Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
📡 एलवी: लिक्विड नाइट्रोजन युक्त पान जानलेवा... मीना बाजार में धड़ल्ले से बेच बस्तर वासियों की जान से हो रहा खिलवाड़...
जगदलपुर में राजवाड़ा ग्राउंड में लगे मीना बाजार बाजार में लिक्विड नाइट्रोजन युक्त पान धड़ल्ले से बेचे जा रहे है जो आपकी सेहत के लिए न सिर्फ नुकसान दायक है बल्कि इससे आपकी जान भी जा सकती है.
बेंगलुरु में 12 साल की एक बच्ची के पेट में छेद हो गया. बच्ची ने एक पार्टी में लिक्विड नाइट्रोजन वाला पान खा लिया था. पान खाते ही उसके पेट में भयंकर दर्द शुरू हुआ. इसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए. वहां पता चला कि लिक्विड नाइट्रोजन के चलते उसके पेट के एक हिस्से में छेद हो गया है. इसके बाद फौरन सर्जरी करनी पड़ी. कुछ साल पहले ठीक ऐसा ही मामला गुरुग्राम में सामने आया था. एक व्यक्ति ने लिक्विड नाइट्रोजन वाली ड्रिंक पी ली थी. उसके पेट में भी छेद हो गया था और सर्जरी करनी पड़ी थी.
👉 क्या है लिक्विड नाइट्रोजन?
लिक्विड नाइट्रोजन (Liquid (Nitrogen) को समझने से पहले नाइट्रोजन को समझ लेते हैं. हमारे वायुमंडल में भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन मौजूद है. पृथ्वी का करीब आठवां हिस्सा नाइट्रोजन गैस (Nitrogen Gas) से बना है. यह एक रंगहीन और स्वादहीन गैस है. केमिस्ट्री में इसका सिंबल N2 है. अब आते हैं लिक्विड नाइट्रोजन (Liquid (Nitrogen) परनाइट्रोजन (Nitrogen) का तापमान जब -195.8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तब यह तरल रूप या लिक्विड में कन्वर्ट हो जाता है. चूंकि हमारी पृथ्वी पर ऐसी कोई जगह ही नहीं है, जहां का तापमान इतना कम हो इसलिए नाइट्रोजन हमेशा ठोस रूप में ही मिलता है. इसको आर्टिफिशियल तरीके से लिक्विड में कन्वर्ट किया जाता है..
👉 खाने में किसने की शुरुआत?
BBC Magazine की एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले शेफ हेस्टन ब्लूमेंथल (Heston Blumenthal) ने अपने रेस्टोरेंट 'द फैट डक' के मेन्यू में लिक्विड नाइट्रोजन वाली चीजों को शामिल किया. जैसे- नाइट्रो स्क्रैबल्ड एग और आइसक्रीम. फिर कई रेस्तरां ने इसे यूज करना शुरू कर दिया.
👉 क्या खतरनाक है लिक्विड नाइट्रोजन?
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फिजिक्स के प्रोफेसर पीटर बरहम बीबीसी से कहते हैं कि नाइट्रोजन ऐसी गैस से जो नुकसान नहीं पहुंचाती. पर जब इसको लिक्विड में कन्वर्ट कर देते हैं तो इसका तापमान बहुत कम हो जाता है. जरूर से ज्यादा ठंडी हो जाती है. इसलिए अगर इसको ढंग से हैंडल नहीं किया तो फ्रास्टबाइट जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. शरीर को जमा सकता है और जानलेवा हो सकता है. एक और गौर करने वाली बात यह है कि लिक्विड नाइट्रोजन भाप बनने के बाद कई गुना ज्यादा फैलता है. उदाहरण के तौर पर 1 लीटर लिक्विड नाइट्रोजन इवेपरेट होने के बाद 700 लीटर गैस में बदल सकता है. यह रूम टेंपरेचर पर भी उबलने लगता है. इसीलिए इसको इंसुलेटेड वैक्यूम वाले कंटेनर में स्टोर किया जाता है.
