मोहब्बत शायरी


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


Best Channel for Latest and unique Romantic shayari.
Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot
For Promotion🔥🔥
telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q
https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21
Credit of Posts Goes to Original

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri


हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ,
मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी,
हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ।


मिलने की चाहत फिर से ले आती है तेरे करीब,
लफ़्जों की तलाश ढूँढ लेती है तेरे दिल का पता!


नफरतों के इस दौर में हम मोहब्बत लाए हैं,
तेरे प्यार का सपना हम अपने दिल में सजाए हैं,
अब तुम मिलो या नहीं ये दिल का नसीब जाने,
हम तो तुम्हें दिल की धड़कन बनाए हैं ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️


मैं करूँगा इश्क तेरे माथे की बिंदी और तेरे सांवले रंग से,
तुम निभाना इश्क मेरे संघर्ष से मेरी सफलता तक.....❤️


कोई पूछेगा जो तेरे बारे में,
तो मैं ख़ुद को दाग और तुझको चाँद लिखूँगा ।❤️

18k 0 59 7 144

हर रंग लग गया देह पर, फिर भी तन ना लाल हुआ,
लेकिन जब मिली नजर तुमसे, मेरा रोम रोम गुलाल हुआ।
#HappyHoli 🎨
#GoodMorning❤️


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish


मैं ठहरा ख़ामोश सी तबियत का,

मैं सिर्फ़ अपने पसंदीदा शख़्स से बोलता हूँ !!


ठहर गया हूं ..
पहलू में तुम्हारे .

उतर गया हूं ..
जहन में तुम्हारे .

संवर रहा हूं ..
आंखों में तुम्हारे .

महक रहा हूं ..
खुशबू से तुम्हारे .

उलझ रहा हूं ..
जुल्फों में तुम्हारे .

बिखर रहा हूं ..
आगोश में तुम्हारे ।




Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
जुदाई पे नज़्में ✍️


https://www.instagram.com/reel/DGzqzL6zG8v/?igsh=MTNsOGsweXBwNjh1YQ==

24k 0 25 1 49

रिश्ते जितने सुनहरे होते हैं,
दर्द भी उतने ही गहरे होते हैं,
कोई देखता नहीं वो आंखें,
जिनमें समंदर ठहरे होते हैं।

26.2k 0 106 2 175

कौन अब जाए तिरे पास शिकायत ले कर,
रोज़ आतें हैं तेरे ख़्वाब मोहब्बत ले कर,
दफ़्तर-ए-इश्क़ का सरकारी मुलाज़िम हूँ मैं,
लौट जाऊँगा तेरी दीद की रिश्वत ले कर।
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️


वो पुरानी सी तुम,
बहुत याद आती हो..💔


मुलाकातों का सिलसिला था जब तक ,
तेरी चाहतों का दौर चला था तब तक ।
अब न मुलाकातें हैं न बची कुछ बातें हैं ,
जेहन में कैद हैं सिर्फ़ तेरी यादें अब तक।।
#GoodMorning❤️


छूकर हवाओं से मैने तुम्हे हर पल महसूस किया है,
मैने खुद से भी ज़्यादा तेरे वजूद को ज़िया है,

तेरी जफ़ाओ का ना कभी ज़िक्र किया है,
अपनी वफ़ाओं को ना कभी गिना है,

बस अपने दिल,ज़हन में रखकर तुम्हे,
ख़ुद से भी ज़्यादा हर वक्त़ प्रेम किया है..!!


तुम्हारा जो सहारा हो गया है,
भंवर भी अब किनारा हो गया है,

मोहब्बत में भला क्या और होता,
ये मेरा दिल तुम्हारा हो गया है..!!


तुम्हारा आगोश देता हैं मुझको सुकून-ए-इश्क़,

जिंदगी भर अपनी बाहों में यूँ ही कैद कर के रखना !!


तुम्हें फुरसत मिल जाए तो ,
मुझसे बात करना,
जब सब से दिल भर जाए तब
मुझसे बात करना,
मैं इश्क में हूं,
मेरा तो फ़र्ज़ बनता है इंतजार करना,
तुम पाबंद नहीं,
तुम जिससे चाहो मुहब्बत करना....!

31.9k 0 155 4 184

तुमने तो वो देख लिया चलो अब तुम्हें ये दिखाता हूँ,
मोहब्बत तुमने देखी है अब मोहब्बत मैं दिखाता हूँ,
तेरी ख़ूबसूरती का तुझको बस एक अंदाज़ा ही होगा,
तुझे ख़ुद में बसा कर तुझको नज़ारा मैं दिखाता हूँ,
मेरे ख्वाबों में तू आए ये बहुत ही आम बात होगी,
की तेरे ख्वाबों में मैं आऊँ ये करके मैं दिखाता हूँ,
तुम हो मैं हूँ फलाने लोग हैं,ये तेरी कैसी दुनिया है,
मेरी दुनिया में तुम आना,तुम ही तुम हो यहाँ…ये दिखता हूँ ।❤️

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.