👑⚔️🚩आदरणीय बहन मायावती जी ने अखिलेश यादव को घोर दलित विरोधी बताया था |रामजी लाल सुमन पर हमले के बाद अखिलेश का 'दलित प्रेम' जाग उठा – लेकिन 1995 में कहां था ये प्यार?
🚨समाजवादी पार्टी की विचारधारा हमेशा दलित विरोधी, राजपूत विरोधी और दलित समाज व राजपूत समाज को लड़वाने, दलितों को आगे ना बढ़ने देने की रही है और ऐसी घटिया राजनीति कर स्वयं अखिलेश यादव और उसके स्वजातीय जाति मलाई खाते रहे हैं. मगर इस षड्यंत्र को अब दलित समाज और राजपूत समाज समझ चुका है, राजनीतिक मंच पर साथ आकर इनकी इस घटिया राजनीति का हमें अंत करना है देश में एकता, भाईचारा और सौहार्दता बनानी है.
🚨रामजी लाल सुमन पर हमले के बाद अखिलेश का 'दलित प्रेम' जाग उठा – लेकिन 1995 में कहां था ये प्यार? लेकिन सवाल ये उठता है – जब 2 जून 1995 को लखनऊ के गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने #मायावती जी पर हमला किया था, तब अखिलेश यादव और उनकी पार्टी का दलित प्रेम कहां चला गया था?
#मुद्दा_महापुरुषों_के_सम्मान_का_है
#पुख्ता_इलाज_हो_ऐसे_हरामियों_का
👑🚩𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Hindu_Forum
🎥🎬 𝗜𝗡𝗦𝗧𝗔𝗚𝗥𝗔𝗠 𝗣𝗔𝗚𝗘
https://instagram.com/Hindu_Forum