रूह और जज्बात : ᴀʟғᴀᴀᴢ ᴅɪʟ💗 ᴋᴇ ✍️


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: not specified


लिखने को तो सब अल्फ़ाज़ लिखते हैं
पर सच कहें तो हम आपके जज़्बात लिखते हैं
Shayari & poems ✍️
@mj_verse
@anaam_where_r_u_now
@lekhny @lekhnyy

Related channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
not specified
Statistics
Posts filter


Forward from: MJ Verse
सुना है इश्क कमाल की चीज है
जरा हम भी कर के देखते हैं।

लौटकर आया नहीं कोई उस गली से
चलो आज हम भी गुजर के देखते हैं।

उनकी आंखों की चमक लाजवाब है
पल, दो पल आंखों में ठहर के देखते हैं।

सुना है, उनका चेहरा चमकता माहताब है
चलो आज उन्हें हम, जी भर के देखते हैं।

कयामत हैं वो, हर अदा कहर ढाती है
एक बार आज उन पर मर के देखते हैं।

मेरी आंखों में चमकना तो नियामत है उनकी
पलकों में उनका चेहरा भर के देखते हैं।

कुबूल नहीं करते वो इश्कनामा किसी का
चलो आज ये गुस्ताखी भी करके देखते हैं।

गम नहीं, कि फिर अब हम रहें न रहें "मन"
एहले वफा इश्क आजमाकर के देखते हैं।





#MJ
#mAn


संपर्क : @mAn_207
ज्वाइन : @mj_verse


Forward from: MJ Verse
जरा सोचो कि क्या क्या और क्या हो रहा है
दिल हमारा ये, अब तुम्हारा हुआ जा रहा है।

बदतमीज हो गई हैं निगाहें अब सुनती नहीं मेरी
जिधर तुम जाते, नजर लिए चला जा रहा है।

अभी अभी तो इक आशियाना उजड़ा था इश्क में
सुना सब है, पर हर बात कर अनसुना जा रहा है।


कि तेरी गली में अब भी खिलते हैं फूल सुर्ख गुलाबी
चुनने को बेकरार, दहकती आग में जला जा रहा है।


तुम्हें कुबूल है, तो सारी दुनिया की हुकूमत मेरी
"मन" दरखास्त तुझसे इख्लास किया जा रहा है।


#mAn
#MJ
#anaam

@mAn_207

Join: @mj_verse

(यदि आप शायरी लिखना और पोस्ट करना चाहते हैं तो संपर्क करें🙏)


Forward from: MJ Verse
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ☺️🙏❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳

भारत माता की जय 🙏🇮🇳🇮🇳
वंदे मातरम् ❤️🙏🇮🇳🇮🇳


Forward from: MJ Verse
*डर* एक ऐसा भाव जो दिमाग के सोचने समझने की क्षमता को ठप्प कर देता है, जो मजबूर कर देता है वो मानने के लिए जो हो ही नहीं सकता। क्या होगा जब जिंदा हो जाए मन के सारे डर, और एक साथ लपके आपकी ओर....! कुछ चालें निश्चित समय पर नियत होती हैं, जो बन जाती हैं दर्दनाक हादसे की वजह...! दिमाग की नसों को भन्ना देने वाली मेरी कहानियों को पढ़ें, आगामी किताब *ट्वेंटी टेल्स ऑफ घोस्ट* में.. प्रकाशित हो चुकी है.!

लिंक 👇👇👇

https://shopizen.app.link/rQpoF2O8zqb

दोस्तों आप सभी इस लिंक के जरिये हार्ड कॉपी खरीद सकते हैं।

आप सभी से सहयोग और साथ कि अपेक्षा है 😊🫂

किताब पढ़ने के बाद आप सभी समीक्षा भी दीजियेगा की आपको हमारा प्रयास कैसा लगा, शेयर भी अवश्य करिएगा☺️ 😊🙏


https://instagram.com/hack.of.life?igshid=YmMyMTA2M2Y=



अगर आप 1 % भी अपने कैरियर को लेकर सिरीयस है
तो अभी फ़ालो करे
📚📚📚🔍🖋


Forward from: MJ Verse
श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ☺️🚩🚩
संकट मोचक महावीर महाबली बजरंग बली आपके समस्त कष्टो को दूर करें, जीवन खुशियों और उजाले से भर दें!☺️

जय श्री राम ☺️🙏🚩


Forward from: MJ Verse
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना!

हवा लगी पश्चिम की सारे कुप्पा बनकर फूल गए
ईस्वी सन तो याद रहा अपना संवत्सर भूल गए

चारों तरफ नए साल का ऐसा मचा है हो-हल्ला
बेगानी शादी में नाचे ज्यों दीवाना अब्दुल्ला

धरती ठिठुर रही सर्दी से घना कुहासा छाया है
कैसा ये नववर्ष है जिससे सूरज भी शरमाया है

सूनी है पेड़ों की डालें, फूल नहीं हैं उपवन में
पर्वत ढके बर्फ से सारे, रंग कहां है जीवन में

बाट जोह रही सारी प्रकृति आतुरता से फागुन का
जैसे रस्ता देख रही हो सजनी अपने साजन का

अभी ना उल्लासित हो इतने आई अभी बहार नहीं
हम नववर्ष मनाएंगे, न्यू ईयर हमें स्वीकार नहीं

लिए बहारें आँचल में जब चैत्र प्रतिपदा आएगी
फूलों का श्रृंगार करके धरती दुल्हन बन जाएगी

