♦️
03 November 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on November 2, Christians all over the world celebrate
'All Souls Day'.
हर वर्ष 02 नवंबर को दुनियाभर में ईसाई धर्म को मानने वाले
‘ऑल सोल्स डे’ मनाते हैं।
➼ Umbrella for Democratic Change (UDC) presidential candidate Duma
Boko has been declared the sixth President of Botswana on 01 November.
अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (UDC) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘
ड्यूमा बोको’ (Duma Boko) को 01 नवंबर को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है।
➼ India's
'Malvika Bansod' and
'Ayush Shetty' have reached the semi-finals of the Hilo Open badminton tournament being played in Saarbrucken, Germany.
भारत की
‘मालविका बंसोड़’ और
‘आयुष शेट्टी’ जर्मनी के सारब्रुकन में खेले जा रहे हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
➼ Indian Army contingent left for the 15th edition of India-US Joint Special Forces Exercise '
Vajra Prahar' (Vajra Prahar 2024) on 01 November. The exercise will be conducted from 02 to 22 November at Orchard Combat Training Center in Idaho, USA.
भारत-अमरीका संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘
वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar 2024) के 15वें संस्करण के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी 01 नवंबर को रवाना हो गई हैं। यह अभ्यास 02 से 22 नवंबर तक अमरीका के इडाहो में ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
➼ The 9th edition of the Joint Special Forces Exercise, '
Garuda Shakti-24' between India and Indonesia will commence from November 01 in Jakarta .
भारत और इंडोनेशिया के बीच जकार्ता में संयुक्त विशेष बल अभ्यास, ‘
गरुड़ शक्ति-24’ के 9वें संस्करण की 01 नवंबर से शुरूआत होगी।
➼ India and
Albania held bilateral consultations in Tirana on November 01. The bilateral discussions covered issues such as political, trade, cultural relations and people-to-people contacts.
भारत और ‘
अल्बानिया’ ने 01 नवंबर को तिराना में द्विपक्षीय परामर्श किया है। बता दें कि द्विपक्षीय चर्चाओं में राजनीतिक, व्यापार, सांस्कृतिक संबंध और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दे शामिल थे।
➼ According to the Coal Ministry, in October this year, '
coal production' reached 8 crore 44 lakh 50 thousand tonnes, which was 7 crore 85 lakh 70 thousand tonnes in October last year.
कोयला मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष अक्टूबर में ‘
कोयला उत्पादन’ आठ करोड 44 लाख 50 हजार टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में सात करोड 85 लाख 70 हजार टन था।
➼ Indian Administrative Service officer '
Rajesh Kumar Singh' has assumed charge as Defence Secretary from November 01. He is a 1989 batch Indian Administrative Service officer of Kerala cadre.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ‘
राजेश कुमार सिंह’ ने 01 नवंबर से रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया है। वे केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
➼
Dr. Bibek Debroy, Chairman of the Prime Minister's Economic Advisory Council, has passed away at the age of 69.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ‘
डॉ. बिबेक देबरॉय’ का 69 की आयु में निधन हो गया है
➼
New rules for ' advance reservation' of railway tickets will come into effect from November 01. At the same time, the railways have reduced the time limit for advance reservation from 120 days to 60 days.
रेल टिकटों के ‘
अग्रिम आरक्षण’ के नए नियम 01 नवंबर से लागू होंगे। वहीं, रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है।
➼
'Delhi FC' defeated Friends United Football Club 2-1 in the DSA Premier League at the Ambedkar Stadium in Delhi .
दिल्ली के अम्बेडकर स्टेडियम में डीएसए प्रीमियर लीग में ‘
दिल्ली एफसी’ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल कल्ब को दो-एक से हराया है।
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
JOIN ☞ @PratapStudyPoint
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️.......