╰ मुसाफ़िर ╮


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: ko‘rsatilmagan


।। अल्फाजों से भरे मेरे इस छोटे से गांव में आपका स्वागत है ।। - जी हां सुकून यहीं मिलेगा....
शायर हूं पर दिलों की बात करता हु,
मैं भी मोहब्बत पर लिखता हूं लेकिन में
खुदसे ज्यादा आपका खयाल करता हूं.....
@musafir
join 👉@main_shayar_tera

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri






तेरे लिए ही हर वक्त लबों पर दुआ क्यों है,
अगर इतनी ही मोहब्बत है तो हम जुदा क्यों हैं। 💔








वो समझदार थी समझ गई,

मैं पागल था जो उसे समझाता रहा!!






❣️


❤️


जो मनुष्य अपने बुरे समय में भी
अपने कामों में लगा रहता है,
उसके लिए बुरा समय भी
अच्छे समय में बदल जाता है. ❤️✍️

Join 👉 @main_shayar_tera


वो आएगा हमारे पास इसी इंतज़ार में न जाने कितने बरस गुज़र गए
हम ढूंढ रहे थे उस हमसफर को और इस सफर में न जाने कब हम ख़ुद गुज़र गए। ❤️✍️

Join 👉 @main_shayar_tera


वो खूबसूरत थी।

रंग उसका सावला सलोना,
आँखें बिल्कुल तीखी तीखी,
मुस्कान पूरी कातिलाना,
खूबसूरती उसकी सहजता,
परखना उसकी कला,
बेशक लोगोंने गौर फ़र्माया,
रंग से उसको हर बार टोका,
जीत रही थी वो, हार रहे थे सब,
कुछ दिल से हारे,
कुछ सोच से हारे,
इनसब से बेफिक्र वो,
सिर्फ उड़ना चाहती थी,
रुकना नही उड़ान ऊँची भरना चाहती थी,
मजबूत इरादे थे उसके,
फौलादी जुनून था उसका,
चढ़ रही थी हर एक सीढ़ी वो सावधानी से,
मुकाम तक अपने पहुँच चुकी थी वो,
खुदा की ख़ूबसूरत बनावट थी वो,
अफसोस खुदा को ही प्यारी होगयी थी वो,

बेशक खूबसूरत थी वो।

Join 👉 @main_shayar_tera






एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,

सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,

जितना जी चाहे सता लो मुझको,

एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।❤️✍️

Join 👉 @main_shayar_tera


कितनी मोहब्बत है तुमसे....कोई सफाई नहीं देंगे,

साये की तरह रहेंगे तेरे साथ..पर दिखाई नहीं देंगे...!!❤️✍️

Join 👉 @main_shayar_tera


आ बैठ करीब मेरे तुझ पर कुछ अल्फ़ाज़ लिखूं,
लिखूँ दिल का सुकून तुझे या खुबसुरत ख़्वाब लिखूँ !❤️✍️

Join 👉 @main_shayar_tera


इश्क में अब फना होने का अब
दस्तूर कहां,
मुसाफिर सा है इश्क आज यहां
कल कहां 💕

Join 👉@main_shayar_tera

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

1 420

obunachilar
Kanal statistikasi