𝐔𝐏𝐒𝐂 𝐁𝐏𝐒𝐂 𝐆𝐒 𝐆𝐑𝐎𝐔𝐏


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Ta’lim


ᴀ ᴄʜᴀɴɴᴇʟ ғᴏʀ ᴄɪᴠɪʟ sᴇʀᴠɪᴄᴇs ᴀsᴘɪʀᴀɴᴛs
Contact for paid promotion 📞 :- @joy_876

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri


📕 PDF के लिए ज्वाइन करें


Q. आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?
Q. Which exam are you prepared?


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
07 September 2024 Current Affairs in English & Hindi



' National Book Reading Day' is celebrated  every year on 06 September in India .
भारत में प्रतिवर्ष 06 सितंबर को ‘राष्ट्रीय पुस्तक वाचन दिवस’ मनाया जाता है।

➼ French President Emmanuel Macron has appointed  ' Michel Barnier' as the new Prime Minister of the country.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ‘मिशेल बार्नियर’ (Michel Barnier) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया है।

On September 05, ' Kapil Parmar' won the bronze medal in the 60kg category of the men's J-1 judo event by defeating Elilton de Oliveira of Brazil  at the Paris Paralympics 2024 .
पेरिस पैरालंपिक 2024 में 05 सितंबर को ‘कपिल परमार’ ने पुरुषों की जे-1 जूडो स्‍पर्धा के 60 किलोग्राम वर्ग में ब्राजील के एलील्टन डी ओलिवेरा को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है।

➼ The Central Government has extended the application deadline for the year 2024-25 under the  ' National Scholarship Scheme' till 30 September.
केंद्र सरकार ने ‘राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना’ के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की समय-सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।

The Indian Coast Guard participated in the 20th Meeting of Heads of Asian Coast Guard Agencies at Incheon, South Korea on 05 September. 
‘भारतीय तटरक्षक बल’ ने 05 सितंबर को दक्षिण कोरिया के इंछन में एशियाई तटरक्षक एजेंसियों के प्रमुखों की 20वीं बैठक में भाग लिया है।

➼ The Central Government has extended the ceasefire agreement with the National Socialist Council of Nagaland-Khaplangfor one year.
केंद्र सरकार ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग के साथ संघर्षविराम समझौते को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।

Malta joins other EU members  to help prevent monkeypox in Africa .
अफ्रीका में मंकीपॉक्स की रोकथाम में सहायता के लिए ‘माल्टा’ यूरोपीय संघ के अन्‍य सदस्‍यों में शामिल हुआ है।

➼ The Indian Army has organised a  five-day ' Inter-Village Volleyball Tournament' at Batalik from August 31 to September 4 to promote sports, physical fitness and camaraderie among the youth of border villages in Ladakh.
भारतीय सेना ने लद्दाख में सीमावर्ती गांवों के युवाओं में खेल, शारीरिक फिटनेस और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच बटालिक में पांच दिवसीय ‘अंतर-ग्राम वॉलीबॉल टूर्नामेंट’ का आयोजन किया है।

'Jasdeep Singh Gill' has become the new Mukhi of Radha Swami Satsang Dera Vyas. Let us tell you that Baba Gurinder Singh Dhillon has announced the name of Jasdeep Singh Gill as his successor.
‘जसदीप सिंह गिल’ (Jasdeep Singh Gill) राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास के नए मुखी बने है। बता दें कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जसदीप सिंह गिल का नाम घोषित किया है।

As per the announcement by the 'Union Ministry of AYUSH', the National Exit Test (NExT) for Ayurveda, Unani, Yoga, and Homeopathy Medicine will be mandatory for the 2021-2022 batch and beyond.
‘केंद्रीय आयुष मंत्रालय’ की घोषणा के अनुसार आयुर्वेद, यूनानी, योग और होम्योपैथी चिकित्सा के लिए नेशनल एग्जिट परीक्षा (NExT) 2021-2022 बैच और उससे आगे के बैचों के लिए अनिवार्य होगी।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
06 September 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ ' Teachers Day' is celebrated  every year on 05 September in India .
भारत में हर वर्ष 05 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है।

➼ President Draupadi Murmu will confer  the 'National Teachers Award 2024' to 82 teachers at a ceremony at Vigyan Bhavan in New Delhi on September 05.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 05 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह में 82 शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024’ से सम्मानित करेंगी।

A two-day 'Global Artificial Intelligence Summit-2024' is being organized in Hyderabad from September 05. Its theme is 'Making AI accessible to all'. 
हैदराबाद में 05 सितंबर से दो दिवसीय ‘ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन-2024’ का आयोजन किया जा रहा है। इसका विषय ‘एआई को सबके लिए अनुकूल बनाना’ है।

➼ Nepal has reopened  'Khasa', an important trade route with China, from September 3, which was closed for the last two weeks .
नेपाल ने पिछले दो सप्‍ताह से बंद चीन के साथ अपने एक महत्‍वपूर्ण व्‍यापार मार्ग ‘खासा’ को 03 सितंबर से फिर से खोल दिया है।

➼ President Draupadi Murmu has given the power to Delhi Lieutenant Governor ' Vinay Kumar Saxena' to constitute any authority, board, commission and statutory body. 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली के उपराज्यपाल ‘विनय कुमार सक्सेना’ को किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग और वैधानिक निकाय के गठन का अधिकार दिया है।

' Amrit Udyan' located at Rashtrapati Bhavan will be open especially for teachers on the occasion of  Teachers' Day on 5th September .
राष्‍ट्रपति भवन स्थित ‘अमृत उद्यान’ 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष रूप से शिक्षकों के लिए खुला रहेगा।

Deepthi Jeevanji has won the bronze medal  in the women's 400m T20 event at the Paris Paralympics 2024.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 400 मीटर टी-20 स्‍पर्धा में ‘दीप्ति जीवनजी’ (Deepthi Jeevanji) ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।

People receiving pension under the 'Employees Provident Fund Scheme'(EPFO) will now be able to receive their pension in any bank in any part of the country from January 1, 2025.  
‘कर्मचारी भविष्‍य निधि योजना’ (EPFO) के तहत पेंशन पाने वाले लोग अब पहली जनवरी 2025 से देश के किसी भी हिस्‍से में किसी भी बैंक में अपनी पेंशन प्राप्‍त कर सकेंगे।

The second edition of the International Conference on ' Green Hydrogen' will be held  from 11th to 13th September in New Delhi .
नई दिल्ली में 11 से 13 सितंबर तक ‘ग्रीन हाइड्रोजन’पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण आयोजित किया जाएगा।

The 610th meeting of the Central Board of Directors of the 'Reserve Bank of India' (RBI) was held on 04 September in Mumbai. 
‘भारतीय रिजर्व बैंक’ (RBI) के केंद्रीय निदेशक मंडल की 610वीं बैठक 04 सितंबर को मुंबई में आयोजित की गई है।

➼ To promote Indian textiles globally, a global textile exhibition 'Bharat Tech-2025' will be held in February next year. 
भारतीय वस्त्रों का वैश्विक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए एक वैश्विक टेक्‍सटाइल प्रदर्शनी ‘भारत टेक-2025’ अगले वर्ष फरवरी में आयोजित की जाएगी।

➼ Arunachal Pradesh Governor retired Lieutenant General K.T. Parnayak has awarded 13 gold medals and 10 silver medals to the soldiers of  ' Assam Rifles' at the Raj Bhavan in the capital Itanagar.
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनायक ने राजधानी ईटानगर के राजभवन में ‘असम राइफल्‍स’ (Assam Rifles) के जवानों को 13 स्वर्ण पदक और 10 रजत पदक प्रदान किए हैं।

➼ The 20th edition of 'Yudh Abhyas' between India and USA will begin in Rajasthan.
भारत-यूएसए के बीच 'युद्ध अभ्यास' का 20वां संस्करण राजस्थान में प्रारंभ होगा।

Harvinder Singh became the first Indian archer to win a gold medal at the Paralympic Games.
हरविंदर सिंह पैरालिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बने।

➼ India's first indigenous combat unmanned aircraft 'FWD 200B' was successfully tested.
भारत के पहले स्वदेशी लड़ाकू मानवरहित विमान 'FWD 200B' का सफल परीक्षण हुआ।




General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
04 September 2024 Current Affairs in English & Hindi



'Skyscraper Day' is celebrated  every year on 3 September .
प्रतिवर्ष 03 सितंबर को ‘गगनचुम्बी इमारत दिवस’ मनाया जाता है।

➼ In Paris Paralympics 2024, ' Nitesh Kumar'has won the gold medal in the SL-3 category of badminton men's singles. 
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ‘नितेश कुमार’ ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्‍स के एसएल-3 श्रेणी का स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया है।

Yogesh Kathuniya has won the silver medal in the men's discus throw F-56 event  at the Paris Paralympics 2024 .
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ‘योगेश कथुनिया’(Yogesh Kathuniya) ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीता है।

➼ Prime Minister Narendra Modi will leave for a three-day visit to Brunei and Singapore on September 3.  
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 3 सितंबर को ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।

The 14-day exhibition 'Chhaap' organised by the National Institute of Fashion Technology (NIFT) in collaboration with the Ministry of Textiles has started at Dilli Haat from September 2.
वस्‍त्र मंत्रालय के सहयोग से राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान (NIFT) द्वारा आयोजित 14 दिवसीय प्रदर्शनी ‘छाप’ 2 सितंबर से दिल्ली हाट में शुरू हुई है।

➼ The annual Rath Mahotsav has begun at  the historic 'Nallur Kandasamy Temple' in Jaffna, Sri Lanka .
श्रीलंका के जाफना में ऐतिहासिक ‘नल्‍लूर कंडासामी मंदिर’ में वार्षिक रथ महोत्‍सव का आरंभ हुआ है।

➼ Indian shooter ' Anuya Prasad' has won the gold medal in the women's air pistol event at the 2nd World Deaf Shooting Championship in Hannover, Germany.
भारतीय निशानेबाज ‘अनुया प्रसाद’ ने जर्मनी के हनोवर में दूसरी विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

➼ Abu Dhabi Crown Prince ' Sheikh Khalid bin Mohammed bin Zayed Al Nahyan'officially inaugurated the Indian Institute of Technology Delhi-Abu Dhabi campus on September 3.  
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ‘शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान’ ने 3 सितंबर को आधिकारिक तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली-अबू धाबी परिसर का उद्घाटन किया है।

➼ The Union Cabinet's Security Committee has approved the proposal for procurement of 240 aero engines for   Indian Air Force's ' SU-30 MKI' aircraft.
केंद्रीय मंत्रीमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने भारतीय वायु सेना के ‘एसयू-30 एमकेआई’ विमानों के लिए 240 एयरो इंजन की खरीद के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है।

The Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) has launched a new five-digit toll-free number 14453 for claimants. 
‘निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण’(IEPFA) ने दावेदारों के लिए एक नया पांच अंकों का टोल-फ्री नंबर  14453 लॉन्च किया है।

➼ South Africa announces 'TTOS Scheme' to promote tourism from India.
दक्षिण अफ्रीका ने की भारत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'TTOS योजना' की घोषणा की।

➼ World Bank raises India's growth forecast for FY25 to 7%.
विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 25 के लिए भारत के विकास का पूर्वानुमान बढ़ाकर 7% किया।

➼ West Bengal Assembly passes anti-rape bill 'Aparajita' unanimously.
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने एंटी-रेप बिल 'अपराजिता' सर्वसम्मति से पारित किया।

➼ The highest temperature on earth was recorded in Iran at 82.2 °C.
ईरान में धरती का सबसे उच्चतम तापमान 82.2 °C दर्ज किया गया।

Narendra Modi became the first Indian Prime Minister to visit Brunei.
ब्रुनेई जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमन्त्री बने।

Sumit Antil won gold medal in javelin throw at Paris Paralympics 2024.
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में सुमित अंतिल ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।

➼ Kerala receives PATA Gold Award 2024 for 'Holiday Heist' campaign.
केरल को 'हॉलिडे हीस्ट' अभियान के लिए PATA गोल्ड अवार्ड 2024 मिला।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
अगर आप UPSC को Target करके अपनी तैयारी करना चाहते है तो जुड़िए अभी Avadh Ojha sir के साथ 9 सितंबर से Batch start हो रही है 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
🚀 LAMP-30: प्रिलिम्स 2025 के लिए ब्रह्मास्त्र 🚀

🔍 कार्यक्रम की विशेषताएँ:

✍️ विशेषज्ञ शिक्षक द्वारा टेस्ट चर्चा
✍️ 240 दिन का सुव्यवस्थित कार्यक्रम
✍ प्रयाप्त टेस्ट की संख्या (230+ टेस्ट)
✍ विश्लेषणात्मक समाधान
✍ लचीलापन (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)
✍ नियमित मॉनिटरिंग और फीडबैक
✍ साप्ताहिक करंट अफेयर्स परीक्षा
✍ दिन के 2 मुख्य परीक्षा के प्रश्न
व्यक्तिगत मार्गदर्शन

🔥 अब जुड़ें और अपनी यूपीएससी यात्रा को सही दिशा में मोड़ें! 🔥

राह हमारी, मंज़िल आपकी। 👍👍


Call 📞- 9667661547 , 9667668174

Visit Website  - 👇👇👇
https://avadhojhaclasses.com/prelims/upsc-prelims-test-series-hindi


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
02 September 2024 Current Affairs in English & Hindi




➼ Vietnamese doctor Nguyen Thi Noc to be honored with Ramon Magsaysay Award, 2024.
वियतनामी डॉक्टर गुयेन थी नोक को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, 2024 से सम्मानित किया जाएगा।

➼ Seven countries start trials for mRNA lung cancer vaccine 'BNT116' for the first time.
सात देशों ने पहली बार mRNA लंग कैंसर वैक्सीन 'BNT116' के लिए परीक्षण प्रारंभ किया।

➼ Indian Naval Ship Tabar conducted maritime partnership exercise with Spanish Naval Ship Atalaya.
भारतीय नौसेनिक जहाज तबर ने स्पेनिश नौसेना के जहाज अटालया के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास किया।

Mumbai has become the capital of Asia's billionaires in Hurun India Rich List 2024.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में मुंबई एशिया के अरबपतियों की राजधानी बनी हैं।

➼ The first Rajgir Sports University was inaugurated in Bihar.
बिहार में पहले राजगीर खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ।

➼ The 5th Global Fintech Fest was held in Mumbai, Maharashtra from 28-30 August 2024.
5वां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 28-30 अगस्त 2024 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था।

➼ The Department of Public Enterprises (DPE) of the Finance Ministry has granted 'Navratna' status to RailTel Corporation of India Limited (RailTel), National Hydroelectric Power Corporation (NHPC), Solar Energy Corporation of India (SECI) and Satluj Jal Vidyut Nigam Limited (SJVN). Has given.
वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (DPE) ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel), राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (NHPC), भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) को 'नवरत्न' का दर्जा दिया है।

➼ President Draupadi Murmu released the flag and emblem of the Supreme Court at the District Judiciary Conference.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिला न्यायपालिका सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट का झंडा और प्रतीक चिह्न जारी किया।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
01 September 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Senior Indian Administrative Service officer ' Dr. T.V. Somanathan' has taken charge as the new Cabinet Secretary. 
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी ‘डॉ. टी.वी. सोमनाथन’ ने नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला है।

➼ Indian shooter ' Avani Lekhara' has won the gold medal in the 10m Air Rifle Standing SH-1. 
भारतीय निशानेबाज ‘अवनी लेखरा’ ने दस मीटर एयर राइफल स्‍टेंडिंग एसएच-1 में स्‍वर्ण पदक जीता है।

➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the two-day National Conference of District Level Judicial Officers in New Delhi on August 31 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त को ‘नई दिल्ली’ में जिला स्‍तरीय न्‍यायिक अधिकारियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

➼ India's 'Aarti' has won the bronze medal in the women's 10,000 meter walk event in the World Under-20 Athletics Championship.  
भारत की ‘आरती’ ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता है।

➼ Nepal Tourism Board has received the Gold Award of ' Pacific Asia Travel Association'. This award has been given in the category of sustainable tourism for the livelihood improvement project. 
नेपाल पर्यटन बोर्ड को ‘पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन’ का स्‍वर्ण पुरस्‍कार मिला है। यह पुरस्‍कार जीविका सुधार परियोजना के लिए टिकाऊ पर्यटन श्रेणी में दिया गया है।

➼ Prime Minister Narendra Modi will visit ' Brunei' and ' Singapore' on a three-day visit on September 02 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02 सितंबर को तीन दिन की यात्रा पर ‘ब्रुनेई’ और ‘सिंगापुर’ जाएंगे।

➼ India, Maldives, Mauritius and Sri Lanka have signed a Charter and a Memorandum of Understanding to establish the 'Colombo Security Conclave' Secretariat to address security and stability challenges in the Indian Ocean region.
भारत, मालदीव, मॉरीशस और श्रीलंका ने हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता की चुनौतियों का समाधान करने के लिए ‘कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव’ (Colombo Security Conclave) सचिवालय की स्थापना के लिए चार्टर और एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

➼ The Indian Army launched the first phase of ' Project Naman' . It is designed to provide dedicated support and services to defense pensioners, distinguished soldiers and their families. 
भारतीय सेना ने ‘प्रोजेक्ट नमन’ का पहला चरण लॉन्च किया। बता दें कि इसे रक्षा पेंशनभोगियों, जाने-माने सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

➼ In the 56th Executive Committee meeting of the 'National Clean Ganga Mission' held in New Delhi, 9 projects worth Rs 265 crore have been approved.
‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’
की नई दिल्‍ली में हुई 56वीं कार्यकारी समिति की बैठक में 265 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

➼ For the academic year 2024-25, the central government has reserved four MBBS seats exclusively for families affected by terrorism.
2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए, केंद्र सरकार ने विशेष रूप से आतंकवाद से प्रभावित परिवारों के लिए चार एमबीबीएस सीटें आरक्षित की हैं।

➼ The scheme for trading and settlement of Sovereign Green Bonds (SGrB) in IFSC was launched by the Reserve Bank of India.
आईएफएससी में सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (SGrB) के व्यापार और निपटान की योजना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू की गई।

➼ Indian Army launched Project Naman to aid ex-servicemen and their families.
भारतीय सेना ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की सहायता के लिए प्रोजेक्ट नमन की शुरुआत की।

➼ Union Finance Minister Nirmala Sitharaman recently inaugurated the GST Bhavan in Udaipur (Rajasthan) city.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में उदयपुर(राजस्थान) शहर में GST भवन का उद्घाटन किया।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
31 August 2024 Current Affairs in English & Hindi



'National Small Industries Day' is celebrated   every year on 30 August in India .
भारत में हर साल 30 अगस्त को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है।

➼ Prime Minister Narendra Modi will address the  'Global Fintech Fest-2024' in Mumbai on August 30 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024’ को संबोधित करेंगे।

➼ In the 'US Open Tennis', the Indian-Australian pair of ' Rohan Bopanna' and ' Matthew Ebden' won the men's doubles opening competition by defeating the Dutch pair Robin Haase and Sander Arends 6-3, 7-5. 
अमेरिका ओपन टेनिस’ The US Open (Tennis) मे ‘रोहन बोपन्‍ना’ और ‘मेथ्‍यू एबडेन’ की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने डच जोड़ी रोबिन हासे और सेंडर एरेन्‍ड्स को 6-3, 7-5 से हराकर पुरुषों की डबल्स ओपनिंग स्‍पर्धा जीत ली है।

