RAS Exam™


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Ta’lim


राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल

नाम ही काफी है । ☑️

Admin 👉 @RAS_Exam_bot
Official #Rajasthan #RASExam
#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri


पंचायती राज से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद 🔰
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🔸️ अनुच्छेद - 243 ➖ परिभाषाएं

🔸️ अनुच्छेद - 243 A ➖ ग्राम सभा

🔸️ अनुच्छेद - 243 B ➖ ग्राम पंचायतों का गठन

🔸️ अनुच्छेद - 243 C ➖ पंचायतों की संरचना

🔸️ अनुच्छेद 243 D ➖ स्थानों का आरक्षण

🔸️ अनुच्छेद - 243 E ➖ पंचायतों के कार्यकाल या अवधि

🔸️ अनुच्छेद - 243 F ➖ सदस्यता के लिए अयोग्यताएं

🔸️ अनुच्छेद - 243 G ➖ पंचायतों की शक्तियां ,प्राधिकार और उत्तरदायित्व

🔸️ अनुच्छेद - 243 H ➖ पंचायतों द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्तियां और उनकी निधियां

🔸️ अनुच्छेद - 243 I ➖ वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन

🔸️ अनुच्छेद - 243 J ➖ पंचायतों की लेखाओं की संपरीक्षा

🔸️ अनुच्छेद - 243 K ➖ पंचायतों के लिए निर्वाचन

🔸️ अनुच्छेद - 243 L ➖ संघ राज्य क्षेत्रों में लागू होना

🔸️ अनुच्छेद - 243 M ➖ इस भाग का कतिपय क्षेत्र में लागू न होना

🔸️ अनुच्छेद - 243 N ➖ विद्यमान विधियों और पंचायतों का बना रहना



╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
╨───────────────────━❥


🎁 नवरात्रि 09 दिवसीय विशेष ऑफर 🎁

RPSC द्वारा 230 पेपर्स पूछे गए 16,000+ प्रश्नों का विषयवार टेस्ट फॉर्मेट एवं PDFs में संकलन

RSMSSB द्वारा सभी 171 पेपर्स में पूछे गए 14,000+ प्रश्नों का विषयवार टेस्ट फॉर्मेट एवं PDFs में संकलन

REET, RPSC एवं RSMSSB द्वारा विगत वर्षों में पूछे गए 30,000+ प्रश्नों का टॉपिक वाइज टेस्ट फॉर्मेट में संकलन

टेस्ट सीरीज - प्रीवियस प्रश्नोत्तर सहित
पटवार परीक्षा 21 टेस्ट (व्याख्या सहित)
स्कूल व्याख्याता 30 टेस्ट (व्याख्या सहित)
वरिष्ठ अध्यापक 30 टेस्ट (व्याख्या सहित)

 
http://on-app.in/app/home?orgCode=xfewx  Join Riseup Classes ☝️

💡 नवरात्रि ऑफर: Use Coupon NAV51
🧭 ऑफर वैधता: 30 मार्च से 07 अप्रेल तक


हाल ही में मार्च 2025 में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन कहाँ किया ? (Important Question)
So‘rovnoma
  •   (अ) संसद भवन
  •   (ब) राष्ट्रपति भवन
  •   (स) इंडिया गेट
  •   (द) लाल किला
1917 ta ovoz


📃 पशु परिचर भर्ती में Total डिलीट Question 13 किए गए सभी 6 पारियों में

🔸 1st shift : 3 Question
🔹 2nd shift : 1 Question
🔸 3rd shift : 4 Question
🔹 4th shift : 2 Question
🔸 5th shift : 2 Question
🔹 6th shift : 1 Question


टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


पशु परिचर फाइनल आंसर key.pdf
4.6Mb
पशु परिचर भर्ती 2023 : फाइनल आंसर key जारी

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


दलाई लामा को हाल ही में अप्रैल 2025 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? (Important Question)
So‘rovnoma
  •   (अ) नोबेल शांति पुरस्कार
  •   (ब) गोल्ड मर्करी पुरस्कार
  •   (स) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
  •   (द) टेम्पलटन पुरस्कार
308 ta ovoz


