💙शब्दों का शहर💙


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


"यह भी एक बहती जलमाला है"
"जिसमें सार्थक शब्दों का बहाव है"

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri


Hello guys it's short film
Please watch
Happy independence day
🤍🇮🇳




एक व्यक्ति बनकर जीना महत्वपूर्ण नहीं हैं, अपितु एक व्यक्तित्व बनकर जीना अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि व्यक्ति तो समाप्त हो जाता है लेकिन...
व्यक्तित्त्व सदैव जीवित रहता है।


राह काटों की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है
जिसने रातों से जगकर जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

Monika purohit


स्नेह तो बस मां और बाबा की छाया में और उनके साथ रहने से ही मिलता है । बाकी जिंदा तो लोग फुटपाट पर रहकर भी रहते है।

मोनिका पुरोहित ✍🏻


मेरे सोने के बाद अक्सर वो मेरा माथा चूमने आते है...बस मेरे लिए वो रात दिन बीना हारे मेहनत करते है...कहते है लोग नही देखा उन्होंने भगवान को...मैने तो हर दिन मेरे पापा में चारो धाम से भी पवित्र छवि देखी है...।


प्यार करते हो तो इज़हार भी करो गुप्त रोग थोड़ी है जो छुपा रहे हो...🥀




जानी पहचानी सुनी सी एक बात बरसो से चली आ रही है।हमारी जरूरत खत्म होने पर हम पुराने पेपर जैसे हो जाते है। और फिर हमें भी रद्दी समझ कर जिंदगी से निकाल दिया जाता है

मोनिका मुथा


पापा बोलते हैं
सघर्ष जितना कठिन होगा सफलता
सफलता उतनी शानदार होगी
💙💚


अक्सर कमी बता कर इंसान इंसान से दूर हो जाता है अगले ही पल जब किसी अपने की कमी महसूस होती है तो उसको ही फिर याद करता है....

घर को मकान बनने की देर नहीं लगती... पर मकान को घर बनाने में उतना ही वक्त लगता है जितना एक चिड़िया को घोंसला बनाने में लगता है.. 😊

बस घर को घर ही रहने दे शोपीस की तरह तैयार हुई ही मॉडल की तरह उसे मकान ना बनाये..
मंजिल पर मंजिल होना जरुरी नहीं जरुरी है तो बस खाने की समय थाली की मंजिल होना.


कच्ची कली अनार की तोड़ मत लेना
दोस्त बनकर बीच रस्ते में छोड़ मत देना


फूलो को सब चाहते हैं
काँटो को सब ठुकराते है
लेकिन किसी ने सोचा है
फूल काँटो से पहले मुरझा जाते है






आत्महत्या करने से पहले........

आत्महत्या करने से पहले सब एक नोट लिखते हैं ।
लेकिन नोट मत लिखना पहले.......
एक लंबी सांस लेना और घर से बाहर निकलना
सीधे किसी अस्पताल में जाना...
जननी वार्ड कहां है जरा यह पता करना..?
दूर खड़े होकर एक मां को बच्चे को जन्म देते हुए देखना...
उसकी प्रसव पीड़ा को खुद पर लेकर सहन करके देखना....
कैसे वो असहनीय दर्द झेलकर तुम जैसे कल के नौजवान को जन्म देती हैं....

"शायद अगर दिल से देखा तो आंखें नम हुई होगी...
कुछ आंसू पलकों तक कुछ जमीन पर भी आए होंगे"

जाकर उस नन्हे फूल की मां से पूछना इतना दर्द सहन किया कितनी पीड़ा हुई....
जवाब आएगा😊😊
मुझे दर्द महसूस हुआ ही नहीं जब मैंने सबसे पहली

"उसके रोने की आवाज
उसके स्पर्श को महसूस किया
उस पर कुछ ऐसी मोहित हुई
जब उसे पहली बार दूध पिलाया
वो पीड़ा सारी भूल गई जब
उसको मेरे पास पाया".......

अभी रुकना नहीं यह देख यह सुनकर अस्पताल से बाहर आना
और उन गलियों की ओर मुड़ जाना जहां छोटे छोटे व्यापारी छोटे छोटे मजदूर दिन भर कमाई करते हैं फिर जरा उनसे वार्तालाप करके आना....

पहले शांत मन से उनको देखना....
देखना टपकता माथे से पसीना होगा
हाथ और पैरों से कहीं रक्त भी निकल रहा होगा
जो हाथ कल तक कोमल थे वह एक कठोर पत्थर से होंगे
एड़िया भी उनकी फटी दरारों वाली मिलेगी....

फिर उनसे पूछना बाबा इतनी दुर्लभ हालत हो रही है तो इतना काम क्यों यह मेहनत क्यों क्या आराम नहीं कर सकते....
फिर बाबा का थकी थकी आवाज में उत्तर आएगा

"बेटा मैं थका नहीं
खून बहे या पसीना पर थका नहीं
घर पर इंतजार करते होंगे मेरे बच्चे
जिनका पेट अभी भरा नहीं
मैं जाऊंगा तो खाना वो पकाएगी
हम बैठ कर आराम से उसको खाएंगे"

मैं अपने बच्चों के लिए हर दिन काम करने आता हूं
हां थोड़ा थक जाता हूं शाम को देख कर उनके चेहरे मैं सारी थकान एक पल में भूल जाता है....💖💖💖💖

यह सुनकर फिर कदम बढ़ाना फिर घर की ओर जाना जो मां बाबा तुम देख कर आए बाहर उनकी छवि अपनी मां बाबा में देखना.......🌟🌟🌟🌟

और फिर शांत होकर अपने कमरे में जाना जो नोट लिख रहे थे उसे लिखने की कोशिश करना नोट के शब्द शायद पूरी तरह से बदल जाएंगे....
और फिर लिखा जाएगा शायद कुछ ऐसा..

मैं चाहता था मरना
पर अब हर पल जीना चाहता हूं.....
माँ बाबा आपके साथ खुशी-खुशी रहना चाहता हूं

गलती हुई है मुझसे ऐसी
जो मैं एक अपराध करने की सोचा
अब मैं बदल गया हूं अब मैं जीना चाहता हूं

Note sayad puri trha se change

आत्महत्या कोई बहादुरी नहीं कायरता की निशानी है
नाजं करो खुद पर कि तुमने यह जिंदगानी पाई है
जियो और जीने दो कि सीख दो
आत्महत्या नहीं कुछ ऐसा करो
जब दिन हो तुम्हारा सच में आखिरी
तो पूरी दुनिया को तुम्हारे जाने का गम हो......

......""बस ऐसे ही एक ख्याल""".......
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟


🌺 सुप्रभात संदेश 🌺


नफरत को हजार मौके दो
कि वो प्रेम मे परिवर्तित हो जाये।।
लेकिन प्रेम को एक भी मौका मत दो
कि वो नफरत मे बदल जाये।

इंसानियत आदमी को
इंसान बना देती है ,
लगन हर मुश्किल को
आसान बना देती है।
लोग यूँ ही नहीं जाते
मंदिरों में पूजा करने
आस्था ही तो पत्थर को
भगवान बना देती है ।


सच्चे व्यक्ति का व्यक्तित्व नमक की तरह अनोखा होता है, जिसकी उपस्थिति याद नही रहती, मगर उसकी अनुपस्थिति प्रत्येक चीज को बेस्वाद बना देती है ॥


इंसान को नमक की तरह होना चाहिए , जो खाने मे होता है पर दिखाई नहीं देता । लेकिन अगर ना हो तो उसकी बहुत कमी महसूस होती है...


बडी अजीब बात है लोग रोज रंग बदल बदल कर जीते है, होली आती है तो कहते है की मुझे रंगों से एलर्जी है !!

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

339

obunachilar
Kanal statistikasi