Hindi with Rahul singh


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


विविध परीक्षाओं में हिंदी व्याकरण से सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्नों के समाधान हेतु उपयोगी चैनल... कृपया जुड़े /जोड़े व उपयुक्त प्लेटफार्म पर शेयर करें
Dsssb/kvs/Nvs/ctet/uptet/htet/mptet/rtet/all tet exam---के लिए उपयुक्त चैनल है।

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri




















📚 HINDI ब्रह्मास्त्र Book 📚

💰 BUY NOW : -
https://amzn.to/4hjP10k

📌 यह Books आपके CTET EXAM को ध्यान में रख कर बनाई गई है 🥰🥰




Adhyayan Mantra अध्ययन मंत्र dan repost
😍 HTET Brahmastra Bilingual Practice Boo k😍

📚 PRT | TGT | PGT (Level I, II, III) Common Paper 📚

💰 PRE- ORDER NOW = https://amzn.to/4flUHoV

🧑🏻‍🏫 यह BOOK आपके HTET EXAM की तैयारी को ध्यान में रख करबनाई गई लिए है 📚




विचार विमर्श समूह से जुड़ने के लिये-
@hindiwithrahulsir


Hindi with Rahul singh dan repost
🎴# छोटी छोटी मगर गहरी बातें
🀄️@hindiwithrahulsingh

🌿भाषा और लिपि 🌿

🌿 भाषा : भाषा उस यादृच्छिक, रूढ़
ध्वनि प्रतीकों की व्यवस्था को
कहते हैं , जिसके माध्यम से मनुष्य
परस्पर विचार विनिमय करता है. यह
समाज का एक अलिखित समझौता
है।

🌿 लिपि:– लिपि उस यादृच्छिक, रूढ़ ,
वर्ण प्रतीको की व्यवस्था को
कहते हैं , जिसके माध्यय से भाषा को
लिखित रूप दिया जाता है. भाषा
और लिपि में अनिवार्य सम्बंध नहीं है।
लाखों वर्षों तक भाषा बिना लिपि के
ही रही है.

🌿 भाषा और लिपि में अंतर:-

क) भाषा सूक्ष्म होती है, लिपि स्थूल
ख) भाषा में अपेक्षाकृत अस्थायित्व होता
है, क्योंकि भाषा उच्चरित होते ही
गायब हो जाती है. लिपि में
अपेक्षाकृत स्थायित्व होता है.
ग) भाषा ध्वन्यात्मक होती है, लिपि
दृश्यात्मक.
घ) भाषा सद्य प्रभावकारी होती है, लिपि
किंचित विलंब से
ङ) भाषा ध्वनि संकेतों की व्यवस्था है,
लिपि वर्ण– संकेतों की.
च) भाषा में सुर, अनुतान आदि की
अभिव्यक्ति हो सकती है, लिपि में
नहीं.

🌿 समानताः-

क) भाषा और लिपि दोनों भावाभिव्यक्ति
का माध्यम हैं.
ख) दोनों सभ्यता के विकास के साथ
अस्तित्व में आईं.
ग) दोनों का विशेष ज्ञान शिक्षा आदि के
जरिए संभव है.
घ) दोनों के माध्यम से संपूर्ण
भावाभिव्यक्ति संभव नहीं है.
ङ) भाषा समस्त भावों की अभिव्यक्ति
नहीं कर सकती और लिपि भाषा में
अभिव्यक्त समस्त भावों की भी
अभिव्यक्ति नहीं कर सकती.

🌿 @hindiwithrahulsingh
🎴Please join 👆👆🌿


Hindi with Rahul singh dan repost
सुप्रभात साथियों
🙏🙏









20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.