Vikas Gupta Sir


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Ta’lim


हमारे यहाँ होने का उद्देश्य है कि जिस भी विषय का हम आपको कमिटमेंट करें उसका ONE STOP SOLUTION आपको दे। IAS / RAS & SI Mentorship, इकनोमिक सर्वे, मासिक करंट अफेयर्स की जानकारियों हेतु जुड़े l
Youtube -
https://www.youtube.com/@CeramicAcademy

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri


हम टेस्ट पेपर क्यो देते है ?
1)अभ्यास के लिए
2)स्व मूल्यांकन के लिए
3)युद्ध से पहले अलग अलग प्रयोगों के लिये
4)कुछ नया सीखने के लिए
कुछ अभ्यर्थी परम्परागत तरीको से बाहर नही आना चाह रहे , उन्हें कोई नए प्रयोग नही चाहिए ,वही पुराने नोट्स ,वही तरीके सब वही चाहिए । जबकि RPSC लगातार बदल रही है ।
टेस्ट सीरीज को लेकर हमने इतने अच्छे अच्छे प्रयोग किये , क्योकि परम्परागत नही सोच रहे , और यही सब आपको आने वाले दिनों में सब जगह होते हुए दिखाई देंगे जैसे कि मूल्यांकन में पहले पेज पर अलग अलग मानकों के आधार पर बताना की कैसा क्या लिखा है , स्टूडेंट द्वारा कॉपी का फीडबैक , लाइव कॉपी चेकिंग (अभ्यर्थी के सामने)
उन्ही प्रयोगों में से एक है , पहले 5 पेपर में FLEXIBLE टाइमिंग , मतलब ? मतलब पेपर पूरा करने में कोई समय सीमा का न होना बस केवल पेपर पूरा लिखो । 5 पेपर बाद आप फिक्स 3 HOURS में ही लिख सकते हो ।
लाभ - 1)पूरा पेपर करने में कितनी देरी होती है वो पता लगे 2) इस बहाने पूरा पेपर लिखेगा
3) जो प्रश्न नही आते उसमे भी दिमाग चलाने की कोशिश करेगा ।
आपने किसी कोच को देखा है जो बॉलर को अभ्यास में ही कहे कि ICC नियमानुसार लगभग 5 मिनट में over पूरा करे , बैट्समेन भी अभ्यास में तो सब अलग अलग तरीके के शॉट खेल के देखेगा ना । इसलिए आप अपने पेपर को अभ्यास मान के खेलोगे तो अच्छा रहेगा
अलग अलग शॉट
किसी पेपर में पहले 10 मार्क्स में प्रश्नों का उत्तर लिखो
किसी मे 5 से शुरू करो
इसके बाद decide करो कि आपके लिए कौनसा सही बैठ रहा है ।
इसी तरह कुछ अभ्यर्थियों को पेन को लेकर doubt रहता है
अलग अलग पेपर में अलग अलग से लिख के देख लो ।
इसी तरह प्री में जब कहा था कि पिछली बार की कट ऑफ के आधार पर ज्यादा प्रश्न करने चाहिए , उस समय में भी कहा था कि final में direct करने से पहले अलग अलग पेपर में करके देखना की किसी पेपर में 150 में से 150 ,किसी मे सिर्फ जो आपको आते है वही ,किसी मे मध्यम मार्ग , फिर उसके बाद आप अपना फाइनल decision लो कि आपके लिए कौनसी रणनीति अच्छी है ।
पर वो क्या करेंगे , कुछ अभ्यास नहीं करेंगे , even कुछ सोच समझ के भी नही ,और even कुछ तो ज्यादा करके भी नही आये लेकिन मन को बहलाने के लिए की ज्यादा कर दिए इसलिए बाहर हो गए , अलग अलग कमेंट सेक्शन में भी जाकर लिखेंगे ,कभी मेरी वीडियो पर ,कभी किसी और पर की आपने कहा इसलिए ज्यादा कर दिए । मेरे cute से भाई मैंने तो ये भी कहा था कि इसका अभ्यास करके देख लो पहले ।अगली बार अभ्यास अच्छे से करना , कमेंट सेक्शन में frustation निकालने से सामने वाले को कोई फर्क नही पड़ रहा ।
तो बात का सार ये है कि टेस्ट सीरीज में अलग अलग प्रयोग एक बहुत अच्छा तरीका होता है जिसका प्रयोग (flexible timing) अपन पहले 5 पेपर में करेंगे ही करेंगे । उसके बाद fix time रखेंगे ।
Upcoming प्रयोग
Rpsc की 2023 mains में answer copy में space कम था 2 lines के बीच जबकि 2021 में ज्यादा था
UPSC में लाइन ही नही बनी होती
यानी आंसर कॉपी के 3 मॉडल हो गए कुल ।
आगे आने वाले पेपर इनमें से कोई भी तरीके से हो सकते है , अपनी टेस्ट सीरीज में कोई एक दो पेपर WITHOUT LINE देंगे । उस समय में मत कहना कि "ऐसे तो होता ही नही है"
These are delibrative and learning oriented experiments . Think beyond traditional methods of learning and Believe Your Coach.




