🔰राजस्थान की नदियां पार्ट 2 ✅ 5. जाखम नदी ▪️
उदगम स्थल - छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)
▪️
प्रवाह वाले जिले - प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर
▪️
विलुप्त - डूंगरपुर (बेणेश्वर) में माही नदी में मिल जाती हैं।
6. साबरमती नदी ▪️
उदगम स्थल - गोगुंदा की पहाड़ियां (उदयपुर)
▪️यह राजस्थान में
एकमात्र उदयपुर जिले में लगभग 30 किलोमीटर बहती है!
▪️इसका अधिकांश प्रवाह गुजरात राज्य में है,साबरमती गुजरात के सावरकांठा जिले से गुजरात में प्रवेश करती है।
▪️गुजरात के
गांधीनगर और अहमदाबाद साबरमती नदी के किनारे बसे हुए हैं।
▪️साबरमती नदी गुजरात में बहते हुए
खंभात की खाड़ी में विलुप्त हो जाती है।
▪️
सहायक नदियां - वाकल (उद्गम - गोगुंदा की पहाड़ियां (उदयपुर)), माजम, मेश्वा, हथमती
2. बंगाल की खाड़ी की ओर जाने वाली नदियां -
▪️
Trick - बेबच कोका बापा गंग बेडच, बनास, चंबल, कोठारी, कालीसिंध, बाणगंगा, पार्वती, गंभीरी, गंभीर
1. चंबल नदी - 🔶
उदगम स्थल - महू जानापाव की पहाड़ियां (MP)
▪️चंबल नदी राजस्थान में चौरासी गढ़ (मंदसौर) MP से चित्तौड़ में प्रवेश करती हैं।
🔶 चंबल नदी चित्तौड़गढ़ के बाद क्रमशः कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर जिलों में बहने के बाद राजस्थान से बाहर निकल जाती है।
▪️चंबल नदी
कोटा, बूंदी की सीमा बनाती है।
🔶 चंबल नदी तीन राज्यों
MP, RJ, UP में प्रवाहित होती है।
▪️चंबल नदी मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के तीन जिलों
धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली के साथ सीमा बनाती है।
🔷
चंबल नदी राजस्थान की एकमात्र नदी है जो कि दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है।🔶 चंबल नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मुरादगंज नामक स्थान पर यमुना नदी में विलुप्त हो जाती हैं।
🔷
चंबल नदी पर चित्तौड़गढ़ जिले में भैंसरोडगढ़ नामक स्थान पर चूलिया जलप्रपात स्थित है।▪️यहां बामनी नदी आकर इसमें मिलती है।
🔶
उपनाम - चर्मण्वती, कामधेनु, बारहमासी
चंबल नदी के अलावा माही नदी को भी बारहमासी नदी कहा जाता है। ▪️
सहायक नदियां - कालीसिंध, कुराल, मेज, बनास, बामणी, पार्वती
▪️
TRICK - काका में बाबा मापा🔶
चंबल नदी की कुल लंबाई - 965 / 966 KM🔷
राजस्थान में चंबल नदी की लंबाई - 135 KM
🔶
राजस्थान की सबसे लंबी नदी - बनास
🔷
राज्य में सर्वाधिक सतही जल चंबल नदी में उपलब्ध है।🔶
सर्वाधिक जलग्रहण क्षमता वाली नदी - बनास
🔷
चंबल नदी पर बनाए गए बांध - 1. गाँधीसागर - मंदसौर जिला (मध्यप्रदेश)
2. राणा प्रताप सागर - चित्तौड़गढ़
3. जवाहर सागर - कोटा - बूंदी सीमा पर (पिकअप बांध)
4. कोटा बैराज - कोटा (सिंचाई के लिए)
2. बनास नदी -
▪️उदगम स्थल - राजस्थान में
कुंभलगढ़ के निकट खमनोर की पहाड़ियां▪️इस नदी को
वर्णाशा नदी के नाम से भी जाना जाता है।
▪️
बनास नदी की कुल लंबाई - 480 KM
🔷
बनास नदी मेवाड़ क्षेत्र की महत्वपूर्ण नदी है।🔶
बनास नदी के प्रवाह वाले जिले - राजसमंद, चित्तौड़, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर
🔷 बनास सवाई माधोपुर जिले में रामेश्वर के निकट पादरला गांव के निकट चंबल में मिल जाती है।
🔷
बनास नदी पर टोंक जिले में बीसलपुर बांध बना हुआ है।
🔶 बीसलपुर बांध को
अजमेर के चौहान शासक बीसलदेव / विग्रहराज चतुर्थ ने बनवाया था।
▪️बनास नदी पर टोंक तथा सवाई माधोपुर की सीमा पर ईसरदा बांध बनाया गया है।
🔷
ईसरदा बांध को काफर डैम कहा जाता है।🔶 ईसरदा बांध से
जयपुर शहर के लिए जलापूर्ति होगी।
🔷
बनास की सहायक नदियां - बेड़च, मेनाल कोठारी, खारी, मानसी, मोरेल, गंभीरी
▪️
बनास नदी भीलवाड़ा जिले में बींगोद नामक स्थान पर मेनाल और बेड़च के साथ मिलकर त्रिवेणी बनाती है।3. बेड़च नदी -
🔶
उदगम स्थल - गोगुंदा की पहाड़ियां, उदयपुर
🔷 बेड़च नदी उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में बहते हुए बींगोद के पास बनास में मिल जाती हैं
▪️
बेड़च को उद्गम स्थल से उदयसागर झील तक आयड कहा जाता है।4. कोठारी नदी -
🔷 उदगम स्थल - दिवेर (राजसमंद)
▪️कोठारी नदी राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में बहते हुए नंदराय नामक स्थान पर बनास नदी में मिल जाती है।
▪️
भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी पर मेजा बांध बना हुआ है।╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
╨───────────────────━❥