➼ According to Hockey India, the Women's 'Asian Champions Trophy 2024' will start from November 11 this year in Rajgir, Bihar.
हॉकी इंडिया के अनुसार महिलाओं की ‘एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी 2024’ इस वर्ष 11 नवंबर से बिहार के राजगीर में शुरू होगी।

'University of Southampton' will establish a campus in India under the National Education Policy 2020. 
‘साउथम्प्टन विश्वविद्यालय’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत में एक परिसर स्थापित करेगा।

The World Health Organization has declared Dhulikhel Municipality of Kavrepalanchok District as Nepal's first 'healthy city' and Asia's second healthiest city. 
‘विश्व स्‍वास्‍थय संगठन’ (World Health Organization) ने कावरेपालनचोक जिले के धुलीखेल नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है।

➼ Indian Grandmasters D. Gukesh and R. Praggnanandhaa drew their eighth consecutive game during the Sinquefield Cup 2024 in St. Louis, USA.
भारत के ग्रैंडमास्टर ‘डी. गुकेश’ और ‘आर. प्रज्ञानानंद’ ने अमेरिका के सेंट लुईस में सिंक्‍यूफील्‍ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है।

➼ The second Arihant class nuclear submarine 'INS Arighat' was inducted into the Indian Navy in Visakhapatnam on August 29 in the presence of Defense Minister Rajnath Singh.
अरिहंत श्रेणी की दूसरी परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिघात’ (INS Arighat) 29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल की गई है।

➼ India has made the first payment for  ' hybrid power projects' in the northern region of Sri Lanka.
भारत ने श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में ‘हाइब्रिड बिजली परियो़जनाओं’ के लिए पहला भुगतान किया है।

➼ Bihar Chief Minister ' Nitish Kumar' has inaugurated a state-of-the-art sports academy, sports complex and sports university in Rajgir on the occasion of  'National Sports Day' on August 29 .
बिहार के मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार’ ने 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर राजगीर में अत्याधुनिक खेल अकादमी, खेल परिसर और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है।

Dr. T.V. Somanathan has taken charge as the new Cabinet Secretary.
डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

Avani Lekhara won gold medal in shooting in Paris Paralympics 2024.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता।

➼ PM Modi will flag off 3 new Vande Bharat trains on August 31.
पीएम मोदी 31 अगस्त को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


⚡️⚡️⚡️⚡️⚡️⚡️
SSC CGL MTS FREE mock Test Series 50,000+ Mock test & previous Year Papers🔥🔥

➡️कोई भी परीक्षा हो सारे परीक्षाओं का रामबाण टेस्ट सीरीज ✔️

Use Code - VIJPASS12

Enroll Now 👇
https://link.testbook.com/wJIeiZjhGLb
https://link.testbook.com/wJIeiZjhGLb

Testbook pass pro Last Say Offer🔥


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
🎁Testbook Aakhiri Mauka SALE🔥

🔴 सभी Exams के लिए Previous Year paper  with Testbook Pass Pro

. फ्री मॉक टेस्ट✔️
. All Study Materials ✔️
. Free Class Notes Download✔️
• UPSC | SSC | BANK | RAILWAY | UGC NET
• 50,000+ Free Mock Test Series✔️
• Unlimited Previous Year Papers ✔


"Use code 👉VIJPASS12 👈to get 12% Instant Discount, Get Pass Pro 🔴 @395 -

कूपन कोड -  VIJPASS12
कूपन कोड -  VIJPASS12


मात्र 395 में unlimited Mock Test series & Previous Year Papers , books & Courses✔️


Link 👇👇
https://link.testbook.com/wJIeiZjhGLb"

Lowest price ever, few hrs to sale end. Price will increasing to 599 tonight. Hurry up, don't miss out!✔


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
✍️ भारतीय इतिहास ( दिल्ली सल्तनत)

👉 गुलाम वंश का प्रथम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक था

👉 मोहम्मद गौरी के दास कुतुबुद्दीन ऐबक ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त।

👉 अढा़ई दिन का झोपड़ा एक मस्जिद है, जिसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था।

👉 कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान इल्तुतमिश एवं फिरोजशाह तुगलक ने दिया।

👉 इल्तुतमिश दिल्ली का प्रथम सुल्तान था, जिसने नियमित सिक्के जारी किया तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया।


👉 इल्तुतमिश के सिक्कों पर खलीफा अल मुस्तनसीर का नाम उल्लेखित था।

👉 इक्ता व्यवस्था को प्रारंभ करने वाला प्रथम मध्यकालीन शासक इल्तुतमिश था।

👉 इल्तमिश के शासनकाल में चंगेज खॉं के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किया था।

👉 चंगेज खॉं का मूल नाम तेमुचिन था।

👉 मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासक रजिया सुल्तान थी।

👉 बलबन ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को खलीफा का सहायक कहा है।

👉 अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरी का शासक रामचंद्र देव था।

👉 अलाउद्दीन खिलजी ने भूमि कर को उत्पादन का 50% तक कर दिया था।

👉 अलाउद्दीन खिलजी ने सिकंदर सानी की मानोपाधि धारण की थी।

👉 घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम शासक अलाउद्दीन खिलजी ा।

👉 अलाउद्दीन खिलजी ने सर्वप्रथम बाजार सुधार लागू किया।

👉 रानी पद्मिनी का नाम अलाउ्दीन खिलजी की चित्तौड़ विजय के साथ जोड़ा जाता है।

👉 बेरोजगारों के सहायतार्थ, दिल्ली के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने रोजगार कार्यालय की स्थापना की थी

👉 1306 ई. के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय दिल्ली सल्तनत एवं मंगोलो के बीच सीमा सिंधु नदी थी।

👉 दीवान- ए- मुस्तखराज की स्थापना अलाउद्दीन खिलजी ने की थी।

👉
दीवान- ए- मुस्तखराज भ्रष्टाचार और लूट को समाप्त करने के लिए बनाया गया था।

👉 सल्तनत काल में भू - राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी चौधरी था।

👉 नसीरुद्दीन महमूद तुगलक राजवंश का अंतिम शासक था।

👉 मोक्को देश का यात्री इब्नबतूता मोहम्मद बिन तुगलक के काल में भारत आया था।

👉 रेहला की रचना इब्नबतूता ने की जो मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में दिल्ली आया।

👉 प्रतीक मुद्रा योजना मोहम्मद बिन तुगलक के द्वारा चलन में लाई गई थी।

👉 फिरोज शाह तुगलक ने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी।

👉 हक्क-ए-शर्ब कर लगाने वाला प्रथम शासक फिरोजशाह तुगलक था।

👉 खतौली के युद्ध में महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को पराजित किया था।

👉 आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने 1504 ई. की में की थी।

👉 टंका अर्थात् चांदी का सिक्का जारी करने वाला प्रथम मध्यकालीन शासक इल्तुतमिश था।

👉 अष्टभुजीय मकबरों का निर्माण तुगलक काल में हुआ था।

👉 सल्तनत काल में दस्तार बंदान उलेमा वर्ग को कहा जाता था।

👉 अटाला मस्जिद जौनपुर में स्थित है।

👉 किताब- उल- हिंद पुस्तक का लेखक अलबरूनी था।

👉 अमीर खुसरो का जन्म एटा में हुआ था।

👉 अमीर खुसरो ने स्वयं को हिंदुस्तान का तोता कहां है।

👉 संगीत तंत्र तबला का प्रचलन अमीर खुसरो ने किया था।

👉 अमीर खुसरो ऐसा प्रथम लेखक था, जिसने हिंदी शब्दों एवं मुहावरों का प्रयोग किया।

👉 सल्तनत काल में प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम होती थी।

👉 पूर्णतःकेंद्र के नियंत्रण में रहने वाली भूमि खाल
सा भूमि कहलाती थी।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
30 August 2024 Current Affairs in English & Hindi



'National Sports Day' is celebrated  every year on 29 August in India .
भारत में हर वर्ष 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ मनाया जाता है।

➼ The Indian team has won one gold and four silver medals in  the '17th International Olympiad' on Astronomy and Astrophysics in Brazil .
भारतीय दल ने ब्राजील में खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर ‘17वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड’ में एक स्वर्ण तथा चार रजत पदक जीते हैं।

➼ Senior Indian Police Service officer ' B. Srinivasan' has been appointed Director General of the country's counter-terrorism force- National Security Guard (NSG). 
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ‘बी. श्रीनिवासन’ को देश के आतंकरोधी बल- राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

➼ Bollywood actress ' Ananya Pandey' has been made the brand ambassador of Apple's Beat.
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘अनन्या पांडे’ को Apple’s Beat ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

'Bharat Biotech' International Limited has developed a new oral vaccine to prevent cholera. 
‘भारत बायोटेक’ इंटरनेशनल लिमिटेड ने हैजा से बचाव के लिए एक नया ओरल वैक्सीन विकसित किया है।

Christian Richter has won the IBSF Under-17 Snooker Championship title.
क्रिश्चियन रिक्टर ने IBSF अंडर-17 स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।

➼ Amazon has launched AI-powered shopping assistant chatbot 'Rufus' in India.
अमेज़न ने भारत में AI-संचालित शॉपिंग असिस्टेंट चैटबॉट ‘रुफ़स’ लॉन्च किया है।

➼ Indian medical scientists have developed a new smart sensor to coordinate drug dosage for managing   ' Parkinson's disease' .
भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों ने ‘पार्किंसंस रोग’ के प्रबंधन की औषधियों की मात्रा संयोजित करने के लिए नया स्मार्ट सेंसर विकसित किया है।

