Forward from: MJ Verse
मुझे नहीं पता
चाँद कैसा दिखता है पास से
क्या तारे सच में खूबसूरत होंगे
मैं इतना नहीं सोचता
जानता हूँ
तो बस इतना कि
तू हो इस कायनात की सबसे खूबसूरत कला
तुम्हें बनाया गया है
किसी ऐसे साँचे में ढालकर जहां कोई दुबारा न ढला
तुम मेरे जीवन की प्रस्तावना और रूपरेखा दोनो हो
धरा से लेकर विस्तृत आकाश तक फैले हुए
दूर कहीं जमीं को छू रहे गगन से
समुंदर की तली तक
मेरा जहां तक जो भी हैं, सिर्फ तुम हो
मेरी हँसी, मेरी खुशी, आबरू, आशिक़ी, ज़िंदगी तुम हो..!
#mAn
#MJ
Join : @mj_verse
चाँद कैसा दिखता है पास से
क्या तारे सच में खूबसूरत होंगे
मैं इतना नहीं सोचता
जानता हूँ
तो बस इतना कि
तू हो इस कायनात की सबसे खूबसूरत कला
तुम्हें बनाया गया है
किसी ऐसे साँचे में ढालकर जहां कोई दुबारा न ढला
तुम मेरे जीवन की प्रस्तावना और रूपरेखा दोनो हो
धरा से लेकर विस्तृत आकाश तक फैले हुए
दूर कहीं जमीं को छू रहे गगन से
समुंदर की तली तक
मेरा जहां तक जो भी हैं, सिर्फ तुम हो
मेरी हँसी, मेरी खुशी, आबरू, आशिक़ी, ज़िंदगी तुम हो..!
#mAn
#MJ
Join : @mj_verse