प्रिय चयनित कॉमन कैडर ग्रुप-डी उम्मीदवार (विज्ञापन संख्या. 01/2023), आपको यह सूचित किया जाता है कि ई-प्रोविजनल नियुक्ति पत्र डाउनलोड करने के लिए पोर्टल फिर से दिनांक 27.11.2024 तक खोल दिया गया है, इसलिए आपको अंतिम मौका दिया जाता है कि अपना प्रोविजनल नियुक्ति पत्र https://recruitment.groupd.csharyana.gov.in/ लिंक से डाउनलोड करके तुरन्त अपने संबंधित मण्डलायुक्त कार्यालय/उपायुक्त पंचकूला कार्यालय में कार्यग्रहण करें, इसके उपरांत 30.11.2024 शाम 05ः00 बजे तक पोर्टल के इसी लिंक पर लॉग इन करके अपनी पोस्टिंग प्राथमिकता के लिए विकल्प चुनने की सलाह दी जाती है। यदि आप पहले ही प्रोविजनल नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर चुके है, तो कृप्या इस संदेश को अनदेखा करें। - मानव संसाधन विभाग, हरियाणा सरकार।