Postlar filtri


❝ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ,

कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज़्यादा गहरी होती है।❜❜

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔


❝दिल की जिद हो तुम वरना,

इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।❜❜
        


हर किसी के हाथ बिक जाने को तैयार नहीं,

ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखबार नहीं।❜❜
        


मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है,

मेरी छोटी सी दुनिया का वो खुबसूरत हिस्सा है।❜❜
        


"कितने दिलों को तोडती है .......
ये कमबख्त...फरवरी....

यूं ही नही किसी ने ...........
इसके दिन घटाएं हैं.......!!"💔💔


दिल की जिद हो तुम वरना,

इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।❜❜
        


दर्द तो अपने ही देते हैं पराये तो गलती से,

धक्का लगने  पर भी सॉरी बोल देते हैं।❜❜
        


❛❛हमने कब कहा कि हमसे प्यार कीजिये,

नफरत कर सकते हो तो बेशुमार कीजिये।❜❜


❛❛एक तरफा ही सही, प्यार तो प्यार है।

तुम्हे हो ना हो, मुझे तो बेशुमार है।❜❜


❛❛दोनों ही मजबूर रहे अपने अपने दायरे में,

एक इश्क़ कर ना सका औऱ एक इश्क़ भुला ना सका।❜❜


❛❛लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं,

हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं।❜❜


इतनी गहराई से लिखेंगे ........
तुम्हे अपने लफ्जों में.....!!

"कि पढने वाले को.......
तलब हो जाएगी .......तुम्हे देखने की.....!!"💗


❛❛सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,

नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए।❜❜


❛❛गम में हसने वालो को रूलाया नही जाता,

लहरो का पानी हाथो से हटाया नही जाता,

होने वाले हो जाते है खुद ही अपने

कह कर किसी को अपना बनाया नही जाता।❜❜


❛❛कभी तो अपने लहजे से ये साबित कर दो,

के मोहब्बत तुम भी हम से लाजवाब करते हो।❜❜


"उनकी एक झलक पर ............
ठहर जाता है हमारा दिल !!

कोई हमसे पूछे .......
दिवानगी किस कदर होती है ............!!"💞


"एक तुझ पर आकर रूक गया हूं.....
तेरे बाद ...... ना कोई फरमाइश होगी....
तू मिली .......
तो भी तुझे ही चाहूँगा
वरना तू ही आखिरी ख्वाहिश होगी...!!"💔🥀


❛❛रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,

ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,

हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,

ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।❜❜


❛❛मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं।

मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं।❜❜


"सुना है...........

प्यार में लङते रहना चाहिए ......

प्यार की नजर उतर जाती हैं........!!"🧿❤

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.