डोनाल्ड ट्रंप ने जीता अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव
मैं 45वां और 47वां राष्ट्रपित चुने जाने पर अमेरिकी लोगों का धन्यवाद करता हूंअमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप को 279 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिये हैं.
वहीं कमला हैरिस ने 219 इलेक्टोरल वोट जीते हैं.
ट्रंप ने अमेरिका के सात में से चार स्विंग स्टेट्स में जीत हासिल कर ली है. इनमें जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन और पेन्सिलवेनिया शामिल हैं.
अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, बहुमत के लिए 270 वोट की ज़रूरत होती है.
जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में 16-16 इलेक्टोरल वोट हैं. जबकि पेन्सिलवेनिया में सबसे अधिक 19 इलेक्टोरल वोट हैं.
इन तीन के अलावा अन्य स्विंग स्टेट्स नेवाडा, मिशिगन और एरिज़ोना हैं.