Mission Upsc (IAS, IPS) Exams™


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Образование


#आपके हौसले और आपकी #मेहनत आपको एक दिन सब कुछ दिलाएगी इसलिए आप पढ़ते रहिये और अपने #हौसले को बनाये रखिए📚🎯
Buy ads: https://telega.io/c/mission_upsc_ias_ips_examss

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Образование
Статистика
Фильтр публикаций


UPSC व अन्य राज्य स्तरीय एग्जाम्स (स्टेट PCS) मुख्य परीक्षा (mains exam) का उत्तर लिखते समय निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुसरण करें -

• प्रश्न की सटीक समझ व उत्तर की व्यवस्थित रूपरेखा

• संक्षिप्त, टू-द-पॉइंट लेखन शैली

• प्रामाणिक तथ्यों का समुचित उपयोग

• अधिकतम ज़रूरी बिंदुओं का समावेश

• सरकारी दस्तावेज़ों (मंत्रालयों/आयोगों की रिपोर्ट्स, पॉलिसी पेपर्स आदि) के संदर्भों की चर्चा

• प्रभावी भूमिका व निष्कर्ष

• समकालीन घटनाओं/प्रसंगों को उत्तर से जोड़ना

• दृष्टिकोण में संतुलन, समावेशन व गहराई

• अच्छी, साफ-सुथरी हैंडराइटिंग

• भाषा में प्रवाह

• आवश्यकतानुसार डायग्राम्स, नक्शों आदि का प्रयोग

• तकनीकी शब्दावली का सटीक उपयोग

• सुंदर प्रस्तुति शैली (छोटे पैराग्राफ्स रखना, महत्वपूर्ण शब्दों को अंडरलाइन करना आदि)

• विराम चिन्हों का समुचित प्रयोग

• भाषा में वर्तनी व व्याकरण की शुद्धता


Репост из: Mission Rpsc (RAS, SI) Exams™
हंँसती हुई ''मांँ'' से खूबसूरत
इस दुनियांँ में कुछ भी नही।❤️🙏


Репост из: Reet utkarsh notes free
फंस गया हूं जिंदगी के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु की तरह,

बचाने कोई आने वाला नहीं,

और मैदान मैं छोडूंगा नहीं।❤️✌️


संविधान दिवस पर विशेष❤️🙏


मोबाइल में रील देखने की लत बच्चों से छीन रही पढ़ाई

उदासी, नींद व काम में मन नहीं लगने के मिले लक्षण


🔳 पर्यावरण से सम्बंधित प्रमुख संस्थान एवं मुख्यालय

◾️भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण केंद्र कोलकाता

◾️भारतीय वन प्रबंधन संस्थान – भोपाल

◾️भारतीय वन सर्वेक्षण केंद्र – देहरादून

◾️भारतीय वन्यजीव अनुसंधान संस्थान देहरादून

◾️भारतीय वन्यजीव संस्थान – देहरादून

◾️राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान – नागपुर

◾️वर्षा वन अनुसंधान संस्थान – जोरहाट

◾️वन आनुवांशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्थान - कोयंबटूर

◾️वन उत्पादकता केंद्र – राँची

◾️केन्द्रीय पक्षी शोध संस्थान - इज्जत नगर, बरेली


Q. माउंट एवरेस्ट कहा है ?


ग्रुप का दावा आरएएस-2023 का मामला, परीक्षा से पहले जो प्रश्न बताए वे मुख्य परीक्षा में आए

आरएएस 2024 की प्री परीक्षा में भी 75 प्रश्न आने का दावा

ये रहा उस ग्रुप का लिंक जल्दी से join करें
👇
https://Telegram.me/Ras_exam_official

Link 👇
https://Telegram.me/Ras_exam_official


ये बारूद है...............
            उपयोग कैसे करना है, उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है।❤️✌️


कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन-जॉब्स का दावा नहीं कर सकतेः केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी की; अब टॉपर्स की फोटो बिना परमिशन नहीं छाप पाएंगे।

कोचिंग सेंटर्स अब 100% सिलेक्शन और 100% नौकरी देने का दावा नहीं कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने बुधवार को कोचिंग सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी। ऐसा भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए किया गया है।केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) के अनुसार कोचिंग सेंटर अब ऐसे झूठे दावे नहीं कर सकते जो उपभोक्ताओं को गुमराह कर सकते हैं। सरकार ने यह फैसला कई शिकायतों के बाद किया है। अब तक कोचिंग संस्थानों को 54 नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा 18 कोचिंग इंस्टीट्यूट्स पर करीब 54.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं और उन्हें भ्रामक विज्ञापन वापस लेने का आदेश दिया है।

ये गाइडलाइन अकेडमिक सपोर्ट, एजुकेशन, गाइडेंस और ट्यूशन सर्विस से जुड़े सभी संस्थान, कोचिंग सेंटर्स और ऑर्गनाइजेशन पर मान्य होगी। अगर कोचिंग सेंटर्स इसका पालन नहीं करते हैं तो उन पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन की 10 बड़ी बातें:-