App पर बाकी टॉपर्स कॉपी (Top 10) अपलोड की जाएगी














Proof Reading के लिए साथियों की आवश्यकता है ।
न्यूनतम योग्यता - 2 RAS Mains
Main ऑफिस में सम्पर्क करें ।


As per our test schedule
Law(1 unit remaining )
Sociology complete
Ethics (1 unit remaining )
Hindi and english as per our test schedule
Now we are uploading classes of accounting and auditing .
I know accounting and auditing is not in our test schedule for this week but many students who has their own schedule demanded for the same..And we have already recorded some videos. so we are uploading for such students .So please ignore that if you are learning as per our schedule . Watch them as per schedule
Faculty - Surendra khandal sir , 2 UPSC interview with commerce and accountancy Optional and 10+ years experience of teaching .
You will love videos for sure .
Share feedback of our faculties if you want at ceramicacademyofficial@gmail.com
First two classes will be unlocked in combo course and 6 छोटे सब्जेक्ट्स कोर्स .
Will upload within 30 minutes .
Combo course
https://uievjh.on-app.in/app/oc/632041/uievjh?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview
6 छोटे सब्जेक्ट्स कोर्स

https://uievjh.on-app.in/app/oc/632074/uievjh?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview






कल के मैसेज से अधिकतर अभ्यर्थियों को चीज़े स्पष्ट हो गयी थी लेकिन कुछ को अभी भी doubt है जैसे की बहुत से स्टूडेंट्स का कहना है कि सर हम तो पूरे तरीके से आपके ऊपर निर्भर है तो क्या यह गलत है ?
1. पहली बात तो ये की कल की कही गयी बात generalisation के हिसाब से है यानी मैंने सभी सब्जेक्ट्स के लिए एक कॉमन बात कही की कहीं पर value addition जैसा कुछ लगता है वो करना चाहिए ,इसको लेकर बहुत से अभ्यर्थियों को लगता है कि हम क्या value addition करे ? तो सर ये value addition वाली बात कुछ सब्जेक्ट्स पर ही लागू होती है सब पर नही ।
दूसरी बात हम ये कहना चाह रहे है कि आप हम पर निर्भरता दिखा रहे हो तो हमारे सारे पॉइंट्स जैसे नोट्स के साथ साथ समय समय पर दी गयी राय को भी पढ़ाई का भाग माने ।

ओवरऑल जो भी इन मुद्दे पर आपको doubt बचे है उसके समाधान के लिए आज अपन मिलते है अभी थोड़ी देर बाद ( 10 बजे) App पर
उसमे हम ये भी discuss करेंगे कि जो आपको लगता है कि हमारे daily targets पूरे नही हो रहे ,उससे कैसे निपटा जाए ।
इन सब मुद्दों पर 10 बजे मिलते है ।
App पर mains के सभी कोर्सेज में क्लास लाइव चलेगी। बाद में आप देख सकते है ।


7)कोई एक दो टॉपिक नही हुए तो चिंतित ना हो जाओ बल्कि दूसरे सब्जेक्ट पर मेहनत शुरू करो ना कि इसी को लेकर बैठे है ,बस नोट रहे कि हां ये टॉपिक रहा हुआ है ।

8) for pro स्टूडेंट्स - इन नोट्स के चक्कर मे अपना दिमाग बंद ना कर ले कि खुद के दिमाग में कोई value एडिशन आता है तो उसे भी करे ।
9)हिंदी / इंग्लिश में कंटेंट के अभाव के शिकायती लहजे से बचे ,अंततः आपको हिंदी/इंग्लिश का 200 नंबर का पेपर करना है जिसमे ट्रांसलेशन भी आता है ।
10)अगले 100 दिन अपना 100% दीजिए , समय एकदम पर्याप्त है , बस अच्छे से utilise करे । ये ना सोचे कि इस सब्जेक्ट के जो परफेक्ट नोट्स है वो मैं पढूंगा ,बल्कि ये सोचे कि एक बार जो उपलब्ध है वो तो पढ़ लू,परफेक्ट तो मैं अपने आप बना लूंगा
11) पहली बात को फिर से दोहरा दूं कि नोट्स बनाने के लिए नोट्स नही बनाने है बल्कि रिविज़न का एक भाग है नोट्स बनाना ।
12)नोट्स का प्रिंटआउट निकलवाने के लिए तो कम से कम पैसों के बारे में मत सोचा करो , यार दो जोड़ी कपड़े कम ले आना , प्रिंटआउट में खुला खर्च करोगे ना तब भी 1000rs से ज्यादा नही लगने वाला (मतलब 2000 पेज , छोटे शहरों में रहने वाले भी व्यवस्था कर लेते है ,एक दुकानदार को permanent कर लो कि भई हमेशा तुझ से ही निकलवाएंगे ,ठीक लगा ले) । ये पैसे वैसे मुझे मत समझाया करो ,अच्छे से देखे हुए है ये दिन । सामान्यतः 1 rs में 2 पेज (यानी 50 पैसे) निकाले जाते है ,हम लोग त्रिवेणी पुलिया के पास जाकर (गुर्जर की थड़ी से) निकलवा कर ले आते थे जहां ek rs में 3 पेज निकाल देते थे, अब वो shop के क्या रेट है मुझे नही पता । लेकिन ये तभी करते थे जब पेज ज्यादा हो ,अन्यथा समय बचाने पर ज्यादा फोकस रहता था कि ना की पैसे
ये थोड़ा तरीके से कर लिया तो आत्मनिर्भर हो जाओगे ,वरना हम जैसो पर निर्भर रहोगे ।
कल हम discuss करेंगे कि टेस्ट सीरीज schedule के according कैसे चले ? टेस्ट सीरीज में पीछे रह गए तो अब आगे उसे ठीक कैसे करें ?


नोट्स को लेकर confusion ?
नए पढ़े ? पुराने पढ़े ? क्लासरूम के पढ़े ? शॉर्ट नोट्स पढ़े ?
इन सभी प्रश्नों का जवाब है , आपके पास अपने लिखे हुए नोट्स हो , शॉर्ट नोट्स के जैसे

Art of Notes Making

आप UPSC या RPSC के अधिकतर टॉपर्स को ठीक से observe करोगे तो उनमें एक कॉमन क्वालिटी देखने को मिलेगी की 90% + सफल अभ्यर्थियों के पास अपने नोट्स होते है

इतने कम समय मे नोट्स बनाने चाहिए ? बनाये तो कैसे बनाये ? शॉर्ट नोट्स बनाये या फुल नोट्स

पहली बात - जो भी समय है ,वो पर्याप्त है कि अपने नोट्स तैयार किये जायें , भले ही आप पहली बार mains दे रहे हो तब भी ।
क्या समय पर्याप्त है ?
देखो सर ऐसा है थोड़ी smartness दिखाओगे तो समय पर्याप्त है और ये आपके नोट्स आपका समय बचाएंगे ही , ना कि समय खराब करेंगे ।
कैसे ? मान लेते है आपने किसी A संस्था के नोट्स पढ़े ... फिर किसी ने कहा कि B संस्था के नोट्स ज्यादा अच्छे है ...फिर किसी ने कहा कि NCERT ज्यादा अच्छी है , आप तीन चीज़ों में कंफ्यूज रहेंगे , और कंफ्यूज ना भी हो तो हमे मन की शांति नही मिलती ।
समाधान - आपके A संस्था के नोट्स पढ़े है , अच्छे से याद कर लिए , revise करते समय (important पॉइंट)
अपने शॉर्ट नोट्स टाइप बना लो । फिर B संस्था के नोट्स देख के आपको अशांति हुई कि यार ये नही पढ़े तो कुछ miss हो जाएगा । आपने उसका प्रिंट आउट निकाला और उसको फटाफट पढ़ा (इसकी पूर्व शर्त क्या थी कि A वाले आपको अच्छे से याद है) तो आपने पाया कि B संस्था ने कुछ पॉइंट्स ज्यादा लिखे है , उसको अपने A नोट्स में उतार लिया , थोड़े दिनों बाद किसी ने कहा कि ncert पढ़नी है तो आपने उसको syllabus के according फटाफट पढ़ा और उसके extra पॉइंट्स अपने नोट्स में उतार लिए । इस तरीके से आपके नोट्स में आपको अशांत करने वाले सभी पॉइंट्स का समावेश हो गया । और यकीन मानो आपका इससे समय बचेगा की ना कि खराब होगा , इसमें थोड़ा तो smartness दिखानी ही होगी । आप स्पून फीडिंग के भरोसे mains में नही रह सकते ।
लास्ट टाइम पर रिविज़न आप अपने खुद के नोट्स से ही करो ।

