18 December 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'Pensioners Day' is celebrated every year on 17 December in India .
भारत में हर वर्ष 17 दिसंबर को ‘पेंशनर दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Union Minister Mansukh Mandaviya flagged off the 'Fit India Cycling Tuesday' initiative on December 17 in New Delhi.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 17 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग मंगलवार’ पहल को हरी झंडी दिखाई है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will participate in the program on the completion of one year of Rajasthan government in Jaipur on December 17. On this occasion, he will inaugurate and lay the foundation stone of 24 projects related to energy, road, railway and water supply costing Rs 46 thousand 300 crore.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर को जयपुर में राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर 46 हजार 300 करोड़ की लागत वाली ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जलापूर्ति से जुड़ी 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
➼ Recently, Vietnam's Coast Guard Ship, CSB 8005 has arrived in Kochi to enhance international cooperation between India and Vietnam. Both countries will participate in the "Sahyog - Hop Tac" exercise to promote cooperation between the armies.
हाल ही में भारत और वियतनाम के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए वियतनाम का तट रक्षक जहाज, सीएसबी 8005 कोच्चि पहुंचा है। दोनों देश सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए “सहयोग – हॉप टैक” अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
➼ The ' 10th International Forest Festival'has started from 17 December in Bhopal, Madhya Pradesh . This festival will continue till 23 December.
मध्य प्रदेश के भोपाल में 17 दिसंबर से ‘10वां अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्सव’ शुरू हुआ है। यह महोत्सव 23 दिसंबर तक रहेगा।
➼ National Council of Educational Research and Training – NCERT on December 16 signed an MoU with an e-commerce platform to ensure affordable and seamless availability of NCERT publications across the country.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद– NCERT ने 16 दिसंबर को देशभर में NCERT प्रकाशनों की सस्ती और निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
➼ The government has launched the 'Credit Guarantee Scheme for eNWR based Pledge Financing' . Under this scheme, farmers will now be able to get loans through their produce.
सरकार ने ‘eNWR आधारित प्रतिज्ञा वित्त-पोषण के लिए ऋण गारंटी योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत, किसान अब अपनी उपज के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
➼ According to the Education Ministry, the government will develop 620 ' Jawahar Navodaya Vidyalayas' under the ' PM Shri Yojana' , which aims to strengthen the infrastructure and other facilities in existing schools.
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार सरकार ‘पीएम श्री योजना’(PM Shri Yojana) के अंतर्गत 620 ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ विकसित करेगी, जिसका उद्देश्य मौजूदा विद्यालयों में बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।
➼ 'Pensioners Day' is celebrated every year on 17 December in India .
भारत में हर वर्ष 17 दिसंबर को ‘पेंशनर दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Union Minister Mansukh Mandaviya flagged off the 'Fit India Cycling Tuesday' initiative on December 17 in New Delhi.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 17 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग मंगलवार’ पहल को हरी झंडी दिखाई है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will participate in the program on the completion of one year of Rajasthan government in Jaipur on December 17. On this occasion, he will inaugurate and lay the foundation stone of 24 projects related to energy, road, railway and water supply costing Rs 46 thousand 300 crore.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर को जयपुर में राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर 46 हजार 300 करोड़ की लागत वाली ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जलापूर्ति से जुड़ी 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
➼ Recently, Vietnam's Coast Guard Ship, CSB 8005 has arrived in Kochi to enhance international cooperation between India and Vietnam. Both countries will participate in the "Sahyog - Hop Tac" exercise to promote cooperation between the armies.
हाल ही में भारत और वियतनाम के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए वियतनाम का तट रक्षक जहाज, सीएसबी 8005 कोच्चि पहुंचा है। दोनों देश सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए “सहयोग – हॉप टैक” अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
➼ The ' 10th International Forest Festival'has started from 17 December in Bhopal, Madhya Pradesh . This festival will continue till 23 December.
मध्य प्रदेश के भोपाल में 17 दिसंबर से ‘10वां अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्सव’ शुरू हुआ है। यह महोत्सव 23 दिसंबर तक रहेगा।
➼ National Council of Educational Research and Training – NCERT on December 16 signed an MoU with an e-commerce platform to ensure affordable and seamless availability of NCERT publications across the country.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद– NCERT ने 16 दिसंबर को देशभर में NCERT प्रकाशनों की सस्ती और निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
➼ The government has launched the 'Credit Guarantee Scheme for eNWR based Pledge Financing' . Under this scheme, farmers will now be able to get loans through their produce.
सरकार ने ‘eNWR आधारित प्रतिज्ञा वित्त-पोषण के लिए ऋण गारंटी योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत, किसान अब अपनी उपज के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
➼ According to the Education Ministry, the government will develop 620 ' Jawahar Navodaya Vidyalayas' under the ' PM Shri Yojana' , which aims to strengthen the infrastructure and other facilities in existing schools.
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार सरकार ‘पीएम श्री योजना’(PM Shri Yojana) के अंतर्गत 620 ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ विकसित करेगी, जिसका उद्देश्य मौजूदा विद्यालयों में बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।