Hindi Motivational Quotes Videos ™ 🇮🇳


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Цитаты


✆ Contact & Promotions
@Aarav723
.
जब पढ़ाई में मन न लगे...
तो मोटिवेट होने के लिए ज्वाइन करें...❤️
.
.
.
Buy ads: https://telega.io/c/Hindi_Quotes_Motivational_Videos

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Цитаты
Статистика
Фильтр публикаций


इस दुनिया में
कमियां ढूंढने वाले ज्यादा हैं,
और साथ देने वाले कम..!



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

4.3k 0 12 302 129

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी।

फिर ढूँढा उसे इधर उधर,
वो आंख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी।

एक अरसे के बाद आया मुझे करार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी।

हम दोनों क्यूँ खफ़ा हैं एक दूसरे से,
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी।

मैंने पूछ लिया - क्यों इतना दर्द दिया कम्बख्त तूने,
वो हँसी और बोली - मैं जिंदगी हूँ पगले तुझे जीना सिखा रही थी।

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

12.8k 0 104 241 331

आजकल टेलीग्राम पर इस तरह के Ad (प्रचार) दिखाई दे रहे हैं। कृपया आपसब इस पर क्लिक नहीं करेंगे।

यह पूरी तरह से टेलीग्राम प्रायोजित Ad है, Motivational का इस Ad से कोई संबंध नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ऐड को हटाने/बदलने का किसी भी प्रकार का विकल्प ADMIN के पास नहीं होता, न ही एडमिन को दिखता है।

इस तरह के प्रलोभन वाले लिंक पर क्लिक न करें, यह संभवत: फ्रॉड हो सकता है,और आपका वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

पूरी टीम यह प्रयास कर रही है किस तरह से यह समस्या को निराकरण किया जाए।
Team Motivational

16.9k 0 8 212 165

यह बात कभी मत भूलना कि तुम्हें
तुम्हारे खानदान का सबसे पावरफुल
इंसान बनना है 🔥


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

16.8k 0 42 72 366

सिर्फ बेटे ही नहीं,
बेटियां भी पराई होती हैं। 💔

"जो कभी अपने कमरे में सपने सजाती थीं।"
अब दूसरों की खुशियों के लिए अपने सपनों को भूल जाती हैं। ✨

जो पापा की एक डांट पर मुँह फुला लेती थीं,
अब हर बात पर मुस्कुरा देती हैं। 😊

जो मां के बिना एक कदम नहीं चलती थीं,
अब हर दर्द खुद सह जाती हैं। 🥺

जो भाई की हर बात पर झगड़ा करती थीं,
अब उसी भाई को याद कर आँसू बहा लेती हैं। 😢

कभी छोटी-छोटी बात पर नाराज़ होने वाली,
अब बड़ी-बड़ी बातें समझ जाती हैं। 🤍

जो घर की लाडली थीं,
अब किसी और के घर की जिम्मेदारी बन जाती हैं। 👰

सिर्फ बेटे ही नहीं,
बेटियां भी पराई होती हैं। 💞

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

20.2k 0 88 248 396

उठ कर पानी तक न पीने वाले
अब अपने कपड़े खुद धो लेते हैं। 🧺

कल तक जो घर के लाडले थे,
आज वो अकेले में रो लेते हैं। 😢

बाप के डांटने पर मम्मी से शिकायत करने वाले अब ज़माने के सौ नखरे सह लेते हैं। 🌍
सिर्फ बेटियां ही नहीं, बेटे भी पराए होते हैं। 💔

खाने में सौ नखरे करने वाले
अब खुद पकाके कच्चा पक्का खा लेते हैं। 🍛

बहन को छोटी छोटी बात पर तंग करने वाले
अब बहन को याद करके रो लेते हैं। 👩‍❤️‍👨💭

मम्मी के बाजू पर सर रखकर सोने वाले
अब बगैर बिस्तर के ही सो लेते हैं। 🛏️

सिर्फ बेटियां ही नहीं, बेटे भी पराए होते हैं। 🥀

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

20.9k 0 124 150 479

फर्क तो बहुत पड़ता हैं
फिर भी लोगो को कहने देते हैं। 😊

हर किसी को नही समझा सकते
इसलिए अब रहने देते हैं। 🤷‍♂️

मोड़ नहीं सकते किस्मत को अपनी तरफ़
इसलिए वक्त के साथ खुद को बहनें देते हैं। ⏳

जवाब देने के लायक नही बने अभी हम
इसलिए ख़ुद को थोड़ी तकलीफ़ सहने देते हैं। 💪

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

23.5k 0 175 218 504

पढ़ाई के प्रति इतना पागल बनो की
तुम किस भी exam में बैठो
उसका joining letter घर आ जाए।


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

26.1k 0 96 137 534

Self respect matter करती है Bro
अब मेहनत दिन रात होगी किस्मत कैसी
भी हो मुझे कोई फर्क नही पड़ता !!



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

28.4k 0 64 162 454

ना तुममें कोई योग्यता है।
ना तुम्हारी कोई औकात है।
ना तुम इस लायक हो की कोई तुम्हें पसंद करें।
तुम सिर्फ लोगों से प्यार और इज़्ज़त पाने के लिए
गिड़गिड़ा रहे हो। मुफ्त में कुछ नहीं मिलता। पावरफुल बनो, वरना जलील होते रहो, सबसे दबते रहो.!