फरवरी_माह_राजस्थान_सुजस_2025.pdf
46.6Mb
राजस्थान सुजस ✅

[ फरवरी - 2025 ]

[अति महत्वपूर्ण RAS MAINS Exam]

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


🔰राजस्थान की नदियां पार्ट 2 ✅

5. जाखम नदी

▪️उदगम स्थल - छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)
▪️प्रवाह वाले जिले - प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर
▪️विलुप्त - डूंगरपुर (बेणेश्वर) में माही नदी में मिल जाती हैं।

6. साबरमती नदी

▪️उदगम स्थल - गोगुंदा की पहाड़ियां (उदयपुर)
▪️यह राजस्थान में एकमात्र उदयपुर जिले में लगभग 30 किलोमीटर बहती है!
▪️इसका अधिकांश प्रवाह गुजरात राज्य में है,साबरमती गुजरात के सावरकांठा जिले से गुजरात में प्रवेश करती है।
▪️गुजरात के गांधीनगर और अहमदाबाद साबरमती नदी के किनारे बसे हुए हैं।
▪️साबरमती नदी गुजरात में बहते हुए खंभात की खाड़ी में विलुप्त हो जाती है।
▪️सहायक नदियां - वाकल (उद्गम - गोगुंदा की पहाड़ियां (उदयपुर)), माजम, मेश्वा, हथमती

2. बंगाल की खाड़ी की ओर जाने वाली नदियां -

▪️Trick - बेबच कोका बापा गंग
बेडच, बनास, चंबल, कोठारी, कालीसिंध, बाणगंगा, पार्वती, गंभीरी, गंभीर

1. चंबल नदी -

🔶 उदगम स्थल - महू जानापाव की पहाड़ियां (MP)
▪️चंबल नदी राजस्थान में चौरासी गढ़ (मंदसौर) MP से चित्तौड़ में प्रवेश करती हैं।
🔶 चंबल नदी चित्तौड़गढ़ के बाद क्रमशः कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर जिलों में बहने के बाद राजस्थान से बाहर निकल जाती है।
▪️चंबल नदी कोटा, बूंदी की सीमा बनाती है।
🔶 चंबल नदी तीन राज्यों MP, RJ, UP में प्रवाहित होती है।
▪️चंबल नदी मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के तीन जिलों धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली के साथ सीमा बनाती है।
🔷 चंबल नदी राजस्थान की एकमात्र नदी है जो कि दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है।
🔶 चंबल नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मुरादगंज नामक स्थान पर यमुना नदी में विलुप्त हो जाती हैं।
🔷 चंबल नदी पर चित्तौड़गढ़ जिले में भैंसरोडगढ़ नामक स्थान पर चूलिया जलप्रपात स्थित है।
▪️यहां बामनी नदी आकर इसमें मिलती है।

🔶 उपनाम - चर्मण्वती, कामधेनु, बारहमासी
चंबल नदी के अलावा माही नदी को भी बारहमासी नदी कहा जाता है।
▪️सहायक नदियां - कालीसिंध, कुराल, मेज, बनास, बामणी, पार्वती
▪️TRICK - काका में बाबा मापा

🔶 चंबल नदी की कुल लंबाई - 965 / 966 KM
🔷 राजस्थान में चंबल नदी की लंबाई - 135 KM
🔶 राजस्थान की सबसे लंबी नदी - बनास
🔷 राज्य में सर्वाधिक सतही जल चंबल नदी में उपलब्ध है।
🔶 सर्वाधिक जलग्रहण क्षमता वाली नदी - बनास