1. कोचिंग सेंटर्स अपने कोर्सेज, उनकी अवधि, फैकल्टी, फी स्ट्रक्चर, सिलेक्शन रेट, एग्जामिनेशन रैंकिंग और रिफंड पॉलिसी को लेकर झूठे वादे नहीं कर सकते।
2. कोई भी कोचिंग सेंटर जॉब सिक्योरिटी और सैलरी बढ़ने की गारंटी नहीं दे सकता।
3. कोचिंग सेंटर्स बिना लिखित कंसेंट के टॉपर्स का नाम, फोटो और टेस्टिमोनियल इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
4. अगर कोई कोचिंग सेंटर किसी टॉपर का नाम अपने प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे कैंडिडेट के सिलेक्शन के बाद उसकी लिखित परमिशन लेनी होगी।
5. कोचिंग सेंटर्स को अपने कोर्सेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी स्टूडेंट्स को बतानी होगी।
6.कोचिंग सेंटर्स को बताना होगा कि टॉपर्स उनके यहां किस कोर्स में इनरोल्ड थे। यानी उन्होंने किस कोर्स के लिए एडमिशन लिया था।
7. टॉपर्स को लेकर कोचिंग सेंटर्स को स्पष्ट डिस्क्लेमर छापने होंगे। उन्हें बताना होगा कि जिस टॉपर को वो कोचिंग के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वो उनके किस कोर्स से और कितने समय के लिए जुड़ा था।
8. ये गाइडलाइंस काउंसलिंग, स्पोर्ट्स और क्रिएटिव एक्टिविटीज के लिए नहीं हैं।
9. कोचिंग सेंटर्स को अपनी सर्विस, फैसिलिटी, रिसोर्सेज और इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देनी होगी।
10. कोचिंग सेंटर्स को बताना होगा कि उनका कोर्स AICTE, UGC जैसी किसी अथॉरिटी से मान्यता प्राप्त है या नहीं।


Репост из: Crypto update’s official
JUST IN: Bitcoin reaches new all-time high of $93,000


Репост из: Ru_Rajasthan University™
Focus On Your Career, Love Is A Scam.❤️✌️


Репост из: Ru_Rajasthan University™
एक दिन चुपके से कोई रिजल्ट तुम्हारी तकदीर के पन्ने पलट देगा,

बस उस दिन तक तुम हारना मत..❤️✌️


वो दिमाग किस काम का...
जिसमे IAS बनने की खयाल न आए !❤️✌️


हमारी कहानी हमें ही पता है
बर्बाद जवानी हमें ही पता है
सबको लगता है कि जिंदा हूं
कैसे है जिंदा हमें ही पता है

Mission UPSC ❤️✌️


डिजिटल अरेस्ट से सावधान

कैसे होता है यह अपराध ?

• फोन कॉल के जरिए आपके नाम से नकली पार्सल में अवैध सामान या अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के नाम से डराया जाता है।

• नकली पुलिस अधिकारी आपको वीडियो कॉल पर बने रहने के लिए बाध्य करते हैं।

• डराकर आपसे पैसे वसूले जाते हैं या प्रताड़ित किया जाता है।

• वीडियो कॉल करने वाले ये लोग पुलिस, CBI, कस्टम अधिकारी या जज नहीं,
बल्कि साइबर अपराधी होते हैं।

• इनसे डरे नहीं, इनकी रिपोर्ट करें (1930 पर कॉल करें या
www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

• छो
ड़कर लालच, लापरवाही और डर सोच समझकर क्लिक करें।

Share जरूर करें ‼️....


🔰 प्रमुख नदियां एवं उनकी सहायक नदियां :-

• सिंधु - झेलम, चिनाब, रावी, व्यास एवं सतलुज‌।

• गंगा - यमुना, चंबल, सोन, दामोदर, महाकाली, घाघरा, रामगंगा, कोसी, गंडक

• यमुना - टोंस, हिंडन, चंबल, सिंध, बेतवा, केन ।

• चंबल‌ - बनास, सिंध, बेतवा, केन ।

• सोन - जोहिला, गोपद, रिहंद, कन्हार, उत्तरी कोयल |

• नर्मदा - अमरावती, भुखी, तवा, बांगर।

• ब्रह्मपुत्र - सुबंसिरी, कामेंग, बेलसीर, धनसिरी, मानस, संकोश, तीस्ता, डिब्रू, दिहिंग, कलंग, बूढ़ी, दिखू।

• महानदी - इब, हस्दो, श्योनाक, सोंढूर, पैरी, ओंग, दूरभाष।

• गोदावरी - पेनगंगा, वर्धा, वेनगंगा, इंद्रावती, सबरी, मंजीरा |

• कृष्णा ‌ - कोयना, तुंगभद्रा, घाटप्रभा, मालप्रभा, भीम, मुसी, मुनेरु ।

• कावेरी - हरंगी, हेमावती, काबिनी, भवानी, अर्कावती, लक्ष्मण तीर्थ, नोय्याल और अर्कावती।

Share जरूर करें ‼️....


Репост из: Mission Rpsc (RAS, SI) Exams™
परिणाम चाहे जो भी हो,

पर प्रयास लाज़वाब होना चाहिए..❤️✌️


रूप चतुर्दशी एवं छोटी दीपावली की आप सभी को अनंत  शुभकामनाएं। ईश्वर आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य व आरोग्य जीवन प्रदान करें।


Репост из: Mission Rpsc (RAS, SI) Exams™
एक अभ्यर्थी के जीवन का सबसे बड़ा त्योहार होता है, एक PDF में दिखने वाले Roll No. वाला दिन,

जिस दिन Roll No. दिख जाए, दीपावली, होली सभी एक ही दिन मना लिए जाते है।❤️✌️

Показано 20 последних публикаций.