जगदलपुर में राजवाड़ा ग्राउंड में लगे मीना बाजार बाजार में लिक्विड नाइट्रोजन युक्त पान धड़ल्ले से बेचे जा रहे है जो आपकी सेहत के लिए न सिर्फ नुकसान दायक है बल्कि इससे आपकी जान भी जा सकती है.
बेंगलुरु में 12 साल की एक बच्ची के पेट में छेद हो गया. बच्ची ने एक पार्टी में लिक्विड नाइट्रोजन वाला पान खा लिया था. पान खाते ही उसके पेट में भयंकर दर्द शुरू हुआ. इसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए. वहां पता चला कि लिक्विड नाइट्रोजन के चलते उसके पेट के एक हिस्से में छेद हो गया है. इसके बाद फौरन सर्जरी करनी पड़ी. कुछ साल पहले ठीक ऐसा ही मामला गुरुग्राम में सामने आया था. एक व्यक्ति ने लिक्विड नाइट्रोजन वाली ड्रिंक पी ली थी. उसके पेट में भी छेद हो गया था और सर्जरी करनी पड़ी थी.
👉 क्या है लिक्विड नाइट्रोजन?
लिक्विड नाइट्रोजन (Liquid (Nitrogen) को समझने से पहले नाइट्रोजन को समझ लेते हैं. हमारे वायुमंडल में भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन मौजूद है. पृथ्वी का करीब आठवां हिस्सा नाइट्रोजन गैस (Nitrogen Gas) से बना है. यह एक रंगहीन और स्वादहीन गैस है. केमिस्ट्री में इसका सिंबल N2 है. अब आते हैं लिक्विड नाइट्रोजन (Liquid (Nitrogen) परनाइट्रोजन (Nitrogen) का तापमान जब -195.8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तब यह तरल रूप या लिक्विड में कन्वर्ट हो जाता है. चूंकि हमारी पृथ्वी पर ऐसी कोई जगह ही नहीं है, जहां का तापमान इतना कम हो इसलिए नाइट्रोजन हमेशा ठोस रूप में ही मिलता है. इसको आर्टिफिशियल तरीके से लिक्विड में कन्वर्ट किया जाता है..
👉 खाने में किसने की शुरुआत?
BBC Magazine की एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले शेफ हेस्टन ब्लूमेंथल (Heston Blumenthal) ने अपने रेस्टोरेंट 'द फैट डक' के मेन्यू में लिक्विड नाइट्रोजन वाली चीजों को शामिल किया. जैसे- नाइट्रो स्क्रैबल्ड एग और आइसक्रीम. फिर कई रेस्तरां ने इसे यूज करना शुरू कर दिया.
👉 क्या खतरनाक है लिक्विड नाइट्रोजन?
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फिजिक्स के प्रोफेसर पीटर बरहम बीबीसी से कहते हैं कि नाइट्रोजन ऐसी गैस से जो नुकसान नहीं पहुंचाती. पर जब इसको लिक्विड में कन्वर्ट कर देते हैं तो इसका तापमान बहुत कम हो जाता है. जरूर से ज्यादा ठंडी हो जाती है. इसलिए अगर इसको ढंग से हैंडल नहीं किया तो फ्रास्टबाइट जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. शरीर को जमा सकता है और जानलेवा हो सकता है. एक और गौर करने वाली बात यह है कि लिक्विड नाइट्रोजन भाप बनने के बाद कई गुना ज्यादा फैलता है. उदाहरण के तौर पर 1 लीटर लिक्विड नाइट्रोजन इवेपरेट होने के बाद 700 लीटर गैस में बदल सकता है. यह रूम टेंपरेचर पर भी उबलने लगता है. इसीलिए इसको इंसुलेटेड वैक्यूम वाले कंटेनर में स्टोर किया जाता है.