Vikas Gupta Sir


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Ta’lim


हमारे यहाँ होने का उद्देश्य है कि जिस भी विषय का हम आपको कमिटमेंट करें उसका ONE STOP SOLUTION आपको दे। IAS / RAS & SI Mentorship, इकनोमिक सर्वे, मासिक करंट अफेयर्स की जानकारियों हेतु जुड़े l
Youtube -
https://www.youtube.com/@CeramicAcademy

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri












https://youtube.com/live/zsTONouo4-g?feature=share
कल 12 बजे आ जाओ ।
पहले छोटी सी क्लास रखेंगे जिसमे सारी detail discuss कर लेंगे आपके कोई issues हुए तो वो discuss कर लेंगे ।
बहुत सारी बाते बतानी है आप लोगो को ।
बहुत से नए नए innovation किये है जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो सके , वो सब बतायंगे
और फिर एक छोटा सा टेस्ट जो भी लाइब्रेरी के लिए interested होंगे उनके लिए ।
लाइब्रेरी में जॉइन करे या नही ? घर से दूर है ? ये वो .. आपके सब सवालों का जवाब मिलने का बाद पेपर दे लेना ।


FAQ
Mains के अपडेटेड नोट्स कब तक आ जायँगे

1)auditing
2) sociology
उपरोक्त दोनों 18 फरवरी तक हिंदी और इंग्लिश दोनों में आ जायँगे
3)Law
4) Management
उपरोक्त दोनों english में 19 फरवरी तक आ जायँगे
हिंदी में 2-3 दिन देरी हो सकती है ।
अपने schedule के अनुसार जो law का पेपर है उससे 7 दिन पहले आ जायँगे
5) Behavior
6) Sports/Yoga
ये दोनों 20 फरवरी तक हिंदी और english दोनों में आ जायँगे
7)Ethics
हिंदी में 18 फरवरी तक आ जायँगे
English में 22 फरवरी तक
8)English
ग्रामर वाला भाग 20 तक आ जायेगा
बाकी बाद में
9)हिंदी के 5 टॉपिक तो 16 को ही कोर्स में शेयर कर देंगे ।
बाकी क्लास के साथ साथ आते रहेंगे ।
मस्त रहो ,ज्यादा जल्दीबाज़ी मत करना बस । बहुत अच्छे नोट्स तैयार हो रहे है । It will be
ONE STOP SOLUTION


Paper-IV Course planing-1.pdf
3.8Mb
Paper-IV Course planing-1.pdf


कल RAS Mains Test Series में enrolled स्टूडेंट्स से मिलने का प्लान किया है । आप कल दोपहर 12 बजे टेस्ट सेंटर पर पहुंच जाओ । वहां आपके टेस्ट सीरीज / लाइब्रेरी को लेकर जो भी confusion है वो भी सब दूर हो जाएंगे
और जो स्टूडेंट्स लाइब्रेरी में शिफ्ट होना चाहते है वो process भी कम्पलीट कर लेते है । 18 फरवरी से लाइब्रेरी में शिफ्टिंग कर देंगे
तो कल मिलते है दोपहर 12 बजे
जो टेस्ट सीरीज में जुड़ गए है , कल की क्लास उन्ही के लिए है ।
जो किसी कारण से कल नही आ पायंगे उनके लिए ऑनलाइन वीडियो का access भी मिल जाएगा ।
https://maps.app.goo.gl/CP6kumfzAYFT7rN2A


🩸🩸रक्तदान जीवनदान 🩸🩸
सादुलशहर निवासी 25 वर्षीय व्यक्ति को जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में दो यूनिट ब्लड (ग्रुप कोई भी हो) की सख्त जरूरत है

सभी साथी सहयोग करें कृपया दो यूनिट रक्त की व्यवस्था जरूर जरूर करवाएं जी।
रक्तदान जीवनदान।
+91 98878 85551