🔷 चंबल नदी पर बनाए गए बांध -

1. गाँधीसागर - मंदसौर जिला (मध्यप्रदेश)
2. राणा प्रताप सागर - चित्तौड़गढ़
3. जवाहर सागर - कोटा - बूंदी सीमा पर (पिकअप बांध)
4. कोटा बैराज - कोटा (सिंचाई के लिए)

2. बनास नदी -

▪️उदगम स्थल - राजस्थान में कुंभलगढ़ के निकट खमनोर की पहाड़ियां
▪️इस नदी को वर्णाशा नदी के नाम से भी जाना जाता है।

▪️बनास नदी की कुल लंबाई - 480 KM
🔷 बनास नदी मेवाड़ क्षेत्र की महत्वपूर्ण नदी है।
🔶 बनास नदी के प्रवाह वाले जिले
- राजसमंद, चित्तौड़, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर
🔷 बनास सवाई माधोपुर जिले में रामेश्वर के निकट पादरला गांव के निकट चंबल में मिल जाती है।
🔷 बनास नदी पर टोंक जिले में बीसलपुर बांध बना हुआ है।
🔶 बीसलपुर बांध को अजमेर के चौहान शासक बीसलदेव / विग्रहराज चतुर्थ ने बनवाया था।
▪️बनास नदी पर टोंक तथा सवाई माधोपुर की सीमा पर ईसरदा बांध बनाया गया है।
🔷 ईसरदा बांध को काफर डैम कहा जाता है।
🔶 ईसरदा बांध से जयपुर शहर के लिए जलापूर्ति होगी।
🔷 बनास की सहायक नदियां - बेड़च, मेनाल कोठारी, खारी, मानसी, मोरेल, गंभीरी
▪️बनास नदी भीलवाड़ा जिले में बींगोद नामक स्थान पर मेनाल और बेड़च के साथ मिलकर त्रिवेणी बनाती है।

3. बेड़च नदी -

🔶 उदगम स्थल - गोगुंदा की पहाड़ियां, उदयपुर
🔷 बेड़च नदी उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में बहते हुए बींगोद के पास बनास में मिल जाती हैं
▪️बेड़च को उद्गम स्थल से उदयसागर झील तक आयड कहा जाता है।

4. कोठारी नदी -
🔷 उदगम स्थल - दिवेर (राजसमंद)
▪️कोठारी नदी राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में बहते हुए नंदराय नामक स्थान पर बनास नदी में मिल जाती है।
▪️भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी पर मेजा बांध बना हुआ है।

╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
╨───────────────────━❥


⚡️"नौकरी बैच: एक साल में नौकरी का वादा, मेहनत मेरी परिणाम आपका⚡️
🥳फर्श से अर्श तक का आपका साथी!

विशेषताएं:
• लाइव और रिकॉर्डेड क्लासेज
• PDF नोट्स और करंट अफेयर्स
• गत परीक्षाओं के प्रश्नों का विस्तृत अध्ययन
• केंद्र और राज्य की सभी नौकरियों के लिए उपयोगी

🚨 04 अप्रैल सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक Only ₹ 599
विशेष 12 घंटे ऑफर
!

✅ "TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
✅ ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129


पशु परिचर भर्ती 2024 परिणाम की समीक्षा

◾कुल पद = 6433

◾कुल आवेदन = 17,63,897

◾परीक्षा में बैठे कुल अभ्यर्थी =10,52,566

◾परिणाम घोषित कुल अभ्यर्थी = 4,06,826

◾यह पदों के 63 गुणा अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया है।

◾ SC-ST 35% / OTHER -40%से अधिक अंक वालो की सूची थी।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


स्मार्ट सिटी योजना, KAJU

▪️31 मार्च को हो गई हैं खत्म

▪️संपूर्ण देश में सूरत के बाद राजस्थान का उदयपुर दूसरे स्थान पर

➟ उदयपुर के अलावा राजस्थान प्रदेश से अजमेर, कोटा और जयपुर भी इस योजना में शामिल थे लेकिन इनमें से एक भी शहर (उदयपुर के अलावा) टॉप टेन में भी अपनी पोजीशन सिक्योर करने में सफल नहीं रहा।