ये सब करने के लिए करना क्या है
1)नोट्स बनाने के लिए नोट्स नही बनाने है , आपका नोट्स बनाना रिविज़न का भाग होना चाहिए
2) नोट्स में हर टॉपिक के बाद थोड़ी जगह छोड़ी जाए
3) नोट्स keywords specific हो ना कि पूरी पूरी बात लिखी जाए , यहां कॉमन सेंस सबसे ज्यादा जरूरी है , हमने हर सब्जेक्ट के कीवर्ड्स के साथ शॉर्ट नोट्स दिए थे , अब भी ये कला नही समझ पा रहे है तो ये पूरा आर्टिकल आपके लिए व्यर्थ है ।
4)सभी सब्जेक्ट्स के शॉर्ट नोट्स बनाने की बजाय थोड़े छोटे सब्जेक्ट्स (6 छोटे सब्जेक्ट्स , pub ad, ethics, इकॉनमी,IR, world हिस्ट्री) इन्ही के बनाये जाए , हिस्ट्री,geography के नही भी बनाओगे और main नोट्स में ही अपडेट कर लोगे तब भी चलेगा हालांकि थोड़ा समय हो और बना लेते हो तो फायदा ही होना है ,नुकसान नही

5)शुरुआत में एक नोट्स से ही रिवीज़न करो ,एक नोट्स पर पहले भरोसा करो उसी से सबसे पहले अपने नोट्स बनाओ ।
वो पहले नोट्स कौनसे हो ?
2 तरीके है या यूं कहें 2 प्रकार के लोगो के लिये अलग अलग तरीके है
1st- जो पहले से mains दे चुके ,क्योकि आप अपने पुराने नोट्स पढ चुके हो ,वो आपको याद है,आपकी मेमोरी traces के रुप मे ,दीर्घकालिक मेमोरी में प्रवेश कर चुके है तो पहले उन्ही को दोबारा revise करे ,अच्छे से याद करे , शॉर्ट नोट्स जैसे बना ले
फिर ?
दूसरे नोट्स से cross चेक कर लो ,जो दूसरे नोट्स में अच्छा लगे उसे उतार लो ,अपने बनाये हुए शॉर्ट नोट्स मे
दूसरे प्रकार के अभ्यर्थी जो पहली बार दे रहे है ,उन्हें नए नोट्स से ही शुरुआत कर लेनी चाहिए
कोई संस्था का झंडा उठाकर चलने से भले ही वह ceramic ही क्यो ना हो , आपका सिलेक्शन होने वाला नही है , सबमे कुछ अच्छा हो सकता है ,कुछ कमियां हो सकती है।
अलग अलग books या नोट्स का use करने के लिए ये भी किया जा सकता है कि ग्रुप का use किया जाए , दो दोस्त अलग अलग सोर्स पढ़के भी एक दूसरे को पूर्ण कर सकते है ,इसकी पूर्व शर्त ये है कि दोस्तो में आपस मे अच्छी समझ हो और ईर्ष्या की भावना न हो

6)एक दिन में एक ही सब्जेक्ट ले के बैठो ,ऐसे नही आज law के एक topic करेंगे , पूरा law 1 या 2 या अधिकतम 3 दिन में एक sitting में ही निपटाओ


ECONOMIC MAINS Final.pdf
19.5Mb
इकोनॉमी के नोट्स
नोट्स थोड़े बड़े लग सकते है , लेकिन इसमें सभी योजनाओं के objectives जो सरकार ने लिख के दिये है , वही भाषा मे लिखे है । हालांकि इन्हें as it is याद नही करना होता ,लेकिन keywords वही हो तो बेहतर रहता है ।
बाकी टॉपिक्स भी काफी detail में cover किये गए है ।




Law Class Room Final.pdf
21.5Mb
हालांकि App में अपलोड कर दी थी लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को मिल नही रही थी ।
Law की language कुछ अभ्यर्थियों को मुश्किल लग रही है और ethics की भी ।
ये RPSC है जनाब । यहां exact लैंग्वेज / keywords लिखने वालों को ज्यादा मार्क्स मिलते हुए आपको toppers कॉपी में दिख जायँगे । अधिकतर लोगों ने पाया होगा कि pub ad में मार्क्स अच्छे आते है ,कारण है कि ncert की direct भाषा लिख के आ रहे हो ।
इसलिए कम से कम परिभाषा में keywords वही आये तो ज्यादा अच्छा रहेगा ।
Law के notes original bare act से बनाये गए है इसलिए भाषा मुश्किल लग सकती है लेकिन क्लास देख के keywords याद कर लोगे तो समस्या नही आएगी


Indian Economy Notes For Mains(In english)has been uploaded in Course .
Book format में 2 दिन में आ जायेगी ।
हिंदी में भी 3 दिन के अंतराल से आ जायेगी
All important aspects of Indian Economic Survey + Schemes has been included .
Indian Economy की क्लासेज कल से शुरू होगी ।
https://uievjh.on-app.in/app/oc/632041/uievjh?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.