सफलताओं की कहानियां असफलताओं के इतिहास से जानी जाती है. आप अपनी मिली असफलताओं से मायूस मत होना. हर बार दोगुनी हिम्मत और मेहनत के साथ उठना. हो सकता है ये कठिन हो पर नामुमकिन बिल्कुल नही. और वैसे भी सफलताओं का श्रृंगार सबको ही आकर्षित करता है, अपनों को भी और सपनों को भी.
इस बात को हमेशा ध्यान रखना कि अपने सपनों पर मेहनत सुकून से ही करनी चाहिए, इसमें बात बात पर बेचैनी दिखाना तो अयोग्यता का नाम है. कई बार मंजिल दूर नही होती है, बस रास्ता थोड़ा और धैर्य मांगता है.
इस बात को हमेशा ध्यान रखना कि अपने सपनों पर मेहनत सुकून से ही करनी चाहिए, इसमें बात बात पर बेचैनी दिखाना तो अयोग्यता का नाम है. कई बार मंजिल दूर नही होती है, बस रास्ता थोड़ा और धैर्य मांगता है.