राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण 🔰▪️राजस्थान का पहला ग्रीन एनर्जी पार्क अशोक उद्यान जोधपुर में▪️नोबेल पुरस्कार 2024 चिकित्सा क्षेत्र में में विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन माइक्रो RNAकी खोज और ट्रांसक्रिप्शन के बाद जीन एक्प्रेशन को रेगुलेट करने में उनकी भूमिका के लिए।▪️आदि गौरव सम्मान" का आयोजन:– मानगढ़ धाम बांसवाड़ा राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मानगढ़ धाम में धूणी के दर्शन किए
मानगढ़ में 'आदि गौरव सम्मान' समारोह आयोजित, राष्ट्रपति ने किया सभा को संबोधित मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
▪️राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत, विदेशी निवेशकों, कॉरपोरेट जगत और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में, राजस्थान सरकार का प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लेने और वहां के गणमान्य व्यक्तियों और व्यापार जगत के आला अधिकारियों से मिलने के लिए, सिंगापुर के दौरे पर रवाना हुआ।▪️नाहरगढ़ का नया सफर लॉयन के बाद अब बाघों के भी जनता कर सकेगी दर्शन हालांकि इसमें दो बाघिनों को एक टाइगर के साथ जू के अंदर रखा गया है। अतः यह प्रदेश की पहली जू सफारी के नाम से भी जानी जाएगी▪️राजस्थान पर्यटन विकास निगम और हुडको के बीच सोमवार को 415 करोड़ रुपये के ऋण के लिए एमओयू हुआ▪️राज्य के महिला एवं बाल विकास सचिव श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए जनांदोलन डेशबोर्ड का अंतिम परिणाम प्राप्त हो गया है। इसमें राजस्थान के महिला बाल विकास विभाग के तहत समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय (आईसीडीएस) को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए चौथी रैंक प्राप्त हुई है▪️मुख्यमंत्री ने बाघ शावकोंका नामकरण किया नर शावक का नाम... भीम मादा शावक का नाम... स्कंदी▪️फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार 2024▪️जॉन जे. हॉपफील्ड और जेफ्री ई. हिंटन को दिया गया ।
▪️इन दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में नए द्वार खोले हैं |
▪️साहित्य के लिए 2024 का नोबेल पुरस्कार दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को “उनके गहन काव्यात्मक गद्य के लिए दिया गया है, जो ऐतिहासिक आघातों का सामना करता है और मानव जीवन की नाजुकता को उजागर करता है।”▪️Nobel Prize: ChemistryD. Baker को प्रोटीन की खूबसूरत सी डिजाइन देने के लिए और D. Hassabis & JM Jumper को प्रोटीन की संरचना की भविष्यवाणी करने के लिए - तीनों को संयुक्त रूप से नोबेल अवॉर्ड से सम्मानित किया▪️अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2024डैरन आशिमोगलो, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन (अमेरिकी अर्थशास्त्री) यह पुरस्कार उन्हें उनके शोध के लिए दिया गया है, जिसमें उन्होंने समझाया कि संस्थाएं कैसे बनती हैं और वे समृद्धि (खुशहाली) को कैसे प्रभावित करती हैं।▪️उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल▪️ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2024भारत 105वें नंबर पर,पिछले साल 125 देशों में 111वें स्थान पर था, और 2022 में 121 देशों में से 107वें स्थान पर था। यानी इस साल हालत मामूली ठीकभारत का 2024 का स्कोर 27.3 है, जो भूख के गंभीर स्तर को दर्शाता हैटेलीग्राम पर जुड़े 👇https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW