यदि आप आचार्य प्रशांत
के गीता छात्र हैं
तो आपने चुना है एक ऐसा जीवन
जिसमें सच्चाई है, शौर्य है
जिसमें स्वयं से साथ सहज,
और संसार के प्रति करुण
रहने की सीख है
जो किसी से अज्ञानवश, स्वार्थवश
डरेगा नहीं, झुकेगा नहीं
जिसमें गहरा बोध भी होगा
और घोर कर्म की शक्ति भी
जिसमें संघर्ष में जूझने की सामर्थ्य होगी
और जीवन को खेल की तरह लेने का बोध भी
जो खुद निखर के सामने आएगा भी
और दूसरों की ज़िन्दगियाँ संवारेगा भी
स्वागत है,
इस शुभ चुनाव के लिए।
(आप गीता सत्रों से जुड़े हैं न?)
(यदि नहीं, तो अभी रजिस्टर करिए,
और आचार्य प्रशांत से अधिकतम शिक्षा
पाइए)
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें:
https://acharyaprashant.org/en/join-live-sessions?cmId=m00001-p41