मोहब्बत शायरी


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


Best Channel for Latest and unique Romantic shayari.
Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot
For Promotion🔥🔥
telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q
https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21
Credit of Posts Goes to Original

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri


तुम तो दिल हो ,
तुमसे दिल थोड़ी ना भर सकता है..❤️

8.4k 0 70 5 131

एक वक़्त में हज़ार ख़याल आते हैं,
हर ख़याल में बस एक तुम आती हो।

तुम आती हो हर कल्पना,हर इबादत में..
हर ग़िला,हर अफ़सोस में भी तुम आती हो।

तुम नहीं आओगी,ये जताने तुम आती हो,
तुम जा चुकी हो,ये बताने भी तुम आती हो।

एक मन में हज़ार सवाल आते हैं,
हर सवाल में बस एक तुम आती हो।


उसका इश्क़ मेरी ज़िन्दगी को धार देता है,
कभी धीमा जो पड़ता हूँ मुझे रफ्तार देता है,
रब है या फरिश्ता है या क़लन्दर उसे समझूं,
मेरी ज़िन्दगी की नाव को पतवार देता है।
#GoodMorning❤️


दिल में इंतज़ार और आँखों में इश्क होता है,
किसी और के लिए अब कहाँ वक्त होता है,

ये रूह मेरी ऐ ख़ुदाया,अब मेरी कहाँ रही,
मेरी परछाईयों में भी अब वो शख्स होता है..

झुका देता हूँ अपनी आंखें सजदे में तुम्हारे,
इस दास्ताँ पे मुझे गुमां औरों को *रश्क होता है I

रश्क = ईर्ष्या, जलन।


बहोत मुश्किल है तुम्हें लफ्ज़ों में लिख पाना,
तुम्हें देखना और कम्बख़त होश में रह पाना..!!!


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
https://www.instagram.com/share/_kqfqA0ls


ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है..
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहां… बेहिसाब है.!
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️


ये सर्द हवा,ये ओस के कतरे,
लगता है...अब दर्द हुआ है जनवरी को, दिसम्बर के जाने का..!!
#GoodMorning❤️


मैं कुछ भी करता था मोहब्बत पाने के लिए,
वो मोहब्बत करती थी कुछ भी पाने के लिए ।
#deep@shayri_2liner


यूँ तो न हुँ शायर न हुँ लेखक कोई,
लिखता न जाने कैसे हुँ ये बात ही कुछ और है,

बस गोते ही लगाता हुँ तेरे ख़यालों के समंदर में,
जो पन्ने पे उतर आए तो बात ही कुछ और है।


नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।

जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।

समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।

मोहब्बत शायरी की तरफ़ से आप सभी को नए वर्ष 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣की ढेरों शुभकामनाएँ ।


स्वागत है 2025 में आपका 🙏🏻❤️


मोहब्बत शायरी dan repost
लौट आओ अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं,

अभी भी बाकी है एक रात दिसंबर की..🖤


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
मोहब्बतें हमारी तुम्हारी❤️

https://www.instagram.com/share/BAGhjKbe3Z


मैं प्रीत का बुना हुआ स्वेटर हूं,
तुम लफ़्ज़ों की तुरपाई हो,
मैं बहता सर्द हवाओं सा,
तुम कम्बल और रजाई हो...!!
#GoodMorning❤️




Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
गर्दन पर निशां..

https://www.instagram.com/share/BAEVgAL2Os


कसम से इश्क़ ये बड़ा कमाल का है,
आँखे बंद होते ही तुम महसूस होने लगते हो !!
#GoodMorning❤️


हकीकत नहीं हो तुम मेरा भ्रम हो,
झूठे तो सब हैं तुम थोड़े कम हो ।


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
अच्छा नहीं करते…


https://www.instagram.com/share/BALroeEkUn

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.