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

29.1k 0 79 300 441

नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते है
उन्हें आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता।।



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

33.3k 0 89 311 529

एक बार रात 3 बजे मैंने दोस्त को फोन करके कहा - अब कोई वजह नहीं दिखती जीने की।

वो बोला - चल मैं तुरंत आ रहा हूँ।

वो गुस्से में आया और बोला - क्या हुआ बोल? किस ने क्या किया? किसकी इतनी औकात हो गई?

ये सुन मेरी आँखें भर आईं।

वो बोला - मैं अब तेरी कोई बेवकूफीयां नहीं सहूँगा। तुझे अपने मेरे और परिवार के लिए संभलना ही होगा।

उस दिन एक दोस्त की कीमत समझ आई की मुफ्त में ही ये मुझसे कितना प्यार करता है, किसी से भी लड़ सकता है, दोस्ती से पवित्र रिश्ता कोई नहीं।

आपका कोई दोस्त हो तो उसे ये भेज देना ❤️

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

35k 0 144 473 482

ज़िन्दगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है लेकिन वक़्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और
भरोसा दोबारा नहीं मिल सकता....



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

35.6k 0 74 177 400

समाज 🏡

घर को बनाना या बिगाड़ना एक औरत के हाथ में होता है।

सच 🤔

मतलब ये है कि अगर औरत हर जुल्म और बेइज़्ज़ती बर्दाश्त करती रहे और कभी अपना मुंह ना खोले तो घर बचा रहेगा।

जबकि सच्चाई ये है कि घर का बनना और बिगड़ना उस घर के हर सदस्य के हाथ में होता है ना कि सिर्फ औरत के।

तो त्याग की उम्मीद सिर्फ औरत से ही क्यों? 🤷‍♀️


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

35k 0 60 529 399

(1). खुद की कोई अचीवमेंट नहीं होगी लेकीन हर किसी को जज करेंगे.!

(2). पूरी दुनिया में हर किसी में कमी निकाल कर सिर्फ खुद को सही मानेंगे.!

(3). खुद की ज़िंदगी अस्त व्यस्त होगी लेकीन दूसरों की ज़िंदगी का पूरा ज्ञान रखेंगे.!

(4). सफल लोगों से जलेंगे व उनकी सफलता को किस्मत या तुक्का समझेंगे.!

(5). दिन भर सोशल मीडिया पर रील देख कर अपना दिन खराब कर देंगे.!

(6). उनका एक भी दोस्त नहीं होगा क्योंकि सब बुरे है सिर्फ वे अच्छे है.!


याद रखें, जो लोग समय की कद्र करते हैं, मेहनत से नहीं घबराते और खुद की गलतियों से सीखते हैं, वही जीवन में ऊंचाईयों तक पहुंचते हैं। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और दूसरों को प्रेरित करें, आलोचना नहीं।

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

35.4k 0 65 131 297

जिस दिन मन हारने लगे तो खुद से
एक सवाल पूछना, अगर दम नहीं था
तो इतना बड़ा सपना क्यों देखा..!!



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

39k 0 115 429 621

जिसे तुमसे बात करना पसंद नहीं, उससे जबरदस्ती मत करो। जबरदस्ती करके तुम अपनी ही इज्ज़त को कम कर लोगे। याद रखना, जहां तुम्हारी इज्ज़त नहीं होगी, वहां कभी सच्चा प्रेम भी नहीं मिलेगा। 💔

अपने आत्मसम्मान को हमेशा ऊपर रखो। जो लोग वास्तव में तुम्हारी कद्र करते हैं, वे खुद तुम्हारे पास आएंगे। इसलिए अपनी खुशियों और अपने लक्ष्य पर ध्यान दो। सच्चे रिश्ते तब बनते हैं, जब दोनों ओर से सम्मान और परवाह हो। ❤️


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

42.8k 0 115 362 399

मां को छोड़कर शहर आया तो
पता चला कि मां के बिना जीना
कितना मुस्किल है..!!



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

44k 0 47 403 614

मैं अपने घर की इकलौती उम्मीद हूँ...
साहब इसलिए अपने Looks से ज्यादा
अपनी Books पर ध्यान दे रहा हूं..!!



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

43.2k 0 85 261 584

1. कोई रुकावट नहीं, ना ही बच्चे चिलाते हैं, ना ही फोन और इससे एकाग्रता बढ़ती है और बचे हुये काम निपटा सकते है।

2. हर दिन एक्स्ट्रा 2 घंटे सप्ताह में = 14 घंटे, साल में = 728 घंटे एक्स्ट्रा मिलते हैं। यह समय बहुत होता है खुद में इंप्रूवमेंट के लिए।

3. सुबह जल्दी उठना सफलता का एक रहस्य है, दुनियाभर के अधिकांश सफल लोग सुबह जल्दी उठते हैं।

4. दिमाग शांत रहता है और पूरे दिन की प्लानिंग का बेहतरीन समय।

5. खुद को अनुशासित करने का और एक्सरसाइज करने का एक बहुत अच्छा समय होता है।

6. आप मानसिक रूप से दूसरे लोगों की तुलना में अधिक मजबूत और ऊर्जावान बनते हैं।

7. सुबह स्पीड मिलती है पूरे दिन शानदार काम करने की।

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

47.3k 0 145 662 413
Показано 20 последних публикаций.