📡 एलवी: आरण्यक भ्राम्हण समाज में प्रकाश बने प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष व वैभव युवा समिति अध्यक्ष हुए मनोनीत
👉 युवाओं में ख़ुशी की लहर
जगदलपुर
सोमवार को 360 आरण्यक भ्राम्हण समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष ईश्वर नाथ खम्बारी सहित 11 जोन के अध्यक्ष और समाज के पाढ़ी और पानीग्राही एवं दो पूर्व अध्यक्ष के सम्मुख प्रस्ताव पारित किया गया। सर्व सम्मति से वेद प्रकाश पांडे को समाज के प्रबंध कार्यकारिणी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही युवा समिति के लिए वैभव पांडे को मनोनीत किया गया।
वैभव अपने छात्र राजनीति से ही नेता के रूप में स्थापित हो रहे है। उन्हें शहर के बीजेपी के कद्दावर नेता संजय पांडे का बेहद ही करीबी माने जाते है। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा रही कि वर्तमान युवा अध्यक्ष बेनुधर पानीग्राही उनका नाम इस बार प्रबंध कार्यकारिणी में जरूर आयेगा। जो निस्वार्थ रूप से समाज में लगभग 7 से 8 वर्षों से मंदिर के हर क्रिया कलाप में जुड़े है। पूर्व अध्यक्ष हेमंत पांडे, और ईश्वर के कार्यकाल में हर कार्य में अग्रणी भूमिका में बेनुधर की कोई सानी नहीं थी। हर युवा , बुजुर्ग और मातृशक्ति में काफी चर्चित नाम है।
मंदिर में जगन्नाथ रथ यात्रा हो, तुलसी विवाह हो, अगहन गुरुवार, होलिका दहन, या अन्य कोई कार्य ये और इनकी टीम सबसे आगे रहती थी और वर्तमान में अगर किसी कारण से अगर चुनाव होता और यह प्रतिभागी होते तो बहुतों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते। क्योंकि इनकी हर क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। इसका युवाओं ने दबे पांव विरोध भी किया तो इनको युवा समिति का संयोजक बनाने की बात की गई। जिसका पूरे युवाओं ने विरोध किया।
इसी विषय पर बेनुधर पानीग्राही से भी चर्चा की गई। जिसमें सबसे पहले उन्होंने प्रबंध कार्यकारिणी और युवा अध्यक्ष में मनोनीत सभी को बधाई दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनको नए दायित्व पर चर्चा करने पर अभी लगभग साथ से आठ वर्षों से क्षेत्रीय अध्यक्ष और संभाग अध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन कर ही रहे थे . उन्होंने कहा की और समाज के लिए काम करने हेतु मुझे पद की आवश्यकता नहीं और अब युवा से संबंधित किसी भी पद में मुझे कार्य करने में कोई विशेष रुचि नहीं है।
इस दौरान बधाई देने वालों में भूपेश पाणिग्रही (बब्बन), हेमंत पानीग्राही, प्रशांत पानी ग्राही, कृष्णा पानीग्राही, प्रकाश जोशी, लोकेश पांडे, चोखादर, प्रमोद पांडे, आकाश, नेत्रकांत आचार्य , आयुष पानी ग्राही और समाज के युवा और प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
👉 युवाओं में ख़ुशी की लहर
जगदलपुर
सोमवार को 360 आरण्यक भ्राम्हण समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष ईश्वर नाथ खम्बारी सहित 11 जोन के अध्यक्ष और समाज के पाढ़ी और पानीग्राही एवं दो पूर्व अध्यक्ष के सम्मुख प्रस्ताव पारित किया गया। सर्व सम्मति से वेद प्रकाश पांडे को समाज के प्रबंध कार्यकारिणी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही युवा समिति के लिए वैभव पांडे को मनोनीत किया गया।
वेदप्रकाश पांडे भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भी है और समाज के करीतगाव क्षेत्र निवासी है। गुनपुर क्षेत्र के जीवेंद्र पांडे को समाज ने उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। जीवेंद्र पांडे पेशे से शिक्षक है। इस दौरान युवा अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया। इसके लिए भी युवाओं की होड़ लगी थी, लेकिन समाज को अपना पूरी युवा अवस्था सौंपने वाले जगदलपुर निवासी विवेक पांडे के पुत्र वैभव पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जैसे ही वैभव पांडे के अध्यक्ष बनने की सूचना मिली समाज के युवाओं का ताता लग गया और भारी आतिश बाजी में उनका स्वागत हुआ।उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गयी।
वैभव अपने छात्र राजनीति से ही नेता के रूप में स्थापित हो रहे है। उन्हें शहर के बीजेपी के कद्दावर नेता संजय पांडे का बेहद ही करीबी माने जाते है। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा रही कि वर्तमान युवा अध्यक्ष बेनुधर पानीग्राही उनका नाम इस बार प्रबंध कार्यकारिणी में जरूर आयेगा। जो निस्वार्थ रूप से समाज में लगभग 7 से 8 वर्षों से मंदिर के हर क्रिया कलाप में जुड़े है। पूर्व अध्यक्ष हेमंत पांडे, और ईश्वर के कार्यकाल में हर कार्य में अग्रणी भूमिका में बेनुधर की कोई सानी नहीं थी। हर युवा , बुजुर्ग और मातृशक्ति में काफी चर्चित नाम है।
मंदिर में जगन्नाथ रथ यात्रा हो, तुलसी विवाह हो, अगहन गुरुवार, होलिका दहन, या अन्य कोई कार्य ये और इनकी टीम सबसे आगे रहती थी और वर्तमान में अगर किसी कारण से अगर चुनाव होता और यह प्रतिभागी होते तो बहुतों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते। क्योंकि इनकी हर क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। इसका युवाओं ने दबे पांव विरोध भी किया तो इनको युवा समिति का संयोजक बनाने की बात की गई। जिसका पूरे युवाओं ने विरोध किया।
इसी विषय पर बेनुधर पानीग्राही से भी चर्चा की गई। जिसमें सबसे पहले उन्होंने प्रबंध कार्यकारिणी और युवा अध्यक्ष में मनोनीत सभी को बधाई दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनको नए दायित्व पर चर्चा करने पर अभी लगभग साथ से आठ वर्षों से क्षेत्रीय अध्यक्ष और संभाग अध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन कर ही रहे थे . उन्होंने कहा की और समाज के लिए काम करने हेतु मुझे पद की आवश्यकता नहीं और अब युवा से संबंधित किसी भी पद में मुझे कार्य करने में कोई विशेष रुचि नहीं है।
इस दौरान बधाई देने वालों में भूपेश पाणिग्रही (बब्बन), हेमंत पानीग्राही, प्रशांत पानी ग्राही, कृष्णा पानीग्राही, प्रकाश जोशी, लोकेश पांडे, चोखादर, प्रमोद पांडे, आकाश, नेत्रकांत आचार्य , आयुष पानी ग्राही और समाज के युवा और प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।