♦️
15 February 2025 Current Affairs in English & Hindi ➼ Recently, President's rule has been imposed by the Central Government in the state of Manipur.
हाल ही में मणिपुर राज्य में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।
➼ In view of the falling prices of tomatoes, the Central Government has implemented the Market Intervention Scheme.
टमाटर की गिरती कीमतों को देखते हुए, केंद्र सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना लागू की है।
➼ The West Bengal state government has allocated Rs 1,500 crore under the "
Pathshree Scheme" for the repair of rural roads in Budget 2025.
पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने बजट 2025 में ग्रामीण सड़कों की मरम्मत हेतु "
पथश्री योजना" के तहत 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
➼ The retail inflation rate has come down to 4.31% in January 2025.
जनवरी 2025 में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.31% हो गई है।
➼ The theme of World Radio Day in the year 2025 is '
Radio and Climate Change'.
वर्ष 2025 में विश्व रेडियो दिवस का थीम '
रेडियो और जलवायु परिवर्तन’ है।
➼ Recently the Union Cabinet approved the creation of a new zone of Indian Railways "
South Coast Railway" in the state of Andhra Pradesh.
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे के एक नए जोन "
साउथ कोस्ट रेलवे" को आंध्र प्रदेश राज्य में निर्माण को मंजूरी दी।
➼ Recently SEBI has launched a new digital platform named '
Mitra'.
हाल ही में SEBI ने '
मित्र' नाम का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
➼ India aims to be ranked among the top 25 countries in the World Bank's Logistics Performance Index (LPI) by 2030.
विश्व बैंक की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स (LPI) में वर्ष 2030 तक भारत का लक्ष्य तक शीर्ष 25 देशों में स्थान प्राप्त करना है।
➼ India and Britain have signed agreements for next generation weapons at Aero India 2025.
भारत और ब्रिटेन ने एयरो इंडिया 2025 में अगली पीढ़ी के हथियारों के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ World Congenital Heart Defects Awareness Day is celebrated all over the world on 14 February.
14 फरवरी को पूरे विश्व में विश्व जन्मजात हृदय दोष जागरूकता दिवस मनाया जाता है।
➼ “
Van Dhan Yojana” launched for tribal welfare aims to establish 50,000 Van Dhan Vikas Kendras across the country.
जनजातीय कल्याण के लिए शुरू “
वन धन योजना” का लक्ष्य देश भर में 50,000 वन धन विकास केंद्र स्थापित करना है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the first Vande Bharat Rail for Kashmir Valley on 17 February.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 फरवरी को
कश्मीर घाटी के लिए पहली
वंदे भारत रेल का उद्घाटन करेंगे।
➼ Odisha state has implemented "
Nirbhaya Kadhi" (Fearless Bud) and "
Veerangana Yojana" under the '
Beti Bachao Beti Padhao' scheme.
ओडिशा राज्य ने ‘
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत "
निर्भया कढ़ी" (निडर कली) और "
वीरांगना योजना" लागू की है।
➼ India will host the Global AI Summit in 2026 following discussions at the recent AI Action Summit in Paris.
हाल ही में हुए पेरिस में AI एक्शन समिट में चर्चा के बाद भारत 2026 के वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा।
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
JOIN ☞ @PratapStudyPoint
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️.......