संस्कृतभारती, हिमाचलप्रदेशः (न्यासः)
परमविला-ढैण्डा, पत्रालयः-टुटु, जिला-शिमला, हिमाचलप्रदेशः - 171004
अणुसङ्केतः। samskritabharati.hp@gmail.com
दूरभाष। +919805149485, +919459023006
सादर आमन्त्रण।
शलाका
शलाकाप
परमविला-ढैण्डा, पत्रालयः-टुटु, जिला-शिमला, हिमाचलप्रदेशः - 171004
अणुसङ्केतः। samskritabharati.hp@gmail.com
दूरभाष। +919805149485, +919459023006
सादर आमन्त्रण।
आपको यह सूचित करते हुए हमें अपार आत्मबल का अनुभव हो रहा है कि वर्ष 1999 से लेकर संस्कृतभारती - हिमाचलप्रदेश (न्यास) के द्वारा संस्कृतसम्भाषण शिबिरों, प्रशिक्षण वर्गों तथा पत्राचार आदि के माध्यम से निरन्तर संस्कृत- सेवा का कार्य किया जा रहा है। संस्कृत-सेवा कार्यों की इस शृङ्खला में संस्कृत भाषा में निबद्ध शास्त्रों के संरक्षण हेतु न्यास के द्वारा प्रतिवर्ष शास्त्रीय शलाका परीक्षा का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी द्वितीय शलाका परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है।शलाका परीक्षा का स्वरूप।
शलाका
परीक्षा एक ऐसी अतिकठिन परिश्रम साध्य परीक्षा है जिसमें छात्र पूरा वर्ष किसी संस्कृत ग्रन्थ को अर्थसहित समझता हुआ कण्ठस्थ करता है और परीक्षा में इसका प्रतिपादन करता है। उदाहरण के लिए कोई छात्र एकवर्ष में भगवद्गीता ग्रन्थ को कण्ठस्थ करता है फिर परीक्षा में निर्णायक पूरे ग्रन्थ में जिस किस भी पेज में शलाका (सलाई ) रख देते हैं, छात्र को बिना देखे वहीं से ग्रन्थ सुनाना पड़ता है जब तक निर्णायक सुनना चाहे तब तक। यही क्रम तीन बार तीन निर्णायकों के द्वारा चलाया जाता है तथा विविध प्रश्नों के माध्यम से छात्र के ज्ञान का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाता है।ित करें।
इस वर्ष श्रीमद्भगवद्गीता, व्याकरण-अष्टाध्यायी, सूर्यसिद्धान्त, लघुसिद्धान्तकौमुदी व अमरकोश इन पांच विषयों को लेकर यह शलाका परीक्षा आयोजित की जा रही है। छात्र इन परीक्षाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लें व उनका परिश्रम सार्थक हो इसके लिए प्रथम पुरस्कार 7100., ,द्वितीय 5100 रू., तृतीय 3100 रू. व सान्त्वना पुरस्कार 2100 रू. निर्धारित किए हैं। इन पुरस्कारों व शलाकापरीक्षा के व्यय की व्यवस्था भी आप जैसे धर्म-श्रद्धावान् सामाजिक बन्धुओं से ही सम्भव हो पाई है।
अतः मान्य बन्धुजनों! आपसे अनुरोध है कि कृपया इस कार्यक्रम को देखने अवश्य शलाकापरीक्षा स्थल पर पधारें तथा यदि सम्भव हो तो इसे देखने के लिए अपने परिवार अथवा आस पास के बच्चों को भी प्रेर
शलाकाप
रीक्षा का स्थान।सुन्दरनारायणगुरुकुलम् ऊना (अम्बेहड़ा) हि०प्र० ।
शलाकापरीक्षा का समय। कार्तिक कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा व द्वितीया तिथि तदनुसार 18 व 19 अक्तूबर्।
सम्प्रेषक। डा. ज्ञानेश्वरशर्मा प्रान्तमन्त्री। संस्कृतभारती हिमाचलप्रदेश।