मौसम बड़ा सुहाना होगा दिल सबके खिल जाएँगे
झूमेंगी फसलें खेतों में, हम गीत खुशी के गाएँगे

उठो खुद को पहचानो यूँ कबतक सोते रहोगे तुम
चिन्ह गुलामी के कंधों पर कबतक ढोते रहोगे तुम

अपनी समृद्ध परंपराओं का मिलकर मान बढ़ाएंगे भारतवर्ष के वासी अब अपना नववर्ष मनाएंगे

💐हमारी संस्कृति💐 🌷💐हमारी विरासत💐🌷

Join : @mj_verse


Forward from: MJ Verse


Forward from: MJ Verse
"तुलसी पूजन दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

माता तुलसी आपके तन, मन और जीवन को अंतःकरण से शुद्ध रखें।

☺️🙏🙏🙏


Forward from: MJ Verse
मुझे नहीं पता
चाँद कैसा दिखता है पास से
क्या तारे सच में खूबसूरत होंगे
मैं इतना नहीं सोचता

जानता हूँ
तो बस इतना कि
तू हो इस कायनात की सबसे खूबसूरत कला
तुम्हें बनाया गया है
किसी ऐसे साँचे में ढालकर जहां कोई दुबारा न ढला
तुम मेरे जीवन की प्रस्तावना और रूपरेखा दोनो हो
धरा से लेकर विस्तृत आकाश तक फैले हुए
दूर कहीं जमीं को छू रहे गगन से
समुंदर की तली तक
मेरा जहां तक जो भी हैं, सिर्फ तुम हो
मेरी हँसी, मेरी खुशी, आबरू, आशिक़ी, ज़िंदगी तुम हो..!


#mAn
#MJ
Join : @mj_verse


Forward from: SMILE😊PLEASE😊
आईए 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक, पर्यावरण बचाने का संकल्प लें।

1. देश मे व विदेश में पटाके न फोड़े व प्रदूषण कम करें।

2. मोमबत्ती प्रार्थना में व्यर्थ न जलाएं, गाँव में इसे बांटें जिससे किसी का अंधेरा दूर हो।

3. सांता के कपड़े बनाकर हर दुकान में, गिरिजाघर में, मॉल में न टांगे, इससे गरीबों के कपड़े बनाये।

4. क्रिसमस ट्री बनाने में सामग्री व्यर्थ न गंवाएं, अस्पताल में गरीब मरीजों को धन की मदद करें।

एक विचार
यदि अच्छा लगे तो औरों को भी बताएं, आखिर हर बार होली- दीपावली पर ही ज्ञान की बरसात क्यों ?

#MJ
#smile_please

@muskurate_raho😇


Forward from: 📚GoodThought🕯️


Forward from: 📚GoodThought🕯️


Forward from: 📚GoodThought🕯️
✅परिस्थितियों को दोष देना 

काफी समय पहले की बात है दोस्तों एक आदमी रेगिस्तान में फंस गया था 

वह मन ही मन अपने आप को बोल रहा था कि यह कितनी अच्छी और सुंदर जगह है

अगर यहां पर पानी होता तो यहां पर कितने अच्छे-अच्छे पेड़ उग रहे होते 

और यहां पर कितने लोग घूमने आना चाहते होंगे मतलब ब्लेम कर रहा था

कि यह होता तो वो होता  और वो होता तो शायद ऐसा होता 

ऊपरवाला देख रहा था अब उस इंसान ने सोचा यहां पर पानी नहीं दिख रहा है 

उसको थोड़ी देर आगे जाने के बाद उसको एक कुआं दिखाई दिया जो कि

पानी से लबालब भरा हुआ था काफी देर तक विचार-विमर्श करता रहा खुद से

फिर बाद उसको वहां पर एक रस्सी और बाल्टी  दिखाई दी  इसके बाद कहीं से एक पर्ची उड़ के आती है जिस पर्ची में लिखा हुआ था कि तुमने कहा था कि यहां पर पानी का कोई स्त्रोत  नहीं है अब तुम्हारे पास पानी का स्रोत भी है अगर तुम चाहते हो तो यहां पर पौधे लगा सकते हो
वह चला गया दोस्तों


इस कहानी में तो यही लगता है कि कुछ लोग सिर्फ परिस्थिति को दोष देना जानते हैं
अगर उनके पास उपयुक्त स्रोत हो तो वह परिस्थिति को नहीं बदल सकते सिर्फ वह ब्लेम करना जानते हैं लेकिन हमे ऐसा नहीं बनना है दोस्तों

इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि अगर आप चाहते हो कि परिस्थितियां बदले और आपको अगर उसके लिए उपयुक्त साधन मिल जाए तो आप अपना एक परसेंट योगदान तो दे ही सकते हैं


@Good_thought📚📚


Forward from: 📚GoodThought🕯️
@good_thought📚📚


Forward from: 📚GoodThought🕯️
@good_thought📚📚




Forward from: 📚GoodThought🕯️
🌺 आज का सुविचार 🌺

"उन व्यक्तियों के जीवन में
आनंद और शांति कई
गुणा बढ़ जाती है.!
जिन्होंने प्रशंसा और निंदा में
एक जैसा रहना सीख लिया है.

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏


Forward from: 📚GoodThought🕯️
Video is unavailable for watching
Show in Telegram


Forward from: 📚GoodThought🕯️
कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं🎯

20 last posts shown.

21

subscribers
Channel statistics