✧༺ ⚖️ Justice For Girls Life & Safety™ 🌐 ༻✧


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Huquq


❤️😊
यदि एक आदमी को शिक्षित किया जाता है,
तब एक आदमी ही शिक्षित होता है लेकिन
जब एक औरत को शिक्षित किया जाता है....
तब एक पीढ़ी शिक्षित होती हैं।
━━❂✧━━━✪☬✪━━━❂✧━━
☬ JOIN☞ @JusticeForGirlsSafety
❤️ नारी जाति का सम्मान करना हम सबका धर्म है 👩🏻👩🏻

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
Huquq
Statistika
Postlar filtri


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
India before 2014. Happy Holi everyone🎉

😇 Respect All Religion 😇


Hpy Holi 🎉


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
By-Shubham jha


🟠गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार🟠

🟤सूरज की किरणें, खुशियों की बहार🔵

🔴चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
🟢

🟡मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार। 🟣

꧁༺☃Hᴀᴘᴘʏ Hᴏʟɪ ✿༻꧂


Deep fake Frauds Info video

Please watch this video😊

New scam Alert

By justice team 📡




5) सुनिश्चित करें कि आपकी स्क्रीन का शीर्ष आंखों के स्तर पर है। ऊपर की ओर देखने का अर्थ है कि आंख अधिक खुली हुई है, जिससे आंसुओं को वाष्पित होने के लिए अधिक सतही क्षेत्र मिलता है, जिससे अधिक सूखापन होता है।

6) पलकें झपकाते रहें. नियमित रूप से (एक सेकंड से ज़्यादा समय तक) झपकने से आपकी आंखें नम रहती हैं और तनाव कम होता है.

7) कई lubricating eyedrops उपलब्ध हैं जो कृत्रिम आँसू की तरह आँखों को moist रखने में मदद करती है। उनका प्रयोग डॉक्टरी सलाह से कर सकते हैं।

8) अगर देखने में परेशानी हो, आँखों में जलन या नोचने जैसा लगे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

9) हरी सब्ज़ियाँ और फल प्रचुर मात्रा में लें।

10) दिन में हर थोड़ी देर के अंतराल पर आंखों को ठंडे पानी से धोना अच्छा रहता है.


हम सभी जानते हैं कि ज़्यादा देर तक मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन देखना आँखों को नुक़सान पहुँचा सकता है।

लेकिन जिस तरीक़े से चीज़ें डिजिटल हो रही है स्क्रीन से दूर रहना काफ़ी मुश्किल है।

आइये आज जानते हैं कि कैसे इस Digital हो रही दुनिया में आँखों को सुरक्षित रखा जा सकता है

1) स्क्रीन से उचित दूरी बनाए रखें. फोन को आँखों से 12 इंच यानी 30 सेंटीमीटर से दूर रखना चाहिए.

2) स्क्रीन ब्राइटनेस को एडजस्ट करें. ज़्यादा ब्राइट होने से आंखों को ज़्यादा स्ट्रेस होता है| नाईट मोड का इस्तमाल कर सकते हैं।
अपनी स्क्रीन की चमक को कमरे की रोशनी के समान स्तर पर रखें।

3) मार्केट में ब्लू लाइट फ़िल्टर चश्मे उपलब्ध हैं लेकिन वो आँखों पर strain रोकने में कितनी मदद करते हैं इसको लेकर ठोस प्रमाण नहीं हैं।

4) Rule of 20 को फॉलो करें।
यदि आप स्क्रीन को 20 मिनट तक देखते हैं, तो थोड़ी देर बाद आपको 20 सेकंड के लिए कम से कम 20 फीट दूर ऐसी चीज देखनी चाहिए जिससे आंखों की मांसपेशियां रिलेक्स्ड हों


Justice delayed is justice denied

इसका जिम्मेदार कौन है ??पीड़िता तो चली गई,आरोपी मस्त हैं !

जवाबदेही तय करनी पड़ेगी !

यूपी आगरा में छेड़छाड़ की पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

13 दिन पहले छेड़छाड़ का मुकदमा हुआ था दर्ज !

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
आरोपी पक्ष ने पीड़िता के परिजनों को दी धमकी !

परेशान होकर पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !!


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जिन्हें भारतीय नारी आंदोलन की जननी के रूप में जाना जाता है. वे हम भारत वासियों के लिए युगों युगों तक प्रेरणास्रोत रहेंगी.