कल EO/RO बैच में घोषित की गई अतिरिक्त सुविधाएं
1) अभी तक यह कोर्स केवल टेस्ट सीरीज के लिए ही था जिसमे 15 tests शामिल थे ।
लेकिन अब इस कोर्स में बिना अतिरिक्त राशि जोड़े हुए
1) Part A का पूरा रिविज़न करवाया जाएगा
भरतीय राजनीति,राजस्थान राजनीति और राजस्थान भूगोल का पाठ्यक्रम RAS Prelims वाला ही है और इनके कुल 34 प्रश्नों में से 29 नोट्स में से ही थे ,इसलिए वही क्लासेज अपलोड की गई है
और राजस्थान इतिहास और संस्कृति का कुछ नए फैक्ट्स के साथ अपडेटेड रिविज़न करवाया जाएगा
2)इसी कोर्स में नवंबर ,दिसंबर की करंट अफेयर्स वीडियो जोड़ दी है और जनवरी - फरवरी की वीडियो जो मार्च में बनाएंगे वो भी add कर दी जाएगी ।
इसके साथ ही करंट अफेयर्स में जो भी अपडेट करने है वो किये जायँगे ,यहां तक नवंबर दिसंबर के भी कुछ एक्स्ट्रा फैक्ट्स add करने है तो वो किये जायँगे
3) इससे पहले 15 पेपर इस कोर्स में थे और उनका लेवल पिछले बार के EO/RO के एग्जाम के हिसाब से easy to moderate रखा हुआ था ।
लेकिन अब इस कोर्स में 5-10 नए पेपर add किये जायँगे जिनका लेवल moderate to tough रखा जाएगा
4)इसके साथ ही करंट अफेयर्स के 2 पेपर अलग से होंगे ,updated schedule जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा
5)जिन सब्जेक्ट्स के पेपर discussion नही हो रखे उनका discussion होगा
6) Part B की एक कम्पलीट रिविज़न क्लास होगी
Part B youtube पर पूरा पढा तो रखा ही है ।
Course link

https://uievjh.on-app.in/app/oc/586512/uievjh?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview

पार्ट B playlist

https://youtube.com/playlist?list=PLgJLOiEsDvr4nZh8d-w6aF5Apo92W2M_s&si=yfQiBedtFD4iLwKO

EO/RO Book
https://www.bookmybook.co.in/ceramic-academy-eoro-by-vikas-sir/pid-2228522869


Interview guidance class 7 बजे से शुरू हो रही है ।
450 स्टूडेंट्स को add कर दिया है उनको class show हो जाएगी ।
स्टोर में जाओगे तो वहां purchased course में आपको interview program दिख जाएगा । जिनको नही जोड़ा गया है उनको कल जोड़ दिया जाएगा


RAS interview guidance
क्लास शाम 7 से 8

Interview को लेकर एक क्लास यूट्यूब पर ली थी और आपसे एक गूगल शीट भरवाई थी । जिस जिसने वो गूगल शीट भरी थी उनको interview के प्रोग्राम में जोड़ दिया है , शाम 5 बजे तक आपको App के Store Section में कोर्स show हो जाएगा ,प्लीज 5 बजे से पहले ये कॉल ना करे कि मैंने गूगल शीट भरी थी लेकिन कोर्स show नही हो रहा ।
जिसने गूगल शीट नही भरी थी या फिर जो add नही हुआ हो(9700577774) ,वो अपना mains का एडमिट कार्ड और रिजल्ट का स्क्रीनशॉट (जहां आपका रोल no है) भेज दो आपको कल add कर दिया जाएगा ।
पहली क्लास interview के overview की थी । आज शाम अपन HR टाइप के प्रश्न जैसे (introduce yourself, आपको ही क्यो चुने ?, आपकी कमियां इत्यादि) प्रश्नों पर चर्चा करेंगे । साथ ही राजस्थान state के बारे में क्या पढ़ना है वो discuss करेंगे ।
क्लास शाम 7 से 8
जो भी add नही हो पाया जल्दीबाज़ी की कोई जरूरत नही है आप बस 9700577774 पर detail भेज देवें आपको जोड़ दिया जाएगा ।


1st ग्रेड कोर्स में मेरी हिस्ट्री की क्लास चल रही थी उसे आज 8:15 से 9:15 वापिस continue करते है ।
शाम 8 :15 से 9:15 तक 1st ग्रेड हिस्ट्री क्लास(गुप्त काल रहेगी )

9:30 से 10 के बीच जिसने RAS Mains कॉम्बो बैच में discuss करेंगे कि अगले 10 दिनों में (रिजल्ट आने तक) हम क्या करे ? इस time को सही उपयोग में कैसे लेना है ,वो चर्चा करेंगे ।
जिसने कोर्स जॉइन नही किया है ,उसको भी class show होगी ,क्लास अनलॉक ही रखेंगे RAS प्री का रिजल्ट आने तक
https://uievjh.on-app.in/app/oc/632041/uievjh?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview

EO/RO की टेस्ट सीरीज में शामिल अभ्यर्थियों से जुड़ेंगे , उनसे चर्चा करेंगे क्योंकि जैसे RPSC का लेवल बढ़ा है तो उनके कुछ और टेस्ट लिए जायँगे जो कि पहले कोर्स में शामिल नही थे , उनके लिए क्या additional करने जा रहे है ,उन सब पर चर्चा करेंगे ।
और इस कोर्स में जो डिस्काउंट चल रहा था ,उसका भी आज लास्ट दिन है ,कल से कोर्स की फीस 1000 rs ही दिखेगी ।
10:15 PM से 10:45 PM

https://uievjh.on-app.in/app/oc/586512/uievjh?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview
जनवरी की करंट अफेयर्स कब आएगी ??
दिसंबर की करंट अफेयर्स में आधी जनवरी तो शामिल कर ही ली थी इसलिए अब जनवरी और फरवरी की करंट अफेयर्स नोट्स एक साथ ही 10 मार्च तक आएंगे , ताकि आप 23 मार्च को होने वाले EO/RO के एग्जाम में उसे पढ़ के जा सके ।
EO/RO पार्ट B पहले से ही यूट्यूब पर पूरा फ्री पड़ा है तो वो videos देख सकते है आप ।
Playlist -
https://youtube.com/playlist?list=PLgJLOiEsDvr4nZh8d-w6aF5Apo92W2M_s&si=yfQiBedtFD4iLwKO


Mains offline टेस्ट सीरीज के admission आप टीम को कॉल करके भी करवा सकते हो ।
टीम को 9:30AM से 7:00PM के बीच ही कॉल करे ।
बाकी offline सेंटर पर आप कल 1 से 6 बजे के बीच आकर admission करवा सकते है ।
एक बार एडमिशन offline test series (8500rs) में ही होगा , लाइब्रेरी में शिफ्टिंग 15 feb के बाद ही होगी तब remaining amount जमा करवा सकते है
15 feb का लाइब्रेरी का पेपर एक कॉमन सेंस type का ही होगा जिसमें आपकी mains exam को लेकर समझ देखी जाएगी बस इसलिए कोई अलग से तैयारी करके आने की कोई आवश्यकता नही है ,सिंपल सी प्रक्रिया होगी ,जो कि बता दी जाएगी


Main आफिस की लोकेशन
https://maps.app.goo.gl/W1T25SypHJN2BXCn8

टेस्ट सेंटर लोकेशन

https://maps.app.goo.gl/CP6kumfzAYFT7rN2A

टेस्ट सेंटर लोकेशन पर थोड़ा काम चल रहा है ,आप main ऑफिस आ के admission करवा सकते हो ।


Brochure + Complete Syllabus (H) (1) (1).pdf
2.7Mb
Brochure + Test Schedule
Location इसमें पहले ही पेज पर दी गयी है उस पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट गूगल मैप से खुल जाएगी , क्लासरूम और लाइब्रेरी तैयार होने का काम चल रहा है लेकिन आप 12 बजे बाद इस लोकेशन पर आकर एडमिशन करवा सकते हो या फ़ोन पर भी करवा सकते हो ,15 फरवरी तक चीज़ें एकदम तैयार मिलेगी ।
ये brochure में सारी बाते detail में लिखी गयी है फिर भी कुछ पूछना हो तो कॉल करे हमारी टीम को




https://www.youtube.com/live/VbNB1MpXfIY?si=hfdmSxwz_oeyM9DV
कल शाम 8 बजे RAS Mains की तैयारी कैसे करें एवं Ceramic Academy द्वारा चलाये जा रहे RAS Mains प्रोग्राम पर विस्तृत चर्चा की जाएगी । वैसे तो सारे प्रश्न discuss हो ही जाएंगे फिर भी कुछ विशेष प्रश्न इस विषय से सम्बंधित है तो कमेंट बॉक्स में डाल दे ताकि कल वो भी address कर लेंगे

84k 0 44 45 185



https://forms.gle/KfyDGU6T78McrPRT9
RAS Interview Mentorship Google form
इस फॉर्म को भरे ताकि हम आपसे direct जुड़ सके

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.