The Bureau of Police Research and Development (BPRD) celebrated its 54th Foundation Day on 28 August at its headquarters in New Delhi. 
‘पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो’ (BPRD) ने 28 अगस्त को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया है।

➼ The 17th India-Israel Foreign Office Consultations were held on 28 August in  ' New Delhi' .
17वां भारत-इज़राइल विदेश कार्यालय परामर्श 28 अगस्त को ‘नई दिल्ली’ में आयोजित किया गया है।

➼ Union Minister Jitin Prasada has inaugurated the '10th International Pharmaceutical Exhibition' IPHEX at India Expo Mart in Noida, Uttar Pradesh.
केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में ‘10वीं अंतर्राष्‍ट्रीय औषधि प्रदर्शनी’ आईपीएचईएक्‍स का उद्घाटन किया है।

➼ The Union Cabinet has approved twelve new Greenfield Industrial Smart Cities under the  ' National Industrial Corridor Development Programme' to transform the industrial landscape of the country .
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए ‘राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम’ के तहत बारह नए ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
28 August 2024 Current Affairs in English & Hindi



9th India-Brazil Joint CommissionMeeting to discuss key outcomes of G-20 .
जी-20 के प्रमुख परिणामों पर चर्चा के लिए 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक।

➼ WHO launches six-month global plan to combat ampox outbreak.
डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स प्रकोप से निपटने के लिए छह महीने की वैश्विक योजना शुरू की।

The Supreme Court's National Task Force on Safety and Working Conditions of Medical Professionals will meet on 27th August 2024.
चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा और कार्य स्थितियों के लिए 27 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट की राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

➼ The government has prepared to host  the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) in Goa.
सरकार ने गोवा में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी के लिए तैयार कर ली है।

➼ Recently, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated the Raipur Zonal Unit Office of Narcotics Control Bureau (NCB) in Raipur, Chhattisgarh online.
हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रायपुर आंचलिक इकाई कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

International Mother Teresa Award Ceremony was organized in Dubai.
अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह का आयोजन दुबई में किया गया।

➼ Recently 'Mukhyamantri Sukh Shiksha Yojana' was launched by the Himachal Pradesh state government.
हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' शुरू की गयी।

UAE will host the ICC Women's T20 World Cup 2024.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी यूएई करेगा।

Harmanpreet Kaur has been made the captain of Team India for the ICC Women's T20 World Cup 2024.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
आप जिस Exam की तैयारी कर रहे है जल्दी से FREE FREE सभी Exam ka PDF Download कर लीजिए आखिरी मौका है???👇👇👇👇


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
27 August 2024 Current Affairs in English & Hindi




➼ The National School of Drama (NSD)Repertory Company is celebrating 60 years of its contribution to Indian theatre by organising a grand event titled Rang Shashthi.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) रिपर्टरी कंपनी रंग षष्ठी नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके भारतीय रंगमंच में अपने योगदान के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है।

➼ The government has made preparations to host  the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) in Goa.
सरकार ने गोवा में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी के लिए तैयार कर ली है।

➼ Chirag Paswan was re- elected President of Lok Janshakti Party for 5 years .
चिराग पासवान 5 साल के लिए फिर से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चुने गए।

➼ PM Modi distributed certificates to 11 lakh new 'Lakhpati Didi' in Jalgaon, Maharashtra .
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

➼ Two NASA astronauts, Sunita Williams and Barry Wilmore, will return to Earth in February 2025 with SpaceX.
नासा के दो अंतरिक्ष यात्री, सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर स्पेसएक्स के साथ फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगे।

➼ Piyush Goyal meets top corporate leaders in Singapore to discuss investments, bilateral trade .
पीयूष गोयल ने निवेश, द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा के लिए सिंगापुर में शीर्ष कॉर्पोरेट नेताओं से मुलाकात की।

➼ Recently, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated the Raipur Zonal Unit Office of Narcotics Control Bureau (NCB) in Raipur, Chhattisgarh online.
हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रायपुर आंचलिक इकाई कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

➼ At Jalgaon rally, PM Modi vowed to make strict laws against crimes against women.
जलगांव रैली में पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ सख्त कानून बनाने का संकल्प लिया।

➼ Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy sought tie-up with India to produce drones, electronic warfare systems .
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली के उत्पादन के लिए भारत के साथ गठजोड़ करने की मांग की।

➼ It has been announced to create 5 new districts in the Union Territory of Ladakh.
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाये जाने की घोषणा की गयी है।

Maharashtra has become the first state to implement the Unified Pension Scheme.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम
लागू करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बना है।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
26 August 2024 Current Affairs in English & Hindi



' National Eye Donation Fortnight ' is celebrated every year in India between 25 August to 8 September .
भारत में प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर के बीच ‘राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा’ मनाया जाता है।

