Rajsthan question bank


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


Subscribe chenal 👉👉https://youtube.com/@sujasrajasthannews?si=_jo17R5HBFePUX0C

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri


शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की स्थिति


*भरे जा रहे हैं स्कूल व्याख्याता के फार्म, अब नजदीक आ रही अंतिम तिथि*


जयपुर।

राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से स्कूल व्याख्याता के फार्म भरना शुरू हो गया। हजारों की संख्या में अब तक फार्म भी भरे जा चुके हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 2200 से अधिक स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती होगी।

*पांच नवम्बर से फार्म भरना शुरू*

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पांच नवम्बर से स्कूल व्याख्याता भर्ती के आवेदन भरना शुरू हो गए हैं। आयोग की ओर से 24 विषयों में 2202 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। परीक्षा के फार्म आगामी चार दिसम्बर तक भरे जाएंगे।

*24 विषयों की होगी भर्ती*

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए कुल 2202 पदों पर भर्ती होगी।इसमें हिंदी के 380 पद, कॉमर्स के 340 पद, अंग्रेजी के 325 पद, संस्कृत के 64, राजस्थान के 7, पंजाबी के 11, उर्दू के 26, इतिहास के 90, राजनीतिक विज्ञान के 225, भूगोल के 210, अर्थशास्त्र के 35, समाज शास्त्र के 16, होम साइंस के 16, केमिस्ट्री के 36, भौतिक विज्ञान के 147, गणित के 153, जीव विज्ञान के 67, ड्राइंग के 35, म्यूजिक के 6, कोच रेसलिंग का 1 कोच खो खो का 1, कोच हाकी का 1, कोच फुटबाल का 1 और शारीरिक शिक्षा के 37 पदों पर भर्ती होनी हैं।


*आरबीएसई: रीट के ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होंगे*



बीकानेर |

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से ही श़ुरू करेगा। शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद बोर्ड इस दिशा में कवायद शुरू कर रहा है। शिक्षा मंत्री ने 1 दिसंबर 2024 से रीट के आवेदन की घोषणा कर दी है। बोर्ड अब इसी हिसाब से तैयारी करेगा। बोर्ड आवेदन के लिए करीब एक महीने का समय अभ्यर्थियों को देगा। संभावना जताई जा रही है कि नोडल एजेंसी बनाए जाने का अधिकृत पत्र जल्द ही बोर्ड को मिल जाएगा। इसके बाद ही बोर्ड रीट तैयारियों में गति आ जाएगी।






Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish


🔥 *रेलवे एनटीपीसी 12वीं पास भर्ती का 3445 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि 27 अक्टूबर*
आज अंतिम तारीख 😊😊


862FEB183739480DA415B050A6BA994A.pdf
5.9Mb
स्कूल लेक्चरर भर्ती विज्ञापन.pdf


🔥 *इस वक्त की सबसे बड़ी खबर*

*राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन 2024 पर जारी, आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर




🔥 *रेलवे एनटीपीसी भर्ती 8113 पदों पर नोटिफिकेशन
आवेदन फॉर्म 21 सितंबर से शुरू हो गए हैं और आवेदन के अंतिम तिथि 27 अक्टूबर रखी गई है।


🔥 *अंतिम तिथि आज*

*RPSC RAS भर्ती का 733 पदों पर नोटिफिकेशन जारी* ✅

ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से 18 अक्टूबर तक*
आज अंतिम तारीख हैं 🙈🙈


ExamCala_2024_25_26.pdf
1.6Mb
Emailing ExamCala_2024_25_26.pdf




🔥 *ब्रेकिंग न्यूज़ सबसे पहले* 🔥

*राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी 12th लेवल एडमिट कार्ड जारी* ✅


राजस्थान में 15 विभागों में होंगी 60,000 पदों पर भर्तियां:पहली बार भर्ती कैलेंडर में एग्जाम के साथ रिजल्ट की तारीख भी लिखी जाएगी

राजस्थान के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अगले साल जनवरी-2025 से लेकर मार्च- 2026 तक 60 हजार लोगों की भर्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां अलग-अलग 15 से ज्यादा विभागों में 50 से ज्यादा पदों के लिए होंगी। इसके लिए कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। इसे 15 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान में पहली बार भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी भी कैलेंडर में दी जाएगी।

सीएम के आदेश के बाद वार्षिक कैलेंडर तैयार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के आयोजन को समय सीमा में पूरा करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था- रिजल्ट भी जल्द से जल्द जारी किया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समयबद्ध तरीके पर भर्ती परीक्षा के साथ रिजल्ट जारी करने का प्रारूप (कैलेंडर) तैयार कर लिया गया है। भर्ती परीक्षा के आयोजन के साथ ही संबंधित भर्ती परीक्षा का प्रैक्टिकल, टाइपिंग टेस्ट कब होगा। इसके बाद रिजल्ट कब जारी होगा। इसकी जानकारी भी भर्ती कैलेंडर में दी जाएगी।
पहले काफी इंतजार करना पड़ता था
आलोक राज ने कहा- राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के बाद ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में हमने एक प्रारूप तैयार किया है। इसके तहत भविष्य में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित किसी भी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अधिकतम 3 से 5 महीने में जारी कर दिया जाएगा। इसी वजह से हमने भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही कैलेंडर में भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी भी जानकारी देने का फैसला किया है।


राजस्थान सीईटी 12th लेवल एग्जाम 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा अभ्यर्थी राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर के एडमिट कार्ड एसएसओ पोर्टल और आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।


*REET परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक... जनवरी 2025 के पहले व दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी परीक्षा*


शिक्षा विभाग स्कूलों में लेक्चरर के 17285 पद खाली, प्रमोशन से 16% पद भरेंगे:

मध्यावधि अवकाश के बाद स्कूलों को मिलेंगे 9 हजार व्याख्याता, आरपीएससी भेजे डीपीसी प्रस्ताव

एजुकेशन रिपोर्टर. बीकानेर

राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मध्यावधि अवकाश के बाद व्याख्याता मिल जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी के प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए आरपीएससी भिजवा दिया है। आरपीएससी से तिथि निर्धारित होने के बाद सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी की जाएगी। डीपीसी में चयनित पदोन्नत व्याख्याता को काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थापन दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी इसी महीने आयोजित की जा सकती है। वहीं स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश रहेंगे। ऐसे में पदोन्नत व्याख्याता की पोस्टिंग 7 नवंबर के बाद ही होने की उम्मीद है। राज्य के स्कूलों में वर्तमान में व्याख्याता के 17285 पद खाली चल रहे हैं। डीपीसी में इनमें से 16 फीसदी रिक्त पद भरने की उम्मीद है।

शिक्षा विभाग में वर्तमान में व्याख्याता पदों पर 4 वर्ष की डीपीसी बकाया चल रही है। फिलहाल शिक्षा विभाग में शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 की डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भिजवाए हैं। इस डीपीसी में करीब 9 हजार सेकंड ग्रेड शिक्षकों के व्याख्याता पदों पर प्रमोट होने की उम्मीद है।



20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.