◾️ Digital Arrest (Example)
▪️ आप के पास एक AI या कंप्यूटर से तैयार हुआ Call आ सकता है। जिसमें बैंक खाता बंद होने, SIM Card बंद करने या पार्सल पकड़े जाने की बात कही जाती है। फिर अधिक जानकारी के लिए अलग नंबर या किसी कस्टमर केयर पर Call Transfer कर दिया जाता है।
▪️ अब शुरू होती है, डर की भक्ति। एक्जेक्यूटिव बताने लगता है कि आप के खाते से अवैध पैसों का लेनदेन हुआ है, आप के पते और ID से ड्रग्स, हथियार या कोई अन्य गोपनीय जानकारियां देश से बाहर भेजी जा रही हैं। इस लिए आप तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत करें।
▪️ अब पीड़ित डर चूका है, फिर उसे खौफ में ला कर, इस मुसीबत से बाहर आने का रास्ता सुझाने का ढोंग शुरू होता है। जिसमें कभी ना किये गए फर्जी क्राइम की लिस्ट थमाई जाती है, फिर इसे संवेदनशील मामला बता कर गुप्त रखने की हिदायत दी जाती है। यानी बात सार्वजिनक की तो एक और क्राइम बन जाएगा।
▪️ फिर किसी झोलाछाप फर्जी पुलिस अधिकारी से आप की बात कनेक्ट की जाती है। इसके लिए बाकायदा कोई वीडियो कॉल App भी Download करा दी जाती है। फिर Face Swap और Voice Clone की मदद से एक बहरूपिया अस्ली पुलिस अधिकारी बन कर आप को Guide करने लगता है, आप के लिए मन गढ़ंत Online FIR भी लिखता है।
▪️ फिर पीड़ित को मामले की गंभीरता और गोपनीयता से डरा कर कैमरे के सामने ही एंगेज रखता है। और यह Drama तब तक चलता रहता है जब तक पीड़ित खौफ़ और बदनामी से टूट कर Online Money Pay करने का कदम ना उठा लें। अब आप Digital Arrest in Hindi वाला यह पॉइंट अच्छे से समझ चुके हैं।
Join @Computer_BasicKnowledge
▪️ आप के पास एक AI या कंप्यूटर से तैयार हुआ Call आ सकता है। जिसमें बैंक खाता बंद होने, SIM Card बंद करने या पार्सल पकड़े जाने की बात कही जाती है। फिर अधिक जानकारी के लिए अलग नंबर या किसी कस्टमर केयर पर Call Transfer कर दिया जाता है।
▪️ अब शुरू होती है, डर की भक्ति। एक्जेक्यूटिव बताने लगता है कि आप के खाते से अवैध पैसों का लेनदेन हुआ है, आप के पते और ID से ड्रग्स, हथियार या कोई अन्य गोपनीय जानकारियां देश से बाहर भेजी जा रही हैं। इस लिए आप तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत करें।
▪️ अब पीड़ित डर चूका है, फिर उसे खौफ में ला कर, इस मुसीबत से बाहर आने का रास्ता सुझाने का ढोंग शुरू होता है। जिसमें कभी ना किये गए फर्जी क्राइम की लिस्ट थमाई जाती है, फिर इसे संवेदनशील मामला बता कर गुप्त रखने की हिदायत दी जाती है। यानी बात सार्वजिनक की तो एक और क्राइम बन जाएगा।
▪️ फिर किसी झोलाछाप फर्जी पुलिस अधिकारी से आप की बात कनेक्ट की जाती है। इसके लिए बाकायदा कोई वीडियो कॉल App भी Download करा दी जाती है। फिर Face Swap और Voice Clone की मदद से एक बहरूपिया अस्ली पुलिस अधिकारी बन कर आप को Guide करने लगता है, आप के लिए मन गढ़ंत Online FIR भी लिखता है।
▪️ फिर पीड़ित को मामले की गंभीरता और गोपनीयता से डरा कर कैमरे के सामने ही एंगेज रखता है। और यह Drama तब तक चलता रहता है जब तक पीड़ित खौफ़ और बदनामी से टूट कर Online Money Pay करने का कदम ना उठा लें। अब आप Digital Arrest in Hindi वाला यह पॉइंट अच्छे से समझ चुके हैं।
Join @Computer_BasicKnowledge