✳️"बेटी के विवाह से पहले उसे शिक्षित बनाओ ताकि वह आसानी से अच्छे बुरे में फर्क कर सके।"

♨️सावित्रीबाई फुले जी ने हाशिए के लोगों, महिलाओं और वंचितों में चेतना जागृति की जो मिसाल दी वह अभूतपूर्व है।

🔆अक्षर, शब्दों और शिक्षा की भांति आप भी अमर हैं।


आवश्यक जानकारी :-
---------------------
उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सभी जनपदों के लिए मोबाइल नं एवं ईमेल आईडी जारी किया हैं। अगर आप साइबर ठगी के शिकार हुए है या आपके नाम/ फोटो का सोशल मीडिया में दुर दुरूपयोग करके कोई आपको बदनाम या ब्लैकमेल कर रहा है, फिर कोई E-Commerce कंपनी पैसे लेकर सामान deliver नहीं कर रही तो आप अपने जिला के साइबर क्राइम थाने लिखित या नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज कराए।


ज़िन्दगी आपकी,

सपने आपके,

मेहनत आपकी,

मंज़िल आपकी,


फिर दूसरो की बातें सुनकर निराश क्यों होते हो?
जीत
भी होगी तो आपकी होगी.


✍🏻 *सफलता आपसे 6 चीज़े मांगती है :-*

(1). *हद* से ज्यादा *मेहनत* करना

(2). *बुरी* आदतों का त्याग करना

(3). *संघर्ष* करने की *हिम्मत* रखना

(4). *अपने काम* पर *विश्वास* रखना

(5). *धैर्य* रखने की *काबिलियत* रखना

(6). अपने *काम* के *प्रति जुनून* रखना

बस एक बात याद रखें *सफलता की राह* में *गलतियों* से ही

*अनुभव* का निर्माण होता हैं ।


" मर्यादा मे रहकर भी
बेहद खूबसूरत दिखा
जा सकता है जरूरी नहीं
की सुंदरता के लिए अपने
संस्कार त्यागने पड़े "
🌷🌻🌷🌻🌷🌻🌷🌻🌷🌻🌷🌻🌷


🚫धोखाधड़ी वाली नौकरी की पेशकश से सावधान रहें 🛑 घोटालेबाजों को अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का फायदा न उठाने दें 💼 किसी भी नौकरी के अवसर को स्वीकार करने से पहले खुद को सुरक्षित रखें और जांच करें 🧐
#I4C #MHA #Cyberdost #Cybercrime #Cybersecurity #Stayalert #News


📣 सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक फोटो के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी

#PIBFactCheck

❌ भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं

✅ ऐसे किसी
#फर्जी सूचना को शेयर न करें


आवश्यक जानकारी :~
————————
भारत सरकार द्वारा संचालित ई-संजीवनी ओपीडी एक ऐसी टेलीमेडिसिन सेवा है जहां आप विशेषज्ञ चिकित्सकों से घर बैठे निश्शुल्क स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं। ई-संजीवनी ओपीडी का मुख्य उद्देश्य डिजिटलीकरण की मदद से उन व्यक्तियों को स्वास्थ्य सलाह प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर जिनके लिए अस्पतालों का दौरा करना मुश्किल होता है। इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इनमें पेशंट रजिस्ट्रेशन, टोकन जेनरेशन, क्यू मैनेजमेंट, डाक्टर के साथ आडियो-वीडियो कंसल्टेशन, ई-प्रिस्क्रिप्शन, एसएमएस/ईमेल के माध्यम से सूचनाएं, राज्य के डाक्टरों द्वारा सर्विस, फ्री सर्विस आदि शामिल हैं।

ई-संजीवनी का एप एंड्रायड और आइओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ उठाने के लिए पहले इस मंच पर रजिस्ट्रेशन या लागइन करना होगा। यह प्रक्रिया आसान है। इसके लिए मोबाइल ऐप या आधिकारिक वेबसाइट
esanjeevaniopd.in पर जाएं। इसके बाद पेशंट रजिस्ट्रेशन पर जाकर रजिस्टर करना होगा।


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
एक एक शब्द आपको झकझोर देंगे और सोचने पर विवश कर देंगे !!
💯💥💯🔥💯💥💯🔥💯💥💯🔥💯💥


आवश्यक जानकारी :~
————————
♦️अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया हो और पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है तो घबराएं नहीं। आईपीसी की धारा 379 के तहत चोरी दंडनीय अपराध है। मोबाइल चोरी होने पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने से इनकार नहीं कर सकती। सीआरपीसी की धारा 154 के तहत पुलिस की ये ड्यूटी है कि गंभीर अपराधों के मामले में एफआईआर दर्ज करे। सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के मामले में गाइडलाइंस तय किया था कि किसी भी गंभीर अपराध के बारे में शिकायत मिलने पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी ही होगी। अगर पुलिस अफसर ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

♦️अगर पुलिस मोबाइल चोरी की एफआईआर नहीं दर्ज करती है तो आप अपनी शिकायत को डाक के जरिए सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) को भेज सकते हैं। अगर एसपी भी कोई कार्रवाई नहीं करते तब आप सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। कई राज्यों में ऐसे मामलों में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की भी सुविधा है।

