Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
राष्ट्रपुरुष लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और निःस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर न सिर्फ राष्ट्र को एकता के नए सूत्र में बांधा, बल्कि अपनी दूरदर्शी सोच से भारत को आत्मनिर्भरता और साहस का मार्ग दिखाया।
नैतिक मूल्यों और देशभक्ति से परिपूर्ण उनका विराट व्यक्तित्व हम सभी के लिए आदर्श है।
आज शास्त्री जी की जयंती पर उनकी शिक्षाओं और विचारों को आत्मसात् कर सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें।
नैतिक मूल्यों और देशभक्ति से परिपूर्ण उनका विराट व्यक्तित्व हम सभी के लिए आदर्श है।
आज शास्त्री जी की जयंती पर उनकी शिक्षाओं और विचारों को आत्मसात् कर सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें।