नागौर. जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने वर्ष के अंतिम दिन नए वर्ष 2025 में नागौर जिले में 2 स्थानीय अवकाश की तिथि घोषित कर दी है। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2025 मंगलवार को मकर संक्रान्ति और 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी को यह स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4q0VdJJhzZf8KqR33J
https://whatsapp.com/channel/0029Va4q0VdJJhzZf8KqR33J