➼ Space Zone India in collaboration with Martin Group has launched  India's first ' reusable hybrid rocket Rumi-1' from Chennai.
स्‍पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले ‘रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1’ का चेन्‍नई से प्रक्षेपण किया है।

Velayudham Sreenivasulu, an eminent artisan from Srikalahasti in Tirupati district has been selected to represent India at the global platform. 
तिरूपति जिले के श्रीकालहस्ती के एक प्रतिष्ठित कारीगर ‘वेलायुधम श्रीनिवासुलु’ को वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।

The Gujarat Pollution Control Board has launched an innovative campaign to curb plastic pollution. 
‘गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ ने प्लास्टिक प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक अभिनव अभियान शुरू किया है।

➼ A meeting of the Inter-State Coordination Committee of Naxal-affected states of the country has been organized in Raipur, the capital of Chhattisgarh, under the chairmanship of Union Home Minister Amit Shah. 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है।

➼ The Indian International MSME Startup Exhibition and Conference has been organized on 24th August in    the capital 'Delhi' .
राजधानी ‘दिल्ली’ में 24 अगस्त को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई स्‍टार्टअप प्रदर्शनी और सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है।

➼ Goods and Services Tax Network will organise  ' GST Analytics Hackathon' to drive innovation in tax compliance through predictive analytics.
वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क पूर्वानुमानित विश्लेषण के माध्यम से कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए ‘जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन’ का आयोजन करेगा।

Repco Bank has presented a dividend cheque of Rs 19.08 crore to Union Home and Cooperation Minister Amit Shah in New Delhi. 
‘रेपको बैंक’ (Repco Bank) ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया है।

The Ministry of Labour and Employment has convened the 7th meeting of the Task Force on 'Improving Female Workforce Participation in India'. 
‘श्रम एवं रोजगार मंत्रालय’ ने ‘भारत में महिला कार्यबल भागीदारी में सुधार’ पर टास्क फोर्स की 7वीं बैठक बुलाई है।


General knowledge Gk Quiz✍ dan repost
24 August 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ The first ' in India on 23 August 2024 National Space Day, will be celebrated. 
भारत में 23 अगस्त 2024 को पहला ‘राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ मनाया गया ।

➼ From August 24 in Meerut district of Uttar Pradesh'Khelo India Asmita Wushu League(West Zone) will start. 
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 24 अगस्त से ‘खेलो इंडिया अस्मिता वुशु लीग’ (पश्चिम क्षेत्र) शुरू होगी।

Khelo India will organise a webinar on August 23 to assist players in downloading certificates from DigiLocker. 
‘खेलो इंडिया’ 23 अगस्त को डिजीलॉकर से प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए खिलाड़ियों की सहायता के लिए वेबिनार आयोजित करेगा।

➼ Famous musician ' Uttam Singh' and playback singer ' K.S. Chitra' will be honored with the 'National Lata Mangeshkar Award' (Lata Mangeshkar Award 2024) by the Madhya Pradesh government on 28 September 2024.
प्रसिद्ध संगीतकार ‘उत्तम सिंह’ और पार्श्व गायिका ‘के. एस. चित्रा’ को 28 सितंबर 2024 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।

➼ The first women's test match at Lord's Cricket Stadium will be played between  India and England in the year 2026.
लॉर्ड्स क्रिकेट स्‍टेडियम में पहला महिला टेस्ट मैच वर्ष-2026 में भारत और ‘इंग्लैंड’ के बीच खेला जाएगा।

➼ India and the United States have entered into a bilateral and non-binding Security of Supply Agreement. 
भारत और ‘अमरीका’ ने द्विपक्षीय और गैर-बाध्यकारी आपूर्ति व्यवस्था की सुरक्षा का समझौता किया है।

➼ Information and Broadcasting Minister Ashwini Vaishnaw has launched  the ' Create in India Challenge – Season One' .
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन वन’ का शुभारंभ किया है।

The 77th meeting of the Network Planning Group under 'PM Gatishakti Initiative' was held in New Delhi. 
‘पीएम गतिशक्ति पहल’ के अंतर्गत नेटवर्क प्लानिंग समूह की 77वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई है।

➼ The first meeting of the Joint Parliamentary Committee on the 'Waqf (Amendment) Bill 2024' was held on 22 August in New Delhi.
‘वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024’
पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक 22 अगस्त को नई दिल्ली में हुई है।

➼ The Ministry of Education has launched the second cycle of  'Capacity Building Programme' on Specific Learning Disabilities .
शिक्षा मंत्रालय ने विशिष्ट अध्ययन विकलांगता पर ‘क्षमता निर्माण कार्यक्रम’ का दूसरा चक्र आरंभ किया है।

' Data Users Conference' on Annual Survey of Unorganised Sector Enterprises 2021-22 and 2022-23 will be held on 23rd August 2024 at Chennai. 
चेन्नई में 23 अगस्त 2024 को असंगठित क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण 2021-22 और 2022-23 पर ‘डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.