♦️
11 March 2025 Current Affairs in English & Hindi ➼ The central government has declared
Madhav National Park in Madhya Pradesh state as the 58th tiger reserve of the country on March 9, 2025.
केंद्र सरकार ने 9 मार्च, 2025 को मध्य प्रदेश राज्य के
माधव राष्ट्रीय उद्यान को देश का 58वाँ बाघ अभयारण्य घोषित किया है।
➼ HDFC Bank has launched '
Project HAKK' with the aim of providing services to Indian Air Force (IAF) pensioners.
एचडीएफसी बैंक द्वारा भारतीय वायु सेना (IAF) के पेंशनभोगियों को सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से '
प्रोजेक्ट HAKK' शुरू किया गया है।
➼ Recently, Uttarakhand state government has approved the implementation of the National Pension System (NPS) scheme of the Central Government.
हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। ➼ Recently scientists of Australia have discovered the oldest meteorite impact crater on Earth.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया देश के वैज्ञानिकों ने के पृथ्वी का सबसे पुराना उल्कापिंड टकराव क्रेटर खोजा है। ➼ Burkina Faso country is at the top in the recently released 12th Global Terrorism Index (GTI) 2025.
हाल ही में जारी 12वें वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) 2025 में बुर्किना फासो देश शीर्ष में है। ➼ Assam state government has changed the name of its electronic city to '
Ratan Tata Electronic City'.
असम राज्य सरकार ने अपने इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम बदलकर ‘
रतन टाटा इलेक्ट्रॉनिक सिटी’ कर दिया है।
➼ Liberal Party leader Mark Carney will be the next Prime Minister of Canada.
लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधान मंत्री होंगे। ➼ Recently India defeated New Zealand in Dubai to win the Champions Trophy title.
हाल ही में भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। ➼ “
International Day of Women Judges” is celebrated on 10 March 2025.
10 मार्च 2025 को “
अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस” मनाया जाता है।
➼ America has recently announced the establishment of a National Strategic Bitcoin Reserve.
हाल ही अमेरिका ने राष्ट्रीय रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व की स्थापना की घोषणा की है। ➼ Recently the 12th edition of the joint special forces exercise '
Khanjar-XII' was held between India and Kyrgyzstan.
हाल ही में भारत और किर्गिस्तान के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास 'खंजर-XII' का 12वां संस्करण आयोजित किया गया। ➼ Recently Life Insurance Corporation of India (LIC) has been declared the Third strongest insurance brand globally.
हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड घोषित किया गया है। ➼ Recently Indigo airline has become the world's second largest airline in terms of seat capacity.
हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस सीट क्षमता के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है।
https://whatsapp.com/channel/0029Va5XqGw90x32fJtqg03s
सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जुड़े 👆🏼🔥
Share जरूर करें ‼️.......