97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में 23 श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। फिल्म The Brutalist में शानदार अभिनय के लिए एड्रियन ब्रॉडी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला, जबकि Anora में दमदार परफॉर्मेंस के लिए मिकी मेडिसन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
इस साल Anora ने सबसे अधिक 5 पुरस्कार अपने नाम किए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संपादन और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड शामिल है। वहीं, The Brutalist को कुल 3 पुरस्कार मिले।
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ..👇
https://x.com/_ApniPathshala/status/1896540835103006844?t=_Kk3lLNl-FerY3x2rC3Q5Q&s=19