♦️मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर आपको बिना देरी किए केंद्र सरकार की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। आप हाल में लॉन्च किए गए 'संचार साथी पोर्टल' पर इसकी शिकायत दर्ज करा अपने मोबाइल फोन को ट्रैक भी कर सकते हैं और ब्लॉक भी करा सकते हैं। इससे आपके मोबाइल में स्टोर डेटा सेफ रहेगा। दरअसल दूरसंचार विभाग ने गुम या चोरी हुए मोबाइलों को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए संचार साथी पोर्टल बनाया है। सेन्ट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) के डेटा का इस्तेमाल कर ये पोर्टल मोबाइल को ट्रैक या ब्लॉक करता है। CEIR एक डेटा बैंक है जिसमें लोगों के मोबाइल मॉडल, सिम नंबर और IEMEI नंबर जैसे डीटेल रहते हैं।

♦️इसके लिए आपको सबसे पहले संचार साथी पोर्टल
http://ceir.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा। वहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्टर करने के बाद आपको ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल, अन-ब्लॉक फाउंड मोबाइल और चेक रिक्वेस्ट के ऑप्शन दिखेंगे। अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हुआ है तो उसका मिसयूज रोकने के लिए उसे ब्लॉक कराना जरूरी है। इसलिए आप ब्लॉक मोबाइल का ऑप्शन चुनिए। अपना नाम, मोबाइल नंबर, IMEI डीटेल, किसी ब्रैंड का मोबाइल है, मॉडल और इनवॉइस जैसे डीटेल भरें और उसे जुड़े डॉक्युमेंट अपलोड करें। उसके बाद आपको मोबाइल चोरी होने या खोने से जुड़ी सूचनाएं देनी होंगी मसलन कहां और कब मोबाइल खोया। इसके बाद आपको अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आईकार्ड का डीटेल देना होगा। फिर आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप अपने मोबाइल को ट्रैक या ब्लॉक कर सकते हैं।

Join 👉🏻
@Girls_LifeSafety 💯


दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे कि वरिष्ठ माता-पिता को उनके बुढ़ापे को सुखद एवं सुरक्षित बनाने हेतु कानूनन क्या-क्या अधिकार दिया गया हैं। एनसीआईबी के चीफ लीगल एडवाइजर एवं लखनऊ हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट ए०पी शुक्ल ने बताया कि बुजुर्ग माता-पिता को कानून ने कई अधिकार दिए हैं। कोई भी बच्चा अपने पेरेंट्स को न तो परेशान कर सकता हैं और न ही अपने पेरेंट्स को उनके घर से नहीं निकाल सकता। यदि घर की रजिस्ट्री बेटे के नाम है तो उस केस में बेटे को पिता को हर माह गुजाराभत्ता देना जरूरी होता है। जानिए इसमें क्या कहता है कानून।

बुजुर्ग माता-पिता के अधिकार
———————————
• बुजुर्ग माता-पिता को अपन
बच्चों से भरण-पोषण पाने का अधिकार है।
जिस घर में वे रह रहें, उसकी रजिस्ट्री उन्हीं के नाम पर है तो बच्चा उन्हें घर से बाहर नहीं कर सकता।
• बच्चे अपने घर में उन्हें नहीं रखना चाहता तो उसे पेरेंट्स को हर माह गुजाराभत्ता देना होगा।
• गुजाराभत्ता पेरेंट्स की जरूरतों और बेटे की कमाई के हिसाब से तय होता है।

बेटा घर से बाहर कर दे तो क्या करें
—————————————
‘ वरिष्ठ नागरिक
संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत पेरेंट्स ऐसे में कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।
• सीआरपीसी की धारा 125 के तहत गुजारा-भत्ते की मांग कर सकते हैं।
• कलेक्टर को शिकायत की जा सकती है।
• बच्चे ने मारपीट की या धमकी है तो पुलिस में भी शिकायत की जा सकती है।
• पुलिस मामले को न सुने तो मजिस्ट्रेट या फैमिली कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

धोखे से घर अपने नाम करवानें पर
————————————
• यदि किसी बच्चे ने पेरेंट्स को बहला-फुसलाकर धोखे से अपने नाम उनकी प्रॉपर्टी करवाली है तो यह मान्य नहीं होगी।
• पेरेंट्स इसकी शिकायत करते हैं तो जिला प्रशासन उन्हें वापस कब्जा दिलवा सकता है।
• प्रशासन से सहयोग न मिलने पर पेरेंट्स कोर्ट में केस लगा सकते हैं।

गुजाराभत्ता न दिया तो सजा क
ा प्रावधान
———————————————
• कोर्ट
ऑर्डर के बाद भी कोई बच्चा अपने पेरेंट्स को गुजाराभत्ता नहीं देता उसे 1 माह का कारावास हो सकता है।
• बच्चे किसी भी तरह से बुजुर्ग माता-पिता को परेशान नहीं कर सकते।

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.