

जैसे ही क्लियर होगी आपको पोस्ट से बता दिया जाएगा!!

अमन रस्तोगी

#VPO

ज्वाइन
@jobalert678


SSC GD Constable Exam City, Application Status 2025- जारी

https://ssc.gov.in/login


Join us 👉@jobalert678


सेविका में आंसर की को लेकर किया गया केस फाइनल रिजल्ट से पहले क्लियर न हुआ तो आपके फाइनल रिजल्ट आने में थोड़ा विलंब देखने को मिल सकता हैं

बाकी इसके अलावा कोई भी केस आपके रिजल्ट पर प्रभाव नहीं डाल सकता हैं

सेविका CDPO रिपोर्ट वाले क्वेश्चन में आयोग से जवाब मांगा गया है बाकी जैसा होगा सूचित कर दिया जाएगा!!

अमन रस्तोगी

#सेविका

ज्वाइन
@jobalert678


लॉस एंजेलिस में आग लगने की वजह निम्न है 👇👇

• तेज़ और शुष्क हवाओं के साथ-साथ बारिश की कमी मौजूदा स्थिति का कारण हैं।
• कैलिफ़ोर्निया समेत अमेरिका के पश्चिमी इलाक़े बीते दशक भर से सूखे के हालात का सामना कर रहे हैं।
• विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती गर्मी, लंबे समय तक सूखा और हवा में आद्रता की कमी सहित जलवायु परिवर्तन के कारण आग की संभावना लगातार बढ़ रही है।
• सेंटा एना हवाएँ ज़मीन से समंदर की ओर बहती हैं. तेज़ गति से चलने वाली इन हवाओं ने आग को और भड़काया।
• ये हवाएं पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा से दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के पहाड़ों से होती हुई तट की ओर बहती हैं।
• ये हवाएं आमतौर पर सितंबर के अंत से मई तक चलती हैं।
• लॉस एंजेलिस में आग से हुई तबाही के लिए इन हवाओं को ज़िम्मेदार माना जा रहा है।

कैसे है हालात


• जंगलों में फैली ये आग मंगलवार को पैसिफ़िक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी
• क़रीब 1,79,000 लोगों को घर खाली करने को कहा गया है
• दो लाख लोगों को चेतावनी दी गई है कि उन्हें भी घर खाली करना पड़ सकता है।
•हॉलीवुड हिल्स इलाक़े में 5,300 से ज़्यादा इमारतें और पूरे लॉस एंजेलिस में 10,000 इमारतें नष्ट हो गई है।
#_Opm


जूनियर असिस्टेंट 1262 में जिन्होंने इंग्लिश में 135±5 वर्ड 5 या , 5 गलती से कम के साथ टाइप किए है और पैसेज ठीक ठाक है वो लोग इंग्लिश में पास होने की पूरी उम्मीद करें

ऐसे ही हिंदी में जिन्होंने 115±5 वर्ड हिन्दी में 5 या 5 गलती से कम के साथ टाइप किए हैं वो लोग भी पूरी उम्मीद रखे टाइपिंग पास होने की

टाइपिंग की स्टोक से ही ली जाएगी उसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए

टाइपिंग रिजल्ट जनवरी लास्ट तक देने का प्लान है बाकी 20 जनवरी के बाद एक फिर क्लियर कर देंगे!!

अमन रस्तोगी

#JA1262

ज्वाइन
@jobalert678


5 प्रमुख शाही स्नान पर्व


#_Opm

Join Us 👉 @Jobalert678

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.