Motivational Quotes Shayari


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर
ज़िंदगी के हर सफर मे हमसफ़र नही मिला करते!
For Any Queries|➛ @Aakash273
Ads policy:
https://telegra.ph/Ads-policy-for-this-channel-09-15-2
Buy ads: https://telega.io/c/Motivational_Quotes_Hindi_Shayar

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri


आपकी असफलता के पीछे यह कारण तो नहीं -

—> सिर्फ सोचते रहना एक्शन न लेना
—> एक काम पर फोकस न करना
—> नेगेटिव लोगो के साथ रहना
—> अच्छे गुरु से न सीखना
—> प्लानिंग नहीं करना
—> आपका अहंकार
—> जल्दी गुस्सा होना
—> फेल होने का डर
—> अच्छी नींद न लेना
—> खुद में कमियां निकलना
—> शुरू करने से डरना

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


किसी को पानी लाने भेजो
तो खुद पहले पीता है..
ये जिंदगी है जनाब..
यहां हर कोई पहले अपने लिए जीता है..!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जिंदगी समझ आ गई तो
अकेले में भी मेला हैं,
और ना समझ आई तो,
मेले में भी इंसान अकेला हैं..!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


कहीं ना कहीं कर्मों का डर है !
नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है?

जो कर्म को समझता है
उसे धर्म को समझने की जरुरत ही नहीं..

पाप शरीर नहीं करता विचार करते है..
और गंगा विचारों को नहीं,
सिर्फ शरीर को धोती है..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


एक फूल अपने बगल वाले फूल से
मुक़ाबला नहीं करता है,
वो बस खिलता है,
इसलिए आप भी दूसरों से
मुक़ाबला करने की बजाय
खुद की क़ाबिलियत पर काम करो…!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही,
कठिनाइयों से बढक़र कोई परीक्षा नहीं,
और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही..!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जीवन में सिर्फ़
ऐसे लोगों को चुनों
जो आपके मानसिक
स्वास्थ्य के लिए अच्छे हो..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


May Lord Shiva's divine presence bless your life with peace, prosperity, and wisdom. Har Har Mahadev! 🕉️


दूध में मिला जल भी
दूध बन जाता है...

ऐसे ही अच्छे लोगों की संगत में
हम भी अच्छे हो जाते हैं।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


दिन की चौकसी जल्दी में निकल जाती है,
सुबह दोपहर बाद शाम में ही ढल जाती है।

सोच समझ कहिए जो कहना हो किसी को,
कही बात कभी कभी मुँह को निगल जाती है।

साये के सामने तो गुरूर भी है मोमबत्ती को,
पर सख़्त मोम भी आँच तले पिघल जाती है।

ज़िंदगी में पल नहीं, पलों में ज़िंदगी भर लो
बेकार ही है वो ज़िंदगी जो विफल जाती है।

लम्हा दर लम्हा जी लीजिए अपने आज को,
ज़िंदगी कभी कभी हाथ से फिसल जाती है।

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैं,
न उधार लिए जा सकते हैं।
इसलिए उन लोगों को जरुर महत्व दें,
जो आपको महत्व देते है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जीवन मे सुख-दुःख आए
तो अपने मन को प्रभावित मत कीजिए,
ये घर के मेम्बर नहीं मेहमान है,
आज नहीं तो कल विदा हो ही जाएंगे…!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


ज़िंदगी माँ जैसी होनी चाहिए,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता
कि दूसरों के पास कैसी है,
सबको बस यही लगता है
कि मेरे पास सबसे अच्छी है...!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


यह 4 आदतें अभी से सुधार लो:-

—> दुसरो को बदलने की कोशिश मत करो,
      क्योकि दुनिया बहुत बड़ी है
      खुद की ग्रोथ पर फोकस करो !

—> जिस काम में खुशी न मिले उसे बंद कर दो,
      क्योकि जिस काम में आप खुश नहीं हो
      उस काम से जिंदगी में खुशियाँ कैसे आएगी !

—> दुसरो की खुशियों से जले नहीं बल्कि
      उम्मीद मजबूत करे की मुझे खुश रहना है।

—> किसी के पीछे या प्यार के पीछे
      इतना मत भागो,
      क्योकि वो आज नहीं तो कल
      आपको दुःख ज़रूर देगा।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे चैनल को Unmute कर ले 👇👇


रोने वाले महलों में भी रोते हैं,
और किस्मत में खुशियां हों तो
झोपड़ी में भी हँसी गूंजती है !

फूल कितना भी सुंदर हो
तारीफ उसकी खुशबू से होगी !
इंसान कितना भी बड़ा हो
इज्जत उसके गुणों से होगी !

पीठ पीछे बोलने वालों की
कभी फिक्र मत करना..
क्योंकि परछाई कभी शरीर से
जीत नहीं सकती..!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


अपनी Value कैसे बढ़ाए:-

✓ अपने इमोशन्स पर कंट्रोल करें,
एकदम से हँसना छोड़ दे..

✓ अपनी बॉडी लेंग्वेज सही करें और
आँखो में देखकर बात करना सीखो !

✓ अगर आप यह कहते हो की
में यह काम कर सकता हूं, तो उसे पूरा करे..

✓ हर दिन GYM करे..
इससे आप अच्छे दिखने लगेंगे
और इससे आप का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.!

✓ कुछ ऐसे मुश्किल काम करते रहे,
जो दूसरे लोग न कर पाए !

✓ हर जगह सोच समझ कर बोलिए,
और बोलने का तरीका अच्छा कर लीजिए !

खुद को रोज 1% बेहतर बनाने के लिए हमारे चैनल को Unmute करें👇👇

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


संघर्ष
पिता से सीखे ..!

संस्कार
माँ से सीखे ..!

बाकि सब कुछ दुनियाँ सीखा देगी !!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


मैं खुद से लडूंगा..

1. अपने अपनो के लिए
2. अपने सपनों के लिए
3. इतिहास रचने के लिए
4. ताने देने वालों का मुंह बंद करने के लिए
5. खुद की औकात बनाने के लिए
6. खुद के Satisfaction के लिए
7. अपने मां बाप की सारी ख्वाइशें पूरी
     करने के लिए

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


इन्हें गले लगाओ सफलता आपके पीछे आयेगी :-

1) जुनून (Passion)
2) त्याग (sacrifice)
3) संघर्ष (struggle)
4) धैर्य (Patience)
5) खुद पर भरोसा (Faith)
6) कड़ी मेहनत (Hardwork)

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जीवन में हमेशा शांत रहोगे,
तो खुद को बहुत मजबूत पाओगे !
क्योंकि लोहा ठंडा होने पर ही
मजबूत रहता है,
गर्म होने पर तो उसे किसी भी
आकार में ढाला जा सकता है !!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.