➬ उदयपुर राजस्थान का एकमात्र ऐसा शहर था जो लक्षित 112 में से सारे के सारे काम करवाने में सफल रहा।

▪️केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के KAJU जिलों में वर्ष 2016 में इस योजना को लॉन्च किया गया था।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


🏐 इस नवरात्रि ज्ञान की ज्योत जलाएं, और सफलता की राह अपनाएं! 🏐

🫵अब एक कोर्स में दो सरकारी नौकरियों की तैयारी!

🏅 इतनी कम कीमत में इतनी जबरदस्त तैयारी कहीं और नहीं! 🏅

💯 अब होगी तैयारी निश्चित सलेक्शन वाली 💯

📣 Patwar + VDO Video Course Features :-

✅ Expert Faculty द्वारा अध्ययन तथा गाइडेंस
✅ सटीक एवं परीक्षा-उन्मुख कंटेंट
✅ HD Digital Panel पर High-Quality Video Lectures
✅ Exam Oriented Content
✅ Printable Notes + Digital Panel PDF
✅ Patwar + VDO दोनों परीक्षाओं के लिए Special Study Plan
✅ FREE Online Test Series

🔥 Video Course के साथ Online Test Series फ्री (Patwar & VDO Both) 🔥

▶️ PRICE :- 1999 Rs/-

➡️ अतिरिक्त 26% छूट पाने के लिए Coupon Code :- NV26 Use करें

⛔️ Download :- Quality Education App

If Any Query – 📱8949294370 , 📱9509899123 ( 10AM - 5:30PM )


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम क्या है ? (Important Question)
So‘rovnoma
  •   (अ) योग और स्वास्थ्य
  •   (ब) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
  •   (स) योग: शांति और सद्भाव
  •   (द) स्वस्थ जीवन के लिए योग
1046 ta ovoz


वित्त वर्ष 2025-26 में मनरेगा के तहत श्रमिकों की दैनिक मजदूरी कितनी कर दी गई है ? (Important Question)
So‘rovnoma
  •   (अ) 349 रुपये
  •   (ब) 360 रुपये
  •   (स) 370 रुपये
  •   (द) 400 रुपये
787 ta ovoz


💐 तैयारी करलो की ओर से चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐
🚨 बच्चों के लिए धमाकेदार ऑफर!

सभी लाइव,रिकॉर्डेड कोर्सेज टेस्ट सीरीज & Books पर विशेष छूट

⚡ कोर्सेज की विशेषताएं :-
• राजस्थान की श्रेष्ठ विषय विशेषज्ञ टीम
• समय समय पर मूल्यांकन
• समय समय पर मोटीवेशन क्लासेज
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• नए जिलों की अपडेटेड क्लास
• पिछली परीक्षाओं के आधार पर अध्यापन

🚨31 मार्च से 8 अप्रैल तक – सीमित समय का सुनहरा मौका! 🔥

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129


पशु परिचर रिजल्ट - 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की मेरीट लिस्ट जारी


पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन का सबसे बड़ा योगदान रहा है...

बहुत ही ज्यादा नंबर घटे और बढ़े


Animal_Attendant2023.pdf
10.7Mb
🔺पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें 👇
https://t.me/+QTIsgrtEsQbqR5sW


काई करा लोड ई कोनी हो रियो, अततो भारी रिजल्ट है,! ६८३००० टाबरो की मेरिट है, लोड होवा में टैम तो लागसी ! काल तक तो आई जासी!Sorry for the delay, some technical snag in uploading on our system...

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


गणगौर पर्व कितने दिनों तक चलता है?
So‘rovnoma
  •   16 दिन
  •   18 दिन
  •   12 दिन
  •   20‌ दिन
2408 ta ovoz

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.