Rajasthan Current Affairs™


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Tabiat


🌟 Current affairs + Exam News 🌟
"पूरे राजस्थान प्रदेश में हमारा करंट अफेयर्स का कंटेंट
चर्चित है...."❤️
Admin - @Seetu_Choudhary

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
Tabiat
Statistika
Postlar filtri


ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की ताजा रैंकिंग में लड़कों के अंडर-14 आयु वर्ग में कौन-सा खिलाड़ी देश का नम्बर वन टेनिस खिलाड़ी बन गया है?
So‘rovnoma
  •   विवान मिर्धा
  •   जैसन जाट
  •   हर्ष बंसल
  •   मनन चौधरी
507 ta ovoz


राज्य के लोकदेवता हड़बूजी का पैनोरमा कहाँ बनाया जाएगा?
So‘rovnoma
  •   देशनोक, बीकानेर
  •   चौहटन, बाड़मेर
  •   कुकड़ी, पाली
  •   बेंगटी, फलोदी
560 ta ovoz


राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा(8-22 अप्रैल)

राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण के लिए। ✨❤️


😀 सरस लाडो मायरा योजना


🟣 शुरुआत - जयपुर से

😝 21000 का मायरा भरेगी राजस्थान सरकार

▪️बेटियों की शादी में दिया जाएगा 21 हजार रुपए का पारंपरिक मायरा

▪️राजस्थान में आज से 'सरस लाडो मायरा योजना' की शुरुआत हो रही है।

▪️भजनलाल सरकार के सहयोग से जयपुर डेयरी इस योजना की शुरुआत कर रही है!

▪️इसके तहत जयपुर डेयरी के 1.5 लाख रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक किसानों की बेटियों की शादी में 21 हजार रुपए का पारंपरिक मायरा दिया जाएगा

🙏 यह योजना सामाजिक परंपरा को निभाने के साथ-साथ आर्थिक सहारा भी प्रदान करेगी।


शादेवाला(जैसलमेर), बाघेवाला(बीकानेर), ऐश्वर्या, मंगला (बाड़मेर) का संबंध किससे है?
So‘rovnoma
  •   खनिज तेल
  •   प्राकृतिक गैस
  •   रासायनिक उर्वरक
  •   जल भण्डार
304 ta ovoz


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
So‘rovnoma
  •   राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष भी राज्यपाल होता है। राज्य मे 24 जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हैं।
  •   14 मार्च, 1973 को राजस्थान राज्यपाल राहत कोष का गठन (सरदार जोगिंदर सिंह के समय) किया गया।
  •   राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड का संरक्षक राज्यपाल होता है।
  •   राज्यपाल राज्य विश्वविद्यालयों का पदेन कुलपति होता है।
263 ta ovoz


निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को राज्य विधानमण्डल के विश्रान्ति काल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति प्रदान करता है?
So‘rovnoma
  •   अनुच्छेद 201
  •   अनुच्छेद 202
  •   अनुच्छेद 212
  •   अनुच्छेद 213
282 ta ovoz


राजस्थान के राज्यपाल के संदर्भ में कौन-सा युग्म असुमेलित है?
So‘rovnoma
  •   सबसे कम कार्यकाल - दरबारा सिंह
  •   सबसे लम्बा कार्यकाल - गुरुमुख निहालसिंह
  •   न्यायाधीश जो कार्यवाहक राज्यपाल रहे- वेदपाल त्यागी
  •   राज्यपाल जो लोकसभा अध्यक्ष भी रहे- बलिराम भगत
278 ta ovoz


"राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग" के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा "चयन समिति" की सिफ़ारिश पर की जाती है। चयन समिति में निम्न में से कौन शामिल नहीं होता है?
So‘rovnoma
  •   मुख्यमंत्री (समिति का अध्यक्ष)
  •   राज्य का गृह मंत्री
  •   मुख्यमंत्री द्वारा नामित एक केबिनेट मंत्री
  •   विधानसभा अध्यक्ष
  •   विधानसभा में विपक्ष का नेता
275 ta ovoz


राजस्थान के राज्य सूचना आयुक्त जो बाद में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त भी बने है, निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सही है ?
So‘rovnoma
  •   टी. श्रीनिवासन, श्री मोहन लाल लाठर
  •   श्री मोहन लाल लाठर, डी.बी. गुप्ता
  •   एम.डी. कौरानी, श्री लक्ष्मण राठौड़
  •   टी. श्रीनिवासन, सुरेश चौधरी
296 ta ovoz


https://t.me/gkbymohitsir


जेल प्रहरी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अध्यापक मुख्य भर्ती, पटवार सहित समस्त भर्तियों के लिये महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स


आज ही ज्वाइन करें GK  BY MOHIT SIR  टेलीग्राम चैनल


Animal_Attendant2023.pdf
10.7Mb
पशु परिचर रिजल्ट जारी 👍✍️


😂 जल्दी से देख लो अपना रोल नंबर


🔴 राजस्थान के प्रमुख महोत्सव


(क्र. स. -- महोत्सव -- स्थान -- तिथि )

1. अन्तराष्ट्रीय मरू महोत्सव -- जैसलमेर -- जनवरी - फरवरी

2. अन्तर्राष्ट्रीय थार महोत्सव -- बाड़मेर -- फरवरी - मार्च

3. तीज महोत्सव(छोटी तीज) -- जयपुर -- श्रावण शुक्ल तृतीया

4. कजली/बड़ी/सातूडी तीज -- बूंदी -- भाद्र कृष्ण तृतीया

5. गणगौर महोत्सव -- जयपुर -- चैत्र शुक्ल तृतीया

6. कार्तिक महोत्सव -- पुष्कर, अजमेर -- कार्तिक पूर्णिमा

7. वेणेश्वर महोत्सव -- डुंगरपुर -- माघ पूर्णिमा

8. ऊंट महोत्सव -- बीकानेर -- जनवरी

9. हाथी महोत्सव -- जयपुर -- मार्च

10. पतंग महोत्सव -- जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर -- जनवरी

11. बैलून महोत्सव -- बाड़मेर -- वर्ष में चार बार

12. मेवाड़ महोत्सव -- उदयपुर -- अप्रैल

13. मारवाड़ -- जोधपुर -- अक्टुबर

14. शरद कालीन महोत्सव -- माउण्ट आबू -- नवम्बर

15. ग्रीष्म कालीन महोत्सव -- माउण्ट आबू -- मई

16. शेखावटी महोत्सव -- चुरू - सीकर - झुंझुनू -- फरवरी

17. ब्रज महोत्सव -- भरतपुर -- फरवरी

Share जरूर करें ‼️.....


राजस्थान में प्रमुख गुफाएं 🔰


(अति महत्वपूर्ण आने वाले एक्जाम के लिए 🔻)

▪️गुरु बालीनाथ की गुफा - मसूरिया पहाड़ी (जोधपुर)

▪️संत पीपा की गुफा - टोडारायसिंह ( टोंक), गानरोन

▪️भर्तृहरि की गुफा - पुष्कर ( अजमेर)

▪️हाथी गुफा/चम्पा गुफा - माउंट आबू

▪️कोल्वी/ खोल्वी गुफा - झालावाड़ ( राजस्थान का एलोर)

▪️गुप्तेश्वर महादेव गुफा - उदयपुर (मेवाड़ का अमरनाथ)

▪️मायरा की गुफा (राणा प्रताप का शस्त्रागार) - गोगुंदा (उदयपुर)

▪️रणमुक्तेश्वर महादेव व प्रताप की गुफा - हल्दीघाटी

▪️डडीकर की गुफा - अलवर

▪️होली की बहिन ढूंढ की गुफा - गलता जी ( जयपुर)

▪️झामेश्वर महादेव मंदिर गुफा –उदयपुर

▪️उभैश्वर महादेव गुफा – उदयपुर

▪️तिलकेश्वर महादेव गुफा –उदयपुर

▪️पातालेश्वर गुफा -- उदयपुर


https://t.me/gkbymohitsir


जेल प्रहरी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अध्यापक मुख्य भर्ती, पटवार सहित समस्त भर्तियों के लिये महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स


आज ही ज्वाइन करें GK BY MOHIT SIR टेलीग्राम चैनल


मेहनत रंग लाई ...अब तैयार जाओ रण के लिए




राजस्थान दिवस महोत्सव के अंतर्गत 26 मार्च 2025 को किसान सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया
So‘rovnoma
  •   बाड़मेर
  •   बीकानेर
  •   भरतपुर
  •   भीलवाड़ा
253 ta ovoz


हाल ही में पर्यटन विभाग द्वारा गणगौर महोत्सव का आयोजन कहां किया गया
So‘rovnoma
  •   जैसलमेर
  •   जयपुर
  •   बीकानेर
  •   अजमेर
246 ta ovoz



20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.