Forward from: Parādvait Śaivism 🔯
गुरुदेव ने रेशम की धोती पहनी हुइ है जो चंद्रमा के समान सफेद है, वह वीरासन मै संस्थित है। उनका एक हाथ उनके घुटने पर जप-माला पकड़े हुए है और हाथ की उंगलियां मुद्रा बानायि हैं जो उनके परम शिव के ज्ञान का प्रतीक है। वह अपने कमल के समान बाएं हाथ की उंगलियों से एक मधुर एकतार बजा रहे है।
विश्व के कल्याण हेतु कश्मीर की धरती पर अवतरित परम गुरु श्रीमान् अभिनवगुप्त, सदा विजयी रहें"
विश्व के कल्याण हेतु कश्मीर की धरती पर अवतरित परम गुरु श्रीमान् अभिनवगुप्त, सदा विजयी रहें"