GK BY Rakesh & Harish 📝📖✍📖✌️


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Sayohat


ग्रुप मे सभी माननीय सदस्यों का स्वागत है, आशा करते है कि यह ग्रुप आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा।
👇👇जल्दी से जुड़े 👇👇
https://t.me/RKS54Hks

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
Sayohat
Statistika
Postlar filtri


महत्वपूर्ण_करंट_अफेयर्स_30_दिसंबर_2024.pdf
2.8Mb
महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 30 दिसंबर 2024.pdf




41 जिलों का पुनर्गठन (1).pdf
3.4Mb
🅱️™️✍️जिला_पुनर्गठन_अधिसूचना.pdf




Nath Publication Sikar dan repost
7. Test -07-1.pdf
1.9Mb
1st Grade 1st Paper 30 Dec (Test No - 7 ) Pdf 👆👆


GK BY JP SIR (RES) dan repost
जल्द आने वाली NCERT पुस्तक के कुछ पेज
4-5 जनवरी तक उपलब्ध करवाने का प्रयास।








👉UGC-NET EXAM DEC 2024 के एडमिट कार्ड जारी


सूर्यकिरण सैन्य अभ्यास

नेपाल और भारत के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने और सैन्य क्षमताओं को साझा करने के उद्देश्य से ‘सूर्यकिरण’ संयुक्त सैन्य अभ्यास का 18वां संस्करण मंगलवार से नेपाल के रूपनदेही जिले के सलझंडी में शुरू होने जा रहा है।

इस अभ्यास में भारतीय सेना की एक विशेष टोली हिस्सा लेने के लिए नेपाल पहुंच चुकी है।

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) के लिए एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) एक्सेस

आरबीआई ने यूपीआई पेमेंट को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
अब प्रीपेड कार्ड धारक तीसरे पक्ष वाले ऐप के जरिए यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे। आरबीआई ने शुक्रवार को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) के लिए एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) एक्सेस की अनुमति दे दी है।
इससे गिफ्ट कार्ड, मेट्रो रेल कार्ड और डिजिटल वॉलेट जैसे प्रीपेड उत्पाद धारकों को ज्यादा सुविधा होगी।




महत्वपूर्ण_करंट_अफेयर्स_26_27_28_29_दिसंबर_2024.pdf
9.8Mb
महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 26-27-28-29 दिसंबर 2024.pdf








प्रिय छात्रों,
राजस्थान की प्रशासनिक संरचना में बड़ा बदलाव हुआ है। भजनलाल सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए 9 ज़िलों और 3 संभागों को रद्द कर दिया है। अब राजस्थान में 41 ज़िले और 7 संभाग ही अस्तित्व में रहेंगे।

रद्द किए गए ज़िले:
दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर

रद्द किए गए संभाग:
पाली, सीकर, बांसवाड़ा

बने रहेंगे ये ज़िले:
बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन कोटपुतली-बहरोड़, खेरथल-तिजारा, फलोदी, सलूंबर




41 जिले एवम 7 सम्भाग ही वैद्य रहेंगे


🔸CET की वैधता.... एक साल की जगह तीन साल

🔸पशुधन सहायको का पदनाम होगा पशुधन निरीक्षक

🔸जिला परिषदो का पुनः गठन होगा..

🔸पंचायत चुनावो को एक साथ कराने का प्रयास

🔸तबादलों पर रोक हटाने के सकारात्मक प्रयास जारी

🔸छात्रावास अधीक्षक भर्ती CET स्नातक में शामिल

🔸आगामी विधानसभा सत्र जनवरी अंतिम सप्ताह


भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसमें पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिलों को निरस्त किया गया है और 8 जिलों को यथावत रखा गया है। निरस्त होने वाले जिले हैं:
दूदू
केकड़ी
शाहपुरा
नीमकाथाना
अनूपगढ़
जोधपुर ग्रामीण
सांचौर
गंगापुर सिटी
यथावत रहने वाले जिले हैं:
बालोतरा
ब्यावर
डीग
डीडवाना-कुचामन
कोटपूतली-बहरोड
खैरथल-तिजारा
फलोदी
सलूंबर

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.