Vishwajeet Chauhan


Kanal geosi va tili: Hindiston, Inglizcha


# तुम बढ़ते जाओ सफर में,
हौंसला हम बढ़ायेंगे!
छुओ तुम बुलन्दियों को,
आसियानें हम सजांएगें!!
✰ 𝐀𝐝𝐬/𝐐𝐮𝐞𝐫𝐲 ✰
☞︎︎︎ @Champion_Rajput_00 ☜︎︎︎

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Inglizcha
Statistika
Postlar filtri


❇️ HAPPY TEACHE'R DAY

1️⃣ Happy Teacher's Day To YOUTUBE
अंत में यहीं से तो पढ़ाई करनी होती है!

2️⃣ Happy Teacher's Day To ONLINE CLASEES.. जिसने हमें Class के दौरान
Instagram का Use करना सिखाया!

3⃣ Happy Teacher's Day To FAKE FRIENDS.. जिसने हमें सिखाया कि इंसान
भी कभी कभी साँप बन सकता है!

4⃣ Happy Teacher's Day To PARENTS..
जिसने हमें सिखाया कि प्यार बिना किसी स्वार्थ
के
किया जाता है!

5⃣ Happy Teacher's Day To TELEGRAM..
जिसने हमें सिखाया कि Money Heist देखने के
लिए Netflix की जरुरत नहीं है!

6⃣ Happy Teacher's Day To INSTAGRAM
REELS
.. जिसने हमें सिखाया कि Famous होने के
लिए Talent की जरुरत नहीं
होती है!

HAPPY TEACHER'S DAY


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
चन्द्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल LANDING के लिए हम सभी हिंन्दूस्तानीयों को गर्व है! हमारे देश हिन्दूस्तान के धर्म, कर्म, ज्ञान और विज्ञान पर सभी हिन्दुस्तानीयों को बहुत शुभकामनाएं❣️🥳

हमें गर्व है हम हिंन्दूस्तानी हैं!!

भारत माता की जय!! 🇮🇳
जय हिन्द!! वन्देमातरम!!


#IndiaOnMoon #MoonMission
#Chandrayaan3Mission #NASA
#isroindia #VikramLander 🌕🌕


📱📱 मैं मोबाइल हूँ 📱📱

मै बच्चों का बचपन खा गया😅
मैं जवानों की जवानी खा गया
नहीं मिटी भूख मेरी.. मैं दादा-दादी
नाना-नानी की कहानी खा गया !!

मैं रेडियो खा गया.. मैं घड़ी को खा गया
मैं टीवी को भी खा गया
मैं कम्प्यूटर को खा गया
मैंने चिट्ठी पत्र को तो नष्ट ही कर दिया !!

मैं किताबे खा गया.. मैं केलकुलेटर खा गया😅
बहुत छोटा सा हूँ मगर
मैंने बडे पर्दे वाले सिनेमाघरों को भी खा लिया है

आजकल मैं बड़ा काम कर रहा हूँ..
दुकानों और रोजगार को खा रहा हूँ!
मेरे द्वारा ऑनलाइन सामान आ रहे हैं
बाजारों में सन्नाटे छा रहे हैं !! 🧐😅

आपके पास खेलने का टाइम छोडूंगा,
न आपके पास कसरत करने का
यहाँ तक की आपकी
कार्यक्षमता भी आधी कर दूँगा❗️ 😎

मैं ज्ञान का भंडार हूँ
मगर मेरा इश्तेमाल सावधानी से करना!
मैं नींदे चुरा लेता हूँ
मैं चैन चुरा लेता हूँ
मैं आंखों की रोशनी ही मिटा देता हूँ
!!

क्यूंकि मैं #Mobile हूँ.. हाँ मैं मोबाइल हुँ!


एक दीपक उनका भी रखना पूजा की थाली में❣️
जिनकी सांसें थम गईं भारत माता की रखवाली में

#JayHind #HappyDiwali ❣️🇮🇳 ❣️

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं एव बहुत बहुत बधाई !❣️

आइये इस दशहरे में हमसब एक प्रण लेते हैं
अपने अंदर के रावण का दहन करते हैं !! ✨️

और लड़कियों को भी चाहिए कि वो भी अपने अंदर की ताड़का मन्थरा और शूर्पणखा को मारे😅 सही मायने में तभी विजयादशमी सार्थक होगा!

#जय_श्री_राम #HappyDusshera

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


माँ के आंचल में
सोने का सुख आने वाली पीढ़ी नहीं लें पायेगी
।।
जीन्स पहनने वाली माँ आँचल कहा से लायेगी ।

जब धुप लगेगी बच्चे को तो कैसे वो छुपायेगी ।।
जीन्स पहनने वाली माँ आँचल कहा से लायेगी ।

शर्ट पहनने वाली माँ, रेल में दूध कैसे पिलाएगी ।
जब भूख लगेगी बच्चे को तो कैसे उसे मनाएगी ।
जीन्स पहनने वाली माँ आँचल कहा से लायेगी ।

कपड़े भी अच्छे होते हैं बच्चे भी अच्छे होते हैं ।
ये दुविधा भी तगड़ी है, किसको वो अपनायेगी ।
जीन्स पहनने वाली माँ आँचल कहा से लायेगी ।।
माँ के आंचल में
सोने का सुख आने वाली पीढ़ी नहीं लें पायेगी ।।

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता जरूर है
ये वक़्त है साहब बदलता जरूर है ✨️ इसलिए

समय अच्छा हो तो दूसरों की मदद कीजिये
और समय ख़राब हो तो थोड़ा सब्र कीजिये!

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


#बाप_बाप_होता_है ❣️💟❣️

बाप को कम आंकने की गलती मत करना😅

अपनी कामयाबी का रौब उसको मत दिखाना
जिसने खुद हारके तुम्हें जीताया है✨️⚜️✨️

अपने जुबान के तीर उनपर मत चलाना
जिसने तुम्हें बोलना सीखाया है!❣️😅

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


मेरी माँ को नहीं पता कि मैं मंत्री हूँ । अगर उन्हें पता चल जाय तो लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाउंगा और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा।

जवाब सुनकर, सब सन्न रह गए। 😳
ऐसे थे हमारे
#लालबहादुरशास्त्री जी

सादगी, सत्यनिष्ठा, कर्तव्य बोधी, निडरता व राष्ट्र प्रेम की प्रतिमूर्ति तथा 'जय जवान जय किसान' के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन् 💐🙏

#LalBahadurShastriJayanti #लाल_बहादुर शास्त्री जयंती ❣️

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


💟💟 मैं एक पिता हूं 💟💟

तुम और मैं पति पत्नी थे
तुम माँ बन गईं, मैं पिता रह गया

तुमने घर सम्भाला, मैंने कमाई लेकिन
तुम "माँ के हाथ का खाना" बन गई,
मैं "कमाने वाला पिता" रह गया।

बच्चों को चोट लगी और तुमने गले लगाया,
मैंने समझाया.. तुम ममतामयी बन गई,
मैं पिता रह गया

बच्चों ने गलतियां करी, तुम पक्ष ले कर Understanding Mom बन गई 😌 और
मैं "पापा नहीं समझते" वाला पिता रह गया।

"पापा नाराज होंगे" कह कर तुम
बच्चों की Best Friend बन गई और
मैं "गुस्सा करने वाला" पिता रह गया।

तुम्हारे आंसू में मां का प्यार
और मेरे छुपे हुए आंसूओं में
मैं निष्ठुर पिता रह गया।

तुम चण्द्रमा की तरह शीतल बनतीं गईं
और पता नहीं कब
मैं "सूर्य की अग्नि सा" पिता रह गया।😥

तुम धरती माँ, भारत मां और मदर नेचर
बनतीं गई और मैं जीवन को प्रारंभ करने
का दायित्व लिए सिर्फ एक पिता रह गया।

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


❤️❤️ अपना टाइम आएगा ❤️❤️

18 साल की उम्र में ज्यादातर लोग सोचते हैं..
अपना टाइम आएगा! 😎

30 साल की उम्र में भी लोग सोचते हैं..
अपना टाइम आएगा!🙋‍♂️

40 साल की उम्र हो गई तब भी लोगों को आस थी कि अपना टाइम आएगा!😏

50 की उम्र पार होने के बाद भी अपना टाइम आया ही नहीं!😃

फिर एक दिन अचानक सीने में दर्द हुआ,
डॉक्टर आये और उन्होंने कहा..
इनका टाइम आ गया है☺️💟
सब रिश्तेदारों को बुलवा लो!😢

अपने टाइम का इंतजार ना करें.. 💟
मेहनत करें, खुल कर और खुशी से जीयें,
अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है!😎

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


राख का हर एक कण
मेरी गर्मी से गतिमान है😎
मैं एक ऐसा पागल हूँ..
जो जेल में भी आज़ाद है!

देशभक्ति, पराक्रम एवं बलिदान के अद्वितीय
प्रतीक शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की
जयंती पर उन्हें शत शत नमन! 🌺🙏🏻

ऐ भगतसिंह तू जिंदा है
हर एक लहू के कतरे में
हर इंकलाब के नारे में❤️
ऐ भगतसिंह तू जिंदा है!!

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Champion_Rajput


नमस्कार मित्रों..❣️

मैं आपका नया एडमिन.. सबसे पहले तो आपका स्वागत करता हूँ! साथ ही यह भी अश्वस्त करता हूँ कि इस चैनल का नाम भले ही बदल गया हो किन्तु इसका उद्देश्य नहीं बदला है!

इस चैनल में आपको #Motivational #Post #Inspirational #Stories के साथ #Videos भी मिलेंगी.. जो आपको अवश्य ही पसंद आयेंगी!

हम आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं!🙏
धन्यवाद ❤️

☎️ 😎 |➛ @Champion_Rajput_00 📌


मैं भारत का नागरिक हूँ,
मुझे लड्डु दोनों हाथ चाहिए !

बिजली बचाऊंगा नहीं,
बिल मुझे माफ चाहिए !
पेड़ मैं लगाऊंगा नहीं,
मौसम मुझे साफ चाहिए !!

शिकायत मैं करूंगा नहीं,
कार्यवाही तुरंत चाहिए !
बिना लिए कुछ काम न करूं,
पर भ्रष्टाचार का अंत चाहिए !!

घर के बाहर कूड़ा फेंकू,
शहर मुझे साफ चाहिए !
काम करूँ ढ़ेले भर का,
वेतन लल्लनटाप चाहिए !!

एक नेता कुछ बोल गया,
सो मुफ्त में पंद्रह लाख चाहिए !
लाचारों वाले लाभ उठाएं,
फिर भी ऊंची साख चाहिए !!

लोन मिले बिल्कुल सस्ता,
बचत पर ब्याज बढ़ा चाहिए !
धर्म के नाम रेवडियां खाएँ,
पर देश धर्म निरपेक्ष चाहिए !!

जाति के नाम पर वोट दूँ,
अपराध मुक्त राज्य चाहिए !
टैक्स न दूँ ढेले भर का,
विकास में पूरी रफ्तार चाहिए !!

लाइक मैं करूँगा नहीं,
पोस्ट मुझे टॉप क्लास चाहिए !
मैं भारत का नागरिक हूँ,
मुझे लड्डु दोनों हाथ चाहिए !!

For More Join Instagram🔻
https://www.instagram.com/champion_rajput_00




ज़िन्दगी की मिठाईयों में बहनें
चॉकलेट की तरह सबसे खास होती हैं!

सभी बहनों को
मेरी तरफ से रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं❤️

Join Us On Instagram🔻
https://www.instagram.com/champion_rajput_00

19 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

1 426

obunachilar
